Sansar डेली करंट अफेयर्स, 02 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 02 January 2018


GS Paper 3:

Topic: NARI ऑनलाइन पोर्टल

  1. नारी (NARI) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है.
  2. यह पोर्टल महिला नागरिकों को सरकारी योजनाओं और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के विषय में जानकारी देगा.
  3. यह मंत्रालयों, विभागों और स्वायत्त निकायों की योजनाओं की लिंक प्रदान करेगा और साथ-साथ ऑनलाइन आवेदनों और शिकायत निवारण की सुविधा भी प्रदान करेगा.

GS Paper 3:

Topic: e-संवाद ऑनलाइन पोर्टल

  1. e-Samvad भी एक ऑनलाइन पोर्टल है जो एनजीओ और सिविल सोसायटी के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
  2. इस पोर्टल के द्वारा NGO और सिविल सोसायटी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ आसानी से सम्पर्क कर सकते हैं.
  3. e-Samvad के जरिये NGO और सिविल सोसायटी अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव और शिकायतें डाल सकते हैं.

GS Paper 3:

Topic: मार्गदर्शन

  1. मार्गदर्शन योजना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के दायरे में आता है.
  2. AICTE मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के अधीन एक राष्ट्रीय स्तर का सर्वोच्च सलाहकार निकाय है.
  3. इस योजना का उद्देश्य एक अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थान के माध्यम से अन्य संस्थानों को दिशा निर्देश दिलवाना है.
  4. यह प्रतिस्थित संस्थान गुरु के रूप में कार्य करेगा.
  5. यह संस्थान 10 तकनीकी संस्थानों के लिए एक ऐसे केंद्र (विभिन्न सुविधाओं से युक्त केंद्र) का काम करेगा जहाँ से इन्हें ज्ञान वितरित किया जायेगा.
  6. इस संस्थान से अन्य संस्थान सूचना, तकनीकी शिक्षा, शोध और संसाधन प्राप्त कर सकेंगे जिससे कि best practices को प्रोत्साहन मिल सके.
  7. यह गुरु संस्थान उन संस्थाओं को शिक्षक वर्ग भी प्रदान करेगा जिससे कि वे अपने आप से भी improve करे सकें.
  8. यहाँ हमने जो 10 संस्थानों की बात की उनमें सरकारी, सरकार-संपोषित, स्व-पोषित और AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भी हो सकते हैं.
  9. मार्गदर्शन योजना 3 वर्ष तक चलेगी.
  10. इस परियोजना के तहत AICTE जो कोष उपलब्ध कराएगी उसका उपयोग सम्बंधित संस्थान उपकरणों (computer, projectors etc.) के क्रय में नहीं करेंगे अपितु faculty members अर्थात् शिक्षकों के तकनीकी ज्ञान के संवर्धन पर खर्च करेंगे.

Read also>>

Sansar Daily Current Affairs, 01 Jan

Read them too :
[related_posts_by_tax]