Sansar डेली करंट अफेयर्स, 07 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 07 February 2018


GS Paper 3: Source: Dainik Jagran

Topic: सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला

  1. सूरजकुंड मेला भारत की संस्कृति और लोक परंपरा का एक वार्षिक संगम है जो फरीदाबाद, हरियाणा में होता है.
  2. इस मेले में क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय शिल्प, हथकरघा आदि परंपराओं का शानदार प्रदर्शन किया जाता है.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: राष्ट्रीय वयोश्री योजना

  1. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RVY)’ शुरू की है.
  2. BPL श्रेणी के वरिष्ठ नागरिक आयु से सम्बंधित रोगों से परेशान रहते हैं. इस योजना का उद्देश्य है ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को इस प्रकार के शारीरिक सहायक उपकरण दिए जाएँ जिससे उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों को संचालित करने में सुविधा मिले.
  3. यह योजना के लिए राशि पूर्ण रूप से वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि (SCWF) से दी जायेगी.
  4. इस योजना के तहत जो उपकरण आदि दिए जायेंगे, वे हैं – टहलने की छड़ी, कोहनी बैसाखी, वॉकर/बैसाखी, सुनने की मशीन, व्हील चेयर, नकली दांत. चश्मे आदि.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: प्रधानमंत्री वय-वंदना योजना

  1. यह योजना वरिष्ठ नागरिक बीमा योजना से संबद्ध है.
  2. इसमें 10 वर्ष के लिए 8% प्रतिलाभ मिलता है.
  3. इसे LIC बेचती है.
  4. प्रवेश की न्यूनतम उम्र 60 वर्ष की है और इसके लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: बाघों की गिनती

  1. भारत में बाघों की गणना करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने आदेश निर्गत किये हैं.
  2. हमारे उपमहाद्वीप में बाघ कहाँ-कहाँ फैले हुए हैं, इसकी जानकारी के लिए भूटान, नेपाल और बांग्लादेश का सहयोग लिया जायेगा.
  3. जानने की बात है कि इस प्रकार की गिनती हर चाल साल पर की जाती है.
  4. इस प्रकार की गणना में उन पशुओं की भी जानकारी इकठ्ठा की जाती है जिसका बाघ शिकार करते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: #Security चेक किया अभियान

  1. इंटरनेट सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए, Google इंडिया ने एक सार्वजनिक पहल की है जिसका नाम है “#SecurityCheckKiya”.
  2. वेब का नया-नया प्रयोग करने वाले बच्चे बहुधा अकाउंट हैकिंग का शिकार हो जाते हैं. कभी-कभी वे गलत एंड्राइड एप डाउनलोड कर लेते हैं जिससे उनके फ़ोन की security leak हो जाती है.
  3. इस अभियान का लक्ष्य था इन हैकिंग से युवा वर्गों को बचाना.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]