Sansar Daily Current Affairs, 01 January 2018
GS Paper 3:
Topic: SOFIA
- SOFIA का full form है – Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy
- यह दुनिया की सबसे बड़ी वेधशाला है जिसको बोइंग विमान में फिट करके वायुमंडल में भेजा जाता है.
- इसमें 2.5 मीटर का दूरबीन लगा है.
- यह वेधशाला ब्रह्मांड का इन्फ्रारेड वेवलेंथ का प्रयोग करके निरीक्षण करती है जिससे कि अधिक से अधिक दूर तक देखा जा सकता है.
- SOFIA वेधशाला NASA के आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर, कैलिफोर्निया में स्थित है.
- 2018 में इस वेधशाला के माध्यम से शनि ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह TITAN का निरीक्षण करने की योजना है.
GS Paper 3:
Topic: दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय गोकुल योजना
- भारत सरकार दूध उत्पादन को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय गोकुल योजना (National Dairy Plan 1) के माध्यम से राज्यों को सहायता कर रही है.
- राष्ट्रीय गोकुल योजना को देशी गायों और भैसों की नस्लों के विकास और उनके संरक्षण के उद्देश्य से शुरू किया गया है जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है.
- नेशनल डेयरी प्लान- I के तहत गायों और भैंसों की छह-छह स्वदेशी नस्लों के विकास और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ये नस्लें हैं –> गायों की 6 देशी नस्लें : गिर, साहिल, राठी, कंकरेज, थारपारकर और हरियाणा और भैसों की 6 नस्लें : मुर्रा, मेहसानी, जाफराबादी, नीली रवि, पंढरपुरी और बन्नी.
GS Paper 3:
Topic: अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज
- वैज्ञानिकों ने अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है.
- ये प्रजातियाँ मणिपुर और नागालैंड में पाई गई हैं.
- मणिपुर में पायी जाने वाली प्रजाति का नाम Caulokaempferia है जो शिरुई पहाड़ियों की चट्टानी दराओं, पत्थर के टुकड़ों और humus मिट्टी में उगती है.
- नागालैंड में पायी जाने वाली अदरक की प्रजाति का नाम Hedychium chingmeianum है जो ऊँचे-ऊँचे पेड़ों के ऊपर उगती है.
Read also>>
Sansar Daily Current Affairs, 31 Dec