Sansar डेली करंट अफेयर्स, 04 September 2018

Sansar LochanSansar DCA

[stextbox id=’info’]

आप लोगों का प्यार कुछ इतना बढ़ चुका है कि हमारा यह वेबसाइट दो दिनों से हैवी ट्रैफिक के चलते कई तकनीकी खामियों से गुजर रहा था. 72 हजार से अधिक लोग दैनिक रूप से हमारे वेबसाइट पर आ रहे हैं इसके चलते वेबसाइट डाउन हो रहा था. कल हमने इसपर कुछ और भी आर्थिक खर्च किये, अब जाकर वेबसाइट में स्थिरता आई है. पर खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपको अपने मोबाइल पर जो notification मिलता था, वह अब देर से मिलेगा. यदि आपको हमारा हर notification त्वरित रूप से चाहिए तो उसके लिए दो रास्ते हैं –

1. जिनको हमारे updates उनके email id पर मिलते हैं, उनको वह updates मिलते रहेंगे. पर जिन्होंने हमारे update ईमेल पर नहीं मिलते, उन्हें नीचे दिए गए बॉक्स पर अपना ईमेल ID डाल कर subscribe करना होगा और फिर अपने मेल पर जाकर subscription को confirm भी करना होगा.

[jetpack_subscription_form title=”Subscribe”]

2. दूसरा रास्ता है कि आप हमारा app डाउनलोड कर लें और वहाँ जाकर अपने मनचाहे section को क्लिक करके updates देखते रहें. यह रहा app link > Download

[/stextbox]

 

Sansar Daily Current Affairs, 04 September 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Draft rules for E Pharmacies

E-Pharmacy

संदर्भ

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में ई-फार्मेसियों द्वारा दवाओं की बिक्री के विषय में एक अधिसूचना का प्रारूप निर्गत किया है. प्रस्तावित अधिसूचना के द्वारा दवा एवं प्रसाधन नियम (Drugs and Cosmetics Rules) का संशोधन किया जाएगा जिससे फार्मेसियों का पंजीकरण एवं उनके कार्यों का अनुश्रवण हो सकेगा.

प्रस्तावित संशोधन का महत्त्व

  • नए नियम के द्वारा अंतिम सूचना के निर्गत होने की तिथि से 3000 करोड़ रु. वाले ऑनलाइन फार्मा व्यवसाय को नियंत्रित किया जायेगा.
  • नियम के माध्यम से यह सुनश्चित किया जाएगा कि भारत भर में लोगों को दवाएँ उपलब्ध हो सकें.
  • नियम बन जाने के बाद लोग ऑनलाइन फार्मेसी के माध्यम से असली असली दवाएँ पाने में समर्थ होंगे.

प्रारूप के मुख्य तथ्य

  • सभी ई-फार्मेसियों को केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation) में पंजीकृत होना होगा.
  • ये दवाएँ ऑनलाइन नहीं बिक सकेंगी – साइकोट्रॉपिक पदार्थ, कफ सिरप और नींद की गोलियों जैसी दवाएँ जो आदत बन जाती हैं तथा अनुसूची X की दवाएँ.
  • पंजीकरण के साथ-साथ ई-फार्मेसियों को दवाओं को ऑनलाइन बेचने के लिए राज्य सरकार से लाइसेंस लेना होगा.
  • रोगी के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और इसे केवल सरकार को ही दी जाएगी.

GS Paper 2 Source: PIB

pib_logo

Topic : WHO Regional Committee for South-East Asia

संदर्भ

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से सम्बंधित दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति की 71वीं बैठक सम्पन्न हुई.

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति क्या है?

  • दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति की स्थापना 1948 में हुई थी.
  • यह क्षेत्रीय समिति विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधीनस्थ है.
  • इसमें दक्षिण-पूर्व एशिया के 11 देश सदस्य हैं.
  • इस समिति की बैठक प्रत्येक वर्ष सितम्बर को होती है जिसमें ये कार्य किये जाते हैं –
  1. क्षेत्र में स्वास्थ्य के विकास में हुई प्रगति की समीक्षा
  2. स्वास्थ्य से सम्बंधित विषयों पर संकल्प तैयार करना
  3. विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा पारित संकल्पों के दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों पर विचार करना.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के सदस्य देश 

  1. बांग्लादेश
  2. भूटान
  3. द. कोरिया
  4. भारत
  5. इंडोनेशिया
  6. मालदीव
  7. म्यांमार
  8. नेपाल
  9. श्रीलंका
  10. थाईलैंड
  11. पूर्वी तिमोर

ज्ञातव्य है कि दक्षिण-पूर्वी एशिया के अतिरिक्त अन्य पाँच ऐसे क्षेत्र हैं जिनके लिए WHO के क्षेत्रीय संगठन कार्यरत हैं, ये हैं – 

  • पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र
  • पश्चिमी प्रशांत सागर क्षेत्र
  • यूरोप
  • अफ्रीका का क्षेत्र (सहारा मरुस्थल के दक्षिण)
  • उत्तर और दक्षिणी अमेरिका का क्षेत्र

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Spain offers referendum on greater Catalan autonomy

catalonia map

संदर्भ

स्पेन के प्रधानमन्त्री ने बार्सिलोना और मैड्रिड के बीच में बढ़ते तनाव को कम करने का प्रयास करते हुए इस विषय में जनमत संग्रह का प्रस्ताव दिया है कि कैटिलोनिया को और अधिक स्वायत्तता दी जाए अथवा नहीं.

ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष इस विषय में एक राजनैतिक संकट उत्पन्न हो गया था जब कैटिलोनिया की सरकार ने स्वतंत्रता की एकपक्षीय घोषणा करने का प्रयास किया था.

कैटिलोनिया क्या है?

  • कैटिलोनिया आइबेरिया प्रायद्वीप के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित स्पेन का एक स्वायत्त क्षेत्र है, जिसे एक भिन्न राष्ट्रीयता का दर्जा मिला हुआ है.
  • इसके अंतर्गत चार प्रांत हैं – बार्सिलोना, गिरोना, लीडा और तारगोना.
  • इसकी राजधानी और सबसे बड़ा नगर बार्सिलोना है जो स्पेन का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर है.
  • यह स्पेन के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक है.
  • स्पेन की कुल GDP का 20.27% कैटिलोनिया से ही आता है.
  • यदि कैटिलोनिया एक अलग देश बन जाए तो इसकी अर्थव्यवस्था इजरायल के बराबर और सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका से बड़ी होगी.
  • इसकी प्रति व्यक्ति GDP 35,000 डॉलर होगी जिसका अभिप्राय यह है कि कैटिलोनिया का औसत नागरिक द. कोरिया अथवा इटली की नागरिकों से अधिक धनवान होगा.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Ombudsman scheme

संदर्भ

ग्राहकों की शिकायतों के निवारण हेतु निर्मित प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ओम्बड्समैन योजना को पहले से अधिक कठोर बना दिया गया है. इसके लिए नए मार्गनिर्देश निर्गत किये गये हैं.

नया मार्गनिर्देश

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 या उससे अधिक शाखाओं वाले सभी व्यावसायिक बैंकों से कहा है कि वे एक स्वतंत्र आतंरिक ओम्बड्समैन नियुक्त करें जो ग्राहकों की उन शिकायतों को फिर से देखे जिन्हें बैंक ने याँ तो पूरी तरह से अथवा आंशिक रूप से अस्वीकृत कर दिया है.

आतंरिक ओम्बड्समैन योजना

  • आतंरिक ओम्बड्समैन योजना 2018 के अनुसार सभी बैंकों को एक आतंरिक ओम्बड्समैन नियुक्त करना है जिसका कार्यकाल 3 से 5 वर्ष का होगा.
  • यदि बैंक किसी कारण से आतंरिक ओम्बड्समैन को हटाना चाहे तो उसे इसके लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से पूर्वानुमति लेनी होगी.
  • आतंरिक ओम्बड्समैन को दी जाने वाली वेतन राशि का निर्धारण बोर्ड की ग्राहक उपसमिति द्वारा किया जाएगा न कि किसी एक व्यक्ति द्वारा.

