Sansar डेली करंट अफेयर्स, 06 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 06 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: यूरोपीय आयोग

  1. यूरोपीय आयोग ने वर्ष 2025 तक छह देशों को सदस्यता देने की संभावना प्रकट की है.
  2. ये देश हैं – अल्बानिया, बोस्निया, कोसोवो, मोंटेनेग्रो, सर्बिया और मैसेडोनिया.
  3. यूरोपीय आयोग (EC) यूरोपीय संघ की एक संस्था है.
  4. यूरोपियन संघ (यूरोपियन यूनियन) यूरोप में स्थित 28 देशों का एक राजनैतिक एवं आर्थिक मंच है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: प्राची घाटी

  1. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ओडिशा के कटक जिले के जलालपुर गांव में मिट्टी के बने कुछ बर्तन और पत्थरों और हड्डियों से बने उपकरणों की खोज की है
  2. ये मिट्टी के बर्तन और उपकरण पूर्व-ईसाई युग के बने हैं.
  3. प्राचीन कलाकृतियों की इस खोज से संकेत मिलता है कि उस अवधि में ग्रामीण जीवन विद्यमान था.
  4. माना जा रहा है कि प्राची घाटी सभ्यता हड़प्पा और मोहनजोदड़ो सभ्यता की तुलना में अधिक प्राचीन है.
  5. प्राची घाटी सभ्यता ने विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के एकीकरण, आत्मसात और प्रसार में बहुत अधिक योगदान दिया है.
  6. प्राची नदी महानदी की एक सहायक नदी है और यह भुवनेश्वर से लगभग 10 किमी दूर है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व सरकार शिखर सम्मेलन

  1. प्रधानमंत्री मोदी अपने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
  2. विश्व सरकार शिखर सम्मेलन दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला एक वार्षिक आयोजन है.
  3. इस सम्मलेन में विभिन्न देश अपनी सरकारी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ  प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन के मुद्दों पर भी बात करते हैं.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: लघु उद्योग भारती

  1. हाल ही में एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भारत सरकार ने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को बुलाया था.
  2. लघु उद्योग भारती भारत में माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्रीज का एक पंजीकृत अखिल भारतीय संगठन है.
  3. इसकी स्थापना 1994 को हुई थी.
  4. आज देश भर में 400 से अधिक जिलों में इसकी 250 शाखाएँ हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]