Sansar डेली करंट अफेयर्स, 06 July 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 06 July 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : World Intellectual Property Organization (WIPO) treaties

  1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विश्व बौद्धिक संपदा संगठन स्वत्वाधिकार संधि, 1996 (WIPO Copyright Treaty, 1996) एवं बौद्धिक संपदा संगठन प्रदर्शन एवं फोनोग्राम संधि, 1996 (WIPO Performance and Phonograms Treaty, 1996) को भारत की ओर से मंजूरी दे दी है.
  2. इस समझौते से भारत को निम्नलिखित लाभ होंगे –
  • जिनके पास किसी वस्तु का स्वत्वाधिकार (copyright) है वे अपने परिश्रम का फल पा सकेंगे तथा उन्हें अपने निवेश एवं रचनात्मक कार्य का प्रतिलाभ प्राप्त होगा.
  • भारतीय स्वत्वाधिकारी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन करने में समर्थ हो सकेंगे एवं इनके अधिकारों की दूसरे देशों में भी रक्षा हो सकेगी.
  • भारत पहले से ही विदेश स्वत्वाधिकारियों की बौद्धिक संपदा अधिकारों का सम्मान करता रहा है.
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय स्वत्वाधिकार की मान्यता होने से यहाँ की बौद्धिक संपदा के स्वामियों में आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और वे नए-नए रचनात्मक कार्य की ओर प्रवृत्त होंगे.

WIPO Copyright Treaty:

  • WIPO समझौता 6 मार्च, 2002 को लागू हुआ था और अब तक इससे 96 देश जुड़ चुके हैं.
  • यह समझौता बर्न संधि (Berne Convention) के प्रावधानों के अनुरूप तैयार किया गया था.
  • इस संधि में यह प्रावधान है कि सभी बौद्धिक संपदाओं को digital रूप में बदला जाए जिससे कि उनका सभी लोग विभिन्न विधियों से लाभ उठा सकें.

WIPO

  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) संयुक्त राष्ट्र की 17 विशेष एजेंसियों में से एक है.
  • इसकी स्थापना 1967 में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी ताकि दुनिया भर में बौद्धिक संपदा की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके.
  • इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है.
  • वर्तमान में 188 देश इस संगठन के सदस्य हैं.
  • इससे कुछ ऐसे देश जुड़े हैं जो संगठन के सदस्य नहीं हैं – मार्शल द्वीप समूह, माइक्रोनेशिया के संघिकृत राज्य, नौरू, पलाऊ, सोलोमन द्वीप समूह, दक्षिण सूडान और तिमोर-लेस्ते.
  • फिलिस्तीन इसका पर्यवेक्षक सदस्य है.
  • भारत इस संगठन का एक सदस्य है और इस संगठन द्वारा बनाई गई कई संधियों में इसकी भागीदारी है.

 


GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Agartala Airport renamed

  1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा करने को मंजूरी दी है.
  2. महाराजा वीर विक्रम माणिक किशोर 1923 में पूर्व त्रिपुरा रियासत की गद्दी पर बैठे थे.
  3. वह एक प्रबुद्ध तथा उदार शासक थे.
  4. अगरतला हवाई अड्डे का निर्माण महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर द्वारा दान की गई भूमि पर 1942 में किया गया था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Special Category Status for states

  1. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) देने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए एक प्रतिशपथ पत्र दाखिल किया है और जिसमें कहा है कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम (APRA), 2014 में वर्णित सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर दिया गया है.
  2. जब आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ तो उसकी राजधानी और मुख्य आर्थिक केंद्र हैदराबाद तेलंगाना के हिस्से में चला गया.
  3. नए आंध्र प्रदेश राज्य की कृषि का राज्य के GDP में तेलंगाना की तुलना में अधिक बड़ा योगदान है.
  4. वस्तुतः यह योगदान दक्षिणी राज्यों में सर्वाधिक है.
  5. आंध्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि की इस प्रधानता के मूल में राज्य में औद्योगिक गतिविधयों का कम होना है.
  6. परिणामस्वरूप आंध्र प्रदेश में दक्षिण के सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम उद्योग हैं और प्रति-व्यक्ति आय भी सबसे कम है.
  7. दूसरी ओर तेलंगाना एक समृद्ध राज्य है.
  8. आज तेलंगाना में प्रति-व्यक्ति आय महाराष्ट्र और तमिलनाडु के समकक्ष है.
  9. इसके बारे में और भी पढ़ना है तो इस आर्टिकल को खोल कर पढ़ लें >> Special Category Status in Hindi

