Sansar Daily Current Affairs, 01 March 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: कल-अल-बहरीन
- कल-अल-बहरीन बहरीन की राजधानी मनामा में स्थित है.
- यह एक प्राचीन बंदरगाह है जिसको 2005 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया था.
GS Paper 3: Source: Hindustan Times
Topic: चाँद पर 4 जी नेटवर्क
- वोडाफोन, नोकिया और ऑडी कंपनी ने संयुक्त रूप से मिल कर स्पेस-ग्रेड नेटवर्क की तैयारी कर रहे हैं.
- नेटवर्क निर्माता कंपनी वोडाफोन ने दावा किया है कि 2019 तक चांद में अपना एक 4जी सेलफोन नेटवर्क होगा.
- यह पहला निजी तौर पर वित्त पोषित चंद्रमा लैंडिंग मिशन होगा.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: उत्तरी अटलांटिक राइट व्हेल मछली
- उत्तरी अटलांटिक राइट व्हेल प्रजाति अन्य व्हेल प्रजातियों की तुलना में सर्वाधिक खतरे में है.
- माना जा रहा है कि इनकी संख्या मात्र 400 ही रह गयी हैं.
- इन व्हेल मछलियों की सामान्य आयु 70 वर्ष है.
- अत्यधिक शिपिंग ट्रैफिक चलते इनका जीवन खतरे में है.
- मछुआरों द्वारा फिशिंग गियर के प्रयोग से ये मर जाते हैं.
- इस प्रजाति को आईयूसीएन की लाल सूची के तहत लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED)
- आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने दाल और तिलहनों की खरीद करने के लिए कृषि सहकारी नाफेड की क्रेडिट सीमा दोगुनी कर दी है.
- नाफेड सरकार की मूल्य सहायता योजना (PSS -Price Support Scheme) के तहत दालों और तिलहनों की खरीद प्रक्रिया को नियंत्रित करती है जिससे बाजार की दरों में किसानों की मदद की जा सके.
- नाफेड मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत है और इसे 1958 में स्थापित किया गया था.
- इसे कृषि उत्पादों के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था.
Sansar Daily Current Affairs, 02 March 2018
GS Paper 3: Source: Economic Times
Topic: राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA)
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
- NFRA में एक अध्यक्ष और एक सचिव का पद होगा और अन्य तीन पद होंगे.
- कंपनी अधिनियम के अनुसार, NFRA के पास ठीक वैसी ही शक्ति होगी जो सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत एक अदालत के पास निहित होती है.
- प्राधिकरण के बन जाने के बाद –
- विदेशी/देश में निवेश में सुधार आएगा
- आर्थिक विकास में वृद्धि होगी
- अंतर्राष्ट्रीय पद्धतियों के अनुरूप कारोबार के वैश्वीकरण को समर्थन मिलेगा
- लेखापरीक्षा व्यवसाय (auditing policies) के सतत विकास में मदद मिलेगी
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: अंटार्कटिका – जलवायु परिवर्तन के लिए एक प्रयोगशाला
- अंटार्कटिका के पामर इलाके में पिछले साल किए गए माप में पता चला है कि पानी का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि पहले इसकी सामान्य सीमा 0 से 1.5 डिग्री के बीच थी.
- हालाँकि 130 फीट की गहराई पर वहां का तापमान पहले जैसा ही (2 degree) पाया गया.
- जल के तापमान के बढ़ने से वहाँ कई दूसरी प्रजातियाँ देखी गई हैं.
- स्पाइडर क्रैब सामान्यतः चिली के दक्षिण हिस्से में पाए जाते हैं जो अन्टार्कटिका के जल के तामपान बढ़ने से आकर्षित होकर पलायन कर रहे हैं.
- अंटार्कटिका में सम्पूर्ण पृथ्वी के 62% ताजे पानी का भंडार है इसलिए इसके ग्लेशियर के पिघलने से दूरगामी दुष्प्रभाव संभव हैं.
- इन दुष्प्रभावों में से एक समुद्र की लवणता कम होना है जिससे कई समुद्री प्रजाति मर सकते हैं.
Sansar Daily Current Affairs, 03 March 2018
GS Paper 3: Source: Economic Times
Topic: महाराष्ट्र में पहला मेगा फूड पार्क
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने महाराष्ट्र राज्य के ग्राम देगांव, जिला सतारा में पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया.
- सतारा मेगा फूड पार्क देश का 12वाँ परिचालित फूड पार्क है.
- फ़ूड पार्क के बनने से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और किसान की आय को दोगुना करने के लक्ष्य में मदद मिलेगी.
- इस फूड पार्क के बनने से 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान होगा और करीब 25,000 किसान लाभान्वित होंगे.
GS Paper 3: Source: Times of India
Topic: पश्चिमी तट पर पश्चिम लहर अभ्यास
- भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान ने अरब सागर में बड़े पैमाने पर नौसेना कमान की संचालन की तैयारी का परीक्षण किया जिसे पश्चिम लहर नाम दिया गया.
- इस अभ्यास में INS विक्रमादित्य, पश्चिमी और पूर्वी बेड़े के अग्रस्तरीय जहाजों, गश्ती जहाज़ों आदि ने इस अभ्यास में भाग लिया.
Sansar Daily Current Affairs, 04 March 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: Citarum नदी
- Citarum नदी पश्चिम जावा, इंडोनेशिया की सबसे लंबी और सबसे बड़ी नदी है.
- इस नदी के जल से 30 लाख से अधिक निवासी अपनी कृषि और निजी जरूरतों को पूरा करते हैं.
- कारखाने की संख्या में वृद्धि और औद्योगिक कचरे के कारण Citarum नदी का स्तर कम होता जा रहा है.
- यह नदी अब दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियों में से एक है.
- हाल ही में वहां के सरकार ने फक्ट्रियों के मालिकों को पर्यावरण के नियमों को नजरअंदाज करने के लिए उन्हें चेतावनी दी है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: पेंगुइन की सुपर कॉलोनी
- पूर्वी अंटार्कटिक के एक दूरदराज द्वीप में 1.5 मिलियन एडेलि पेंगुइनों (Adelie penguins) की एक सुपर कॉलोनी की खोज की गई है.
- हालांकि पश्चिमी अंटार्कटिक में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पेंगुइन की इसी प्रजाति में भारी मात्रा में गिरावट आई है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: कोणार्क नृत्य और संगीत समारोह
- उड़ीसा टूरिज्म द्वारा 1989 में शुरू किया गया कोणार्क नृत्य महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है.
- कोणार्क का सूर्य मंदिर भारतीय शिल्प के इतिहास में एक विशेष स्थान रखती है.
- इस महोत्सव द्वारा अपने विरासत का अनुभव करने और सहेजने की प्रेरणा के लिए एक शानदार मंच मिलता है.
- महारी नृत्य गंगा शासकों के समय से पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दैनिक अनुष्ठानों का एक अभिन्न अंग था.
- गोटिपुआ, ओड़िसी ओडिशा राज्य के प्रमुख नृत्य हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs