Sansar डेली करंट अफेयर्स, 03 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 03 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)

  1. IWAI ने गंगा पर जल मार्ग के विकास (NW 1) के लिए विश्व बैंक के साथ एक परियोजना पर समझौता किया.
  2. IWAI की स्थापना देश में जलमार्गों के विकास और नियमन के लिए की गई थी.
  3. IWAI के कार्य निम्नलिखित हैं –
  • सर्वेक्षण
  • नौवहन, आधारभूत संरचना और नियमन
  • मार्गदर्शन

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रबी फसलों की बुवाई 

  1. रबी बुवाई का क्षेत्र 324 लाख हेक्टर तक पहुँच गया है.
  2. “रबी” का अर्थ “जाड़ा” होता है.
  3. रबी फसलों की बुवाई जाड़ों में अक्टूबर से दिसम्बर तक की जाती है और इसकी कटाई गर्मियों में अप्रैल से जून तक होती है.
  4. कुछ महत्त्वपूर्ण रबी फसलें हैं – गेहूँ, जौ, मटर, चने और सरसों.
  5. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश रबी फसलों के महत्त्वपूर्ण उत्पादक राज्य हैं.
  6. जाड़ों में पश्चिमी समशीतोष्ण चक्रवातों के कारण इन क्षेत्रों में बरसात होती है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पुष्टिकारक और सुरक्षित भोजन हेतु FSSAI के द्वारा उठाये गए कदम 

  1. FSSAI ने देश में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पादों के लिए विज्ञान आधारित मानकों को विकसित किया है.
  2. FSSAI ने अधिक पोषक खाद्य पदार्थों के लिए +F लोगो की शुरुआत की है.
  3. पोषण को लेकर उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पैकेट में प्रस्तुत भोज्य पदार्थों पर अनिवार्य रूप से कुछ आवश्यक सूचनाएँ अंकित करना आवश्यक कर दिया गया है.
  4. सुरक्षित और पोषक भोजन ग्रहण करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए FSSAI ने ” सुरक्षित और पोषक/Safe and Nutritious Food (SNF)” पहल शुरू की है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रामसर आद्रभूमि सम्मलेन समझौता

  1. रामसर आद्रभूमि समझौते (Ramsar Convention on Wetlands) को 1971 में इरान के शहर रामसर में अंगीकार किया गया.
  2. यह एक अंतर-सरकारी संधि है जो आद्रभूमि के संरक्षण और समुचित उपयोग के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान करती है.
  3. भारत ने 1982 में इस संधि पर हस्ताक्षर किए.
  4. भारत में आद्रभूमि के संरक्षण के मामलों के लिए केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु-परवर्तन मंत्रालय नोडल मंत्रालय घोषित है.
  5. भारत में सम्पूर्ण भूमि के 4.7% पर आद्रभूमि फैली हुई है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]