बैंक ओम्बड्समैन क्या है?

  • बैंक ओम्बड्समैन एक अर्ध-न्यायिक प्राधिकरण (a quasi judicial authority) है जिसका सृजन बैंकों के विरुद्ध ग्राहकों द्वारा की गई शिकायतों का निवारण करना था.
  • ओम्बड्समैन एक वरिष्ठ अधिकारी होता है जिसकी नियुक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा ग्राहकों की ओर से की गई बैंक सेवाओं से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान के लिए की जाती है.
  • ओम्बड्समैन के कार्य क्षेत्र में सभी प्रकार के बैंक आते हैं, यथा – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक तथा सहकारी बैंक.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : EMIRATES MARS MISSION – HOPE PROBE

संदर्भ

संयुक्त अरब अमीरात ने HOPE नामक अपने आगामी मंगल अभियान की तैयारियाँ आरम्भ कर दी हैं. स्मरणीय है कि कि जुलाई, 2014 में संयुक्त अरब अमीरात के अध्यक्ष ने मंगल अभियान को प्रारम्भ करने की घोषणा की थी और बाद में संयुक्त अरब अमीरात अन्तरिक्ष एजेंसी की स्थापना का आदेश निकाला था.

होप अभियान (HOPE Probe) क्या है?

  • होप अभियान के लिए अन्तरिक्षयान संयुक्त अरब अमीरात के इंजिनियरों और विशेषज्ञों का एक दल निर्मित करेगा और उसे मंगल ग्रह पर वैज्ञानिक खोज के लिए प्रक्षेपित किया जायेगा.
  • इस अभियान के माध्यम से अरब क्षेत्र पहली बार कोई अन्तरिक्षीय खोज करने जा रहा है.
  • मंगल ग्रह के लिए अन्तरिक्षयान 2020 में छोड़ा जाएगा.
  • कई महीनों की यात्रा के बाद यह अन्तरिक्ष यान 2021 में मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश जाएगा.
  • विदित हो कि 2021 में संयुक्त अरब अमीरात के निर्माण की 50वीं वर्षगाँठ भी है.

HOPE अभियान से मंगल ग्रह में उड़ने वाली धूल की आँधियों तथा तापमान में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी और साथ ही यह पता चल सकेगा कि वहाँ का वायुमंडल, ज्वालामुखी पर्वत चोटियों, बर्फ से आच्छादित भूमि, विशाल मरूस्थलों और गहनतम घाटियों पर क्या प्रभाव डालता है.


Prelims Vishesh

Drug-resistant superbug spreading :-

  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने दस देशों से (यूरोप सहित) ऐसे तीन प्रकार के दवारोधी कीटाणु (multidrug-resistant bug) की खोज की है जिन्हें बाजार में उपलब्ध किसी भी दवा से नियंत्रित नहीं किया जा सकता.
  • इन कीटाणुओं का वैज्ञानिक नाम Staphylococcus epidermidis है. इन्हें Super Bug भी कहा जाता है.

Maralal Camel Derby :-

केन्या के Maralal शहर के पास प्रत्येक वर्ष ऊँटों की दौड़ आयोजित की जाती है. इसे Maralal Camel Derby कहा जाता है.

France bans smartphone use in schools :-

फ्रांस ने 15 वर्ष से कम आयु वाले छात्रों को स्कूल में मोबाइल फ़ोन लाने अथवा उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है.

Mauritius remains top source of FDI :-

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्गत नवीनतम आँकड़ों के अनुसार 2017-18 में जिन स्रोतों से भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया उनमें मॉरिशस का स्थान पहला और सिंगापुर का दूसरा रहा.

Exercise Rapid Trident :-

हर वर्ष की तरह 2018 में भी यूक्रेन में 14 देशों के 2,270 सैनिकों का एक सैन्य-अभ्यास आयोजित हो रहा है जो रैपिड ट्राईडेंट अभ्यास कहलाता है.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs – Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]