2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 March – 28 March

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 22 मार्च से 28 मार्च, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 March – 28 March

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22 March – 28 March . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
  1. यह भारत और ओमान के बीच एक द्विपक्षीय संयुक्त वायुसेना सैन्य-अभ्यास है।
  2. वर्तमान में यह सैन्य-अभ्यास वायुसेना बेस मसिराह में आयोजित हो रहा है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 2
निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य सशक्त कार्यवाही समूह में शामिल नहीं है?
A
बिहार
B
उत्तर प्रदेश
C
हरियाणा
D
राजस्थान
Question 2 Explanation: 
आठ राज्यों के समूह जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं, को सशक्त कार्यवाही समूह कहा जाता है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है। ये राज्य सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं, साथ ही जनसांख्यिकीय संक्रमण में पिछड़ गए हैं और देश में सबसे अधिक शिशु मृत्यु दर इन्हीं राज्यों में है।
Question 3
निम्नलिखित में से किन राज्यों में सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 लागू है?
  1. असम
  2. अरुणाचल प्रदेश
  3. जम्मू और कश्मीर
  4. नगालैंड
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2, 3 और 4
C
केवल 1, 2 और 4
D
1, 2, 3 और 4
Question 3 Explanation: 
Armed Forces (Special Powers) Act (AFSPA), 1958 is an act of the Parliament of India that grant special powers to the Indian Armed Forces the power to maintain public order in “disturbed areas”.According to The Disturbed Areas (Special Courts) Act, 1976 once declared ‘disturbed’, the area has to maintain status quo for a minimum of 3 months. One such Act passed on 11 September 1958 was applicable to the Naga Hills, then part of Assam. In the following decades it spread, one by one, to the other Seven Sister States in India's northeast(at present it is in force in Assam, Nagaland, Manipur excluding Imphal municipal council area, Changlang, Longding and Tirap districts of Arunachal Pradesh).[2] Another one passed in 1983 and applicable to Punjab and Chandigarh was withdrawn in 1997, roughly 14 years after it came to force. An Act (The Armed Forces (Jammu and Kashmir) Special Powers Act, 1990) passed in 1990 was applied to Jammu and Kashmir.
Question 4
हाल ही में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चौखंडी-स्तूप को राष्ट्रीय महत्त्व का स्थल घोषित किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A
यह कृष्णदेवराय के शासनकाल के दौरान निर्मित चट्टान को काट कर बनाई गई एक संरचना है।
B
मुग़ल बादशाह हुमायूँ की यात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए इसमें एक आठ कोने वाला टॉवर जोड़ा गया।
C
यह आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी के तट पर स्थित है।
D
यह कला की अमरावती शैली से संबंधित बौद्ध अवशेषों के विशालतम संग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।
Question 4 Explanation: 
चौखंडी स्तूप में गौतम बुद्ध से जुड़ी कई निशानियाँ हैं। ऐसा माना जाता है कि इस स्तूप का निर्माण मूलत: सीढ़ीदार मंदिर के रूप में किया गया था। बोध गया से सारनाथ जाने के क्रम में गौतम बुद्ध इसी जगह पर अपने पहले शिष्य से मिले थे। इसलिए इस जगह को श्रद्धांजलि देने के लिए मंदिर बनवाया गया था। बाद में इस स्तूप को वर्तमान आकार में संशोधित किया गया। मुग़ल बादशाह हुमायूँ की यात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए इसमें एक आठ कोने वाला टॉवर जोड़ा गया। इस स्थान पर गौतम बुद्ध ने अपने पाँच शिष्यों को सबसे प्रथम उपदेश सुनाया था, जिसके स्मारक स्वरूप इस स्तूप का निर्माण हुआ।
Question 5
“विंडरश जनरेशन” काफी चर्चा में रहता है। यह संदर्भित करता है –
A
वायु ऊर्जा का अपडेटेड जनरेशन जिससे भारत की वायु से ऊर्जा पैदा करने की क्षमता दुगुनी हो जायेगी।
B
अन्तरिक्ष अन्वेषण में लगे नए युग के उद्यमी
C
वह पीढ़ी जो 2000 के बाद जन्मी हो
D
पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों के नागरिकों को, जो काम करने के लिए यूनाइटेड किंगडम पहुँचे थे
Question 6
अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (International Renewable Energy Agency – IRENA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
  1. यह ऐसा पहला अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो मात्र नवीकरणीय उर्जा पर ध्यान केन्द्रित करता है.
  2. इसका मुख्यालय अबू धाबी के मसदर शहर में है.
  3. यह संयुक्त राष्ट्र का एक औपचारिक पर्यवेक्षक भी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 7
किस राज्य ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2019 के अवसर पर भारत का पहला उत्सर्जन व्यापार कार्यक्रम (emission trading scheme – ETS) आरम्भ किया जिसका उद्देश्य पार्टिकुलेट पदार्थों के उत्सर्जन से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम करना है?
A
गुजरात
B
महाराष्ट्र
C
आंध्र प्रदेश
D
कर्नाटक
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :

  1. एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5
  2. राज्य सशक्त कार्यवाही समूह
  3. सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 
  4. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चौखंडी-स्तूप को राष्ट्रीय महत्त्व का स्थल घोषित किया
  5. “विंडरश जनरेशन”
  6. अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (International Renewable Energy Agency – IRENA)
  7. विश्व पर्यावरण दिवस, 2019 – पहला उत्सर्जन व्यापार कार्यक्रम (emission trading scheme – ETS) आरम्भ
Read them too :
[related_posts_by_tax]