Sansar Daily Current Affairs, 04 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: शीन खलाई (ब्लू स्किन)
- “Sheen Khalai” भारत का एक अफगानी समुदाय है जो 1947 में विभाजन के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थित आदिवासी क्षेत्रों से पलायन करके भारत में बस गया था.
- यह एक हिन्दू समुदाय है.
- ये पश्तून हिन्दू हैं जिन्हें शरणार्थी के रूप में भारत आना पड़ा.
- भारत में ये लोग राजस्थान के उन्नैर के गाँवों में बसाए गए.
GS Paper 3: Source: Economic Times
Topic: CriSidEx
- यह देश पहला भावना सूचकांक (sentiment index) है क्रिसील और सिडबी के द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है.
- यह सूचकांक सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए है.
- यह सूचकांक बताएगा कि सुक्ष और लघु उद्यमों के सन्दर्भ में हवा का रुख किस ओर है और उत्पादन चक्र में क्या-क्या परिवर्तन आ रहे हैं.
- इस सूचकांक के लिए आँकड़ें सीधे हजारों सूक्ष्म और लघु उद्योगों से प्रश्नावली के आधार पर इकठ्ठा किए जायेंगे जिसके फलस्वरूप यह एक सटीक संकेतक होगा.
- इस प्रकार इसके अध्ययन से बाजार की कुशलता बढ़ाई जा सकेगी.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: कुसुम योजना
- 2018-19 बजट में वित्त मंत्री ने कुसुम योजना प्रस्तुत की है.
- KUSUM योजना का full-form है – किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना.
- किसानों की सहायता के लिए इस योजना के अंतर्गत 28,250 KW सौर उर्जा का उत्पादन विकेंद्रीकृत रूप से किया जायेगा.
- इस योजना के अनुसार बंजर भूमियों पर स्थापित सौर उर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली में से surplus अंश को किसान ग्रिडों को आपूर्ति कर सकेंगे जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
- इस योजना के लिए 1.4 करोड़ रु. निर्धारित किये गए हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs