2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 February – 28 February

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 February – 28 February

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 February – 28 February . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से भारत में "लीगल टेंडर" की प्रधान विशेषताएँ क्या है/हैं?
  1. यह कानून द्वारा मान्यता प्राप्त भुगतान का एक माध्यम है.
  2. इसका एक अपना अन्तर्निहित मूल्य होता है.
  3. सभी लीगल टेंडर भारतीय रिज़र्व बैंक निर्गत करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
भारत में सोने और चाँदी के सिक्के नहीं होते हैं. इसलिए यहाँ के सिक्कों का कोई अन्तर्निहित मूल्य नहीं होता है. RBI केवल करेंसी नोट निकालता है. सिक्के केंद्र सरकार निकालती है. इसलिए कथन 2 और 3 गलत हैं.
Question 2
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी "खड़ी फसल" (स्टैंडिंग क्रॉप) का अभिप्राय है -
A
किसी विशेष समय पर किसी भी पौष्टिकता के स्तर के जीवित पदार्थों का समूह
B
जड़ीबूटियों और झाड़ियों का एक समुदाय
C
कटाई के लिए तैयार एक उगी हुई फसल
D
किसी पारिस्थितिकी में पाए जाने वाले अजैव पोषक तत्त्वों का समूह
Question 2 Explanation: 
Each trophic level has a certain mass of living material at a particular time called the standing crop. The standing crop is measured as the mass of living organisms (biomass) or the number in a unit area. Hence option (a) is the correct answer. The standing state is the number of inorganic nutrients found in an ecosystem.
Question 3
पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन (EIA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. EIA के नियम की अधिसूचना पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत निर्गत हुई है.
  2. राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण सभी नई परियोजनाओं के लिए EIA आवेदन की समीक्षा के लिए नोडल प्राधिकरण है.
  3. पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन तैयार करते समय इसमें जनसाधारण को संलिप्त करना अनिवार्य है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
ईएसी या एसईएसी परियोजना के पर्यावरणीय पहलुओं पर विचार करता है और नियामक प्राधिकरण को इस बात की सिफारिश करता है कि पूर्व चुनाव आयोग को अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। इसलिए कथन 2 गलत है। EIA एक औपचारिक प्रक्रिया है जिसका प्रयोग किसी विकास परियोजना के पर्यावरणीय परिणामों की भविष्यवाणी करने में किया जाता है. इस आकलन का वैधानिक आधार पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम, 1986 है जिसमें EIA की कार्य-पद्धति और प्रक्रिया के विषय विभिन्न प्रावधान किये गये हैं. EIA भारत की पर्यावरणीय निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण घटक है जिसमें उन्हें प्रस्तावित परियोजनाओं के संभावित प्रभावों का विस्तृत अध्ययन माना जाता है. EIA किसी प्रस्तावित विकास योजना में संभावित पर्यावरणीय समस्या का पूर्व आकलन करता है और योजना के निर्माण व प्रारूप निर्माण के चरण में उससे निपटने के उपाय करता है. यह योजना निर्माताओं के लिये एक उपकरण के रूप में उपलब्ध है, ताकि विकासात्मक गतिविधियों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच समन्वय स्थापित हो सके. इन रिपोर्टों के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय या अन्य प्रासंगिक नियामक निकाय किसी परियोजना को मंज़ूरी दे सकते हैं अथवा नहीं. वैसे भारत में EIA इसका व्यावहारिक आरंभ 1978-79 में नदी-घाटी परियोजनाओं के प्रभाव आकलन से हुआ और कालांतर में इसके दायरे में उद्योग, ताप विद्युत परियोजनाएँ आदि को भी शामिल किया गया. भारत में EIA प्रक्रिया अनुवीक्षण, बेसलाइन डेटा संग्रहण, प्रभाव आकलन, शमन योजना EIA रिपोर्ट, लोक सुनवाई आदि चरणों में संपन्न होती है. एक बार आकलन पूरा हो जाने के पश्चात् EIA अपना रिपोर्ट सभी हितधारकों को भेज देता है. ये हितधारक हैं – निर्माणकर्ता, निवेशक, नियामक, योजना निर्माता, राजनीतिज्ञ, प्रभावित समुदाय आदि-आदि. इस रिपोर्ट में दिए गये निष्कर्ष के आधार पर सरकार यह तय करती है कि कोई योजना पर्यावरणीय अनुमति देने योग्य है अथवा नहीं. निर्माणकर्ता और निवेशक भी इस रिपोर्ट को देखकर परियोजना को इस प्रकार नया रूप दे सकते हैं जिससे होने वाली क्षति कम की जा सके और लाभ को अधिकतम बढ़ाया जा सके.
Question 4
निम्नलिखित में से कौन अभिप्रमाणन चिन्ह खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता का चिन्ह होते हैं?
