Sansar डेली करंट अफेयर्स, 08 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 08 January 2018


GS Paper 3:

Topic: अरुणाचल प्रदेश के बिशिंग में झड़प

  1. अरुणाचल प्रदेश के बिशिंग नामक गाँव में भारतीय और चीनी सुरक्षा बलों के सैनिक आपस में झड़प करते हुए दिखे.
  2. मैकमोहन लाइन इस भारतीय क्षेत्र से लगभग 4 किमी की दूरी पर है.
  3. इस झड़प की शुरुआत तब हुई जब गाँव में रहने वालों ने भारतीय सेना को सूचना दी कि चीनी सेना सड़क निर्माण के लिए बुलडोजर के साथ भारत में प्रवेश कर रही है.

GS Paper 3:

Topic: नयचर द्वीप 

  1. नयचर द्वीप (Nayachar island) पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के मध्य मुहाने में स्थित एक मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र है.
  2. यह एक नया-नया उभरा द्वीप है.
  3. यह भारतीय सुंदरबन में नदी के गाद के जमाव से बना है.
  4. ज्यादातर यह डूबा रहता था और कभी-कभी ही जल की सतह से ऊपर आ जाता था.
  5. 1990 तक यह पूरी तरह से बंजर था और इसमें शायद ही कोई जानवर या पेड़-पौधे पाए जाते थे. पर आज इसमें 151 जानवरों की प्रजातियाँ हैं. ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र (ecology) में शायद ही कभी होता है.
  6. ज्वार के दौरान जब समुद्र का पानी यहाँ चढ़ आता है तो इसके चलते और भी जानवरों की नई प्रजातियों का आगमन होता है.

GS Paper 3:

Topic: PGS-India

  1. PGS-India प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें जैविक खेती का प्रमाण पत्र किसान ही देते हैं.
  2. इसके तहत किसान यह प्रमाणित करते हैं कि उनके आस-पास जो खेती हो रही है उसमें जैविक पद्धति को नियमानुसार अपनाया गया है या नहीं.
  3. राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र के माध्यम से कृषि मंत्रालय इस प्रोग्राम को चलाता है.
  4. यह प्रोग्राम 2015 से चल रहा है.

Read also >>

Sansar Daily Current Affairs, 7 January 2018

Read them too :
[related_posts_by_tax]