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : BS Norms

  1. ICAT (International Centre for Automotive Technology)  ने वोल्वो आइशर कमर्शियल व्हेकिल लिमिटेड को हेवी ड्यूटी इंजन मॉडल के लिए पहला BS-6 प्रमाणपत्र निर्गत किया है.
  2. BS का full-form है – Bharat Stage
  3. Bharat Stage (BS) कारों के अन्दर प्रयोग होने वाले ईंजन के द्वारा मुक्त किये गये प्रदूषक तत्त्वों के स्तर को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा बनाया गया मानक है.
  4. विदित हो कि भारत प्रदूषण के विषय में यूरो (European) प्रदूषण मानकों का अनुसरण करता रहा है पर इस मामले में वह पाँच साल पीछे चल रहा है.

BS IV और BS VI में क्या अंतर है?

  • वर्तमान बीएस -4 और नए बीएस -6 मानकों में जो मुख्य अंतर है वह गंधक (sulfur) की मात्रा से सम्बंधित है.
  • BS VI प्रमाणित ईंजन 80% कम सल्फर छोड़ता है.
  • विश्लेषकों का कहना है कि BS VI प्रमाणित ईंजन लगाने से डीजल की गाड़ियों में 70% कम NOx (nitrogen oxides) निकलेगा तथा पेट्रोल की गाड़ियों में 25% कम NOx निकलने की आशा है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

4-species-added-to-recovery-programme-by-Wildlife-Board

Topic : 4 species added to recovery programme by Wildlife Board

  1. हाल ही में राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड (National Board for Wildlife – NBWL) ने चार प्रजातियों को विकट रूप से संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची में डाल दिया है.
  2. ऐसा करने से इन प्रजातियों के संरक्षण को बल मिलेगा.
  3. जिन संकटग्रस्त प्रजातियों को सूची में स्थान मिला है, वे हैं – टेरापिन, क्लाउडेड तेंदुए, अरब सागर के कूबड़ वाले व्हेल और लाल पांडा.
  4. टेरापिन पश्चिम बंगाल में मिलने वाले कछुए की एक प्रजाति है.
  5. क्लाउडेड तेंदुए मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और असम में पाए जाते हैं.
  6. कूबड़ वाले व्हेल भारत के पश्चिमी तट पर पाए जाते हैं जहाँ वे ओमान की खाड़ी से पहुँचा करते हैं.
  7. लाल पांडा बड़े पैमाने पर सिक्किम, पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश, उत्तर बंगाल और मेघालय के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं.

Prelims Vishesh

Sambal Scheme

  1. संबल योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसमें बिजली बिल माफ़ी एवं सब्सिडी वाले बिजली बिल का प्रावधान है.
  2. यह योजना श्रमिकों एवं गरीब परिवारों के लिए विशेष रूप से बनाई गई है.
  3. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को प्रति माह 200 रुपये की लागत पर बिजली प्रदान की जाएगी.

Eta Carinae

  • Eta Carinae 10,000 प्रकाश-वर्ष की दूरी के अन्दर पाया जाने वाला सबसे चमकदार और सबसे विशाल तारामंडल है.
  • यह कैरिना नामक दक्षिणी नक्षत्र-समूह से लगभग 7,500 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है.
  • इसमें एक बार 19वीं शताब्दी में विस्फोट हुआ था जिसके फलस्वरूप यह कुछ समय के लिए आकाश का दूसरा सबसे चमकीला तारा बन गया था.
  • विदित हो कि Sirius अर्थात् Black Dog ब्रह्मांड का सबसे चमकीला तारा माना जाता है.
  • इन दिनों Eta Carinae समाचार में इसलिए था कि इससे उच्च शक्ति की ब्रह्मांडीय किरणें निकल रही हैं जो पृथ्वी तक पहुँच सकती हैं.

Click here for Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]