  1. कृषि विपणन (एगमार्क)
  2. भारतीय मानक ब्यूरो का BIS का ISI चिन्ह
  3. फल उत्पाद आर्डर चिन्ह
नीचे कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए -
A
केवल 1 और 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
Agricultural Marketing (AGMARK) is a certification mark employed on agricultural products in India, assuring that they conform to a set of standards. ISI Mark is issued by Bureau of Indian Standards (BIS) for industrial products and certain food and related products like condensed milk, partly skimmed and skimmed condensed milk, packaged natural mineral water, milk-cereal based weaning foods, etc. It is effective since 1955.Fruit Product Order/FPO Mark is issued by Ministry of Food Processing for processed fruit products. It is effective since 1955.
Question 5
प्रकाश संश्लेषण के द्वारा सक्रिय विकीरण (Photosynthetically Active Radiation - PAR) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह 400 nm से 700 nm तक के रेंज के विद्युत चुम्बकीय विकीरण का अंग है.
  2. विश्व के समस्त प्राणियों को जीवित रखने के लिए पौधों को कम-से-कम 80-85% PAR सोखना जरुरी है.
  3. PAR मौसम के अनुसार बदलता है और यह बदलाव दिन के देशांतर और समय पर निर्भर करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
पौधे PAR का मात्र 2-10% ग्रहण करते हैं, ऊर्जा की इस छोटी मात्रा ही विश्व के सभी प्राणियों के जीवन के लिए पर्याप्त होती है. Photosynthetically active radiation (PAR) is the part of the electromagnetic radiation that can be used as the source of energy for photosynthesis by green plants. Technically, it is defined as radiation in the spectral range from 400 to 700 nm, which is the range of visible light. Hence statement 1 is correct. = PAR changes seasonally and varies depending on the latitude and time of day. Photosynthetically Active Radiation is needed for photosynthesis and plant growth. Plants capture only 2-10 per cent of the PAR and this small amount of energy sustains the entire living world. Hence only statement 2 is not correct.
Question 6
एल-निनो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. एल-निनो एक संकरी ठंडी जलधारा है.
  2. यह हर तीन से सात साल में एक बार प्रवाहित होती है और विश्व के उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बाढ़ और सूखे की वजह बनती है.
  3. भारतीय मानसून पर एल-नीनो का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6 Explanation: 
एल-निनो एक संकरी गर्म जलधारा है जो दिसम्बर महीने में पेरू के तट के निकट बहती है. स्पेनिश भाषा में इसे “बालक ईसा (Child Christ)” कहते हैं क्योंकि यह धारा क्रिसमस के आस-पास जन्म लेती है. यह पेरूबियन अथवा हम्बोल्ट ठंडी धारा की अस्थायी प्रतिस्थापक है जो सामान्यतः तट के साथ-साथ बहती है. यह हर तीन से सात साल में एक बार प्रवाहित होती है और विश्व के उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बाढ़ और सूखे की वजह बनती है. कभी-कभी यह बहुत गहन हो जाती है और पेरू के तट के जल के तापमान को 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा देती है. प्रशांत महासागर के उष्ण कटिबंधीय जल की यह उष्णता भूमंडलीय स्तर पर वायु दाब तथा हिन्द महासागर की मानसून सहित पवनों को प्रभावित करती है. एल निनो के अध्ययन से यह पता चलता है कि जब दक्षिणी प्रशांत महासागर में तापमान बढ़ता है तब भारत में कम वर्षा होती है. भारतीय मानसून पर एल-नीनो का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है और इसका प्रयोग मानसून की लम्बी अवधि के पूर्वानुमान के लिए किया जाता है. मौसम वैज्ञानिकों का विचार है कि भारत में 1987 का भीषण सूखा एल-निनो के कारण ही पड़ा था. 1990-1991 में एल-निनो का प्रचंड रूप देखने को मिला था. इसके कारण देश के अधिकांश भागों में मानसून के आगमन में 5 से 12 दिनों की देरी हो गई थी.
Question 7
राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) के संदर्भ में इनमें से कौन कथन सही है/हैं?
  1. इस पंजी में मात्र भारतीय नागरिकों के नाम होते हैं.
  2. NPR के डेटाबेस में जनसांख्यिक विवरणों के अतिरिक्त बायोमेट्रिक विवरण भी होते हैं.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
NPR ‘देश के सामान्य निवासियों’ की एक सूची है। गृह मंत्रालय के अनुसार, ‘देश का सामान्य निवासी’ वह है जो कम-से-कम पिछले छह महीनों से स्थानीय क्षेत्र में रहता है या अगले छह महीनों के लिये किसी विशेष स्थान पर रहने का इरादा रखता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. लीगल टेंडर क्या है?
  2. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी “खड़ी फसल” (स्टैंडिंग क्रॉप) का अभिप्राय
  3. पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन (EIA) 
  4. अभिप्रमाणन चिन्ह खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता का चिन्ह
  5. प्रकाश संश्लेषण के द्वारा सक्रिय विकीरण (Photosynthetically Active Radiation – PAR)
  6. एल-निनो
  7. राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR)
Read them too :
[related_posts_by_tax]