Sansar डेली करंट अफेयर्स, 09 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 09 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: गैलापागोस द्वीपसमूह

  1. गैलापागोस द्वीप में बढ़ते पर्यटकों के कारण ज्वालामुखी द्वीपसमूह पर दबाव पड़ रहा है.
  2. प्रशांत महासागर में स्थित गैलापागोस द्वीप समूह इक्वेडोर गणराज्य का हिस्सा है.
  3. इसके भूमध्य रेखा के बीचो-बीच होने की वजह से यह भूमध्य रेखा के उत्तर-दक्षिण दोनों ओर विद्यमान है.
  4. ऐसा माना जाता है कि यह द्वीप चार्ल्स डार्विन के अध्ययन का क्षेत्र था और उनको अपने सिद्धांत बनाने की प्रेरणा इसी द्वीपसमूह से मिली थी.
  5. यूनेस्को ने इस द्वीपसमूह को विश्व विरासत स्थल और और जीवमंडल आरक्षण के रूप में  मान्यता दी है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पृथ्वी II

  1. ओडिशा की एक परीक्षण रेंज से भारत ने सफलतापूर्वक स्वदेशी परमाणु सक्षम पृथ्वी -2 मिसाइल का परीक्षण किया.
  2. यह 350 किमी की सीमा के साथ सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है.
  3. यह 500-1000 किलोग्राम हथियार ले जाने में सक्षम है.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना (PMRF)

  1. प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना (PMRF) का लक्ष्य देश भर के सर्वोत्तम प्रतिभा को सामने लाकर शोध की गुणवत्ता में सुधार लाना है.
  2. इस योजना के तहत IISc / IIT / NIT / IISERs / IIT से बीटेक / इंटीग्रेटेड एम.टेक उत्तीर्ण करने वाले छात्र IIT या IISc में पीएचडी प्रग्राम में सीधे प्रवेश कर सकते हैं.
  3. यह फैलोशिप योजना 2018-19 से अगले सात वर्षों की अवधि के लिए लागू की जाएगी.
  4. 2018-19 से शुरू होने वाले प्रथम तीन साल की अवधि तक अधिकतम 3,000 छात्रों का चयन किया जाएगा.
  5. जिन छात्रों को चयन प्रक्रिया के माध्यम से shortlist किया जायेगा, उन्हें पहले दो वर्षों के लिए प्रति माह 70,000 रुपये, तीसरे वर्ष के लिए प्रति माह 75,000 और चौथे और पांचवीं साल में प्रति माह 80,000 रुपये दिए जायेंगे.
  6. इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और सेमिनारों में अपने शोध पत्र को प्रस्तुत करने के लिए और अपने विदेश यात्रा खर्च को कवर करने के लिए 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रत्येक छात्र को 2 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]