Sansar डेली करंट अफेयर्स, 06 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 06 January 2018


GS Paper 3:

Topic: अटल पेंशन योजना

  1. हाल ही में अटल पेंशन योजना (APY) के तहत पंजीकृत लोगों की संख्या 80 लाख पहुंच गई है.
  2. यह योजना 18-40 साल के आयु समूह में भारत के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
  3. इस योजना के तहत, एक ग्राहक को 60 वर्ष के हो जाने पर प्रति माह 1000 रुपये से 5000 रुपये की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन प्राप्त होगी. पेंशन की राशि उसके द्वारा दिए गए योगदान की मात्रा पर निर्भर होगी.
  4. यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो उसके पत्नी उतनी ही राशि मिला करेगी जो उसके पति को मिला करती थी. यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन एकमुश्त रूप में nominee को दिया जायेगा.

GS Paper 3:

Topic: Sin Cess (पाप उपकर)

  1. Sin Cess उन उत्पादों पर लगाया जाता है जिनका सेवन पाप कहलाता है, जैसे – शराब, तम्बाकू और जुआ.
  2. इस प्रकार के  कर सरकार इसलिए लेती है कि लोग शराब के सेवन जैसे पापों से बाख कर रहें.
  3. साधारण जनता को sin cess पर कोई आपत्ति नहीं होती क्योंकि यह indirex tax होता है और साथ ही यह उन्हीं उत्पादों पर लागू होता जिनको कोई-कोई लोग ही प्रयोग में लाते हैं.
  4. Sin tax की rate 28% है जो GST प्रणाली की सबसे ऊँची दर है.

GS Paper 3:

Topic: Tabby’s Star

  1. Tabby का तारा “ब्रह्मांड का सबसे रहस्यमय स्टार” है क्योंकि यह अनियमित रूप से कभी चमकता है तो कभी नहीं चमकता है. इसका कोई भी पैटर्न नहीं है.
  2. इस तारे को KIC 8462852 नाम से भी जाना जाता है.
  3. यह पृथ्वी से एक हजार प्रकाश वर्ष दूर है और सूर्य से 1000 degree गर्म है.
  4. हाल ही में इस तारे की चमक में 20% की कमी आई है.
  5. एक हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि इस तारे की चमक में यह कमी धूल कणों के कारण होती है.

GS Paper 3:

Topic: RTE amendment bill 2017

  1. बच्चों को नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2017 को अभी पारित किया जाना है.
  2. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार बच्चों को तब तक एक ही क्लास में रोका नहीं जा सकता है जब तक कि वे अपनी प्राथमिक शिक्षा (क्लास 8 तक पढ़ाई) पूरी नहीं कर लेते.
  3. पर Right of Children to Free and Compulsory Education (Second Amendment) Bill, 2017 के तहत यह प्रावधान कर दिया गया है कि अब कक्षा 5 और कक्षा 8 में एक नियमित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  4. यदि कोई बच्चा इन परीक्षाओं में विफल हो जाता है तो उसे अतिरिक्त पढ़ाई दी जाएगी और उसे फिर से परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी.
  5. यदि वह फिर से परीक्षा में विफल रहता है तो संबंधित केंद्रीय या राज्य सरकार स्कूल को उस बच्चे को क्लास में रोकने की अनुमति दे सकती है.

ये भी पढ़ें >>

Sansar Daily Current Affairs, 5 January, 2018

Read them too :
[related_posts_by_tax]