Sansar Daily Current Affairs, 1 June 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : पेट्रोल को GST के अन्दर लाना
- केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए इनको GST के अन्दर लाने पर विचार कर रही है.
- वर्तमान व्यवस्था में केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों पेट्रोल, डीजल, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस पर कर लगाते हैं.
- एक ओर केंद्र सरकार excise duty लगाती है तो दूसरी राज्य सरकारें अपनी ओर से मूल्यवर्धित टैक्स (VAT) लगाती हैं.
- इसके अतिरिक्त डीलर भी अपना कमीशन लेते हैं.
- परिणाम यह होता है इन वस्तुओं के दाम बढ़ जाते हैं.
- यदि इन्हें GST के अन्दर लाया जाता है तो excise duty और VAT खत्म हो जाएगा और इनपर एक ही rate (18% या 28%) का टैक्स लगेगा.
- आशा की जाती है कि इस कदम से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घट जायेंगे.
- इन पदार्थों के दाम घटने से यातायात सस्ता हो जायेगा, उत्पादन बढ़ जायेगा और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ जाएगी.
- लेकिन इससे यह होगा कि केंद्र और राज्यों को राजस्व का घाटा होगा.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : National Policy on Official Statistics
- पिछले कुछ वर्षों में आँकड़ों की मांग में कई गुणा वृद्धि हुई है.
- दूसरी ओर आँकड़ों के संग्रह और विश्लेषण की प्रक्रिया बहुत जटिल हो गई है.
- हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने एक नई “आधिकारिक राष्ट्रीय सांख्यिकी नीति” के विकास का प्रस्ताव दिया.
- विदित हो कि आजकल लोगों का सरकारी आँकड़ों पर भरोसा नहीं रहा है और तरह-तरह के fake आँकड़े बाजार में मिल जाते हैं.
- जनता का विश्वास बहाल करने के लिए एक ईमानदार संस्थान के माध्यम से आँकड़ों का संग्रहण आवश्यक हो गया है.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Legislation on Right to Food
- खाद्य सुरक्षा को लेकर भारत में तरह-तरह के कानून बने हैं.
- पर ये कानून अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नहीं हैं.
- 1960 के दशक में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने हरित क्रांति का मार्ग चुना था.
- भारत में खाद्य सुरक्षा के चार पहलू माने जाते हैं – पहुँच, उपलब्धता, उपयोगिता और स्थायित्व.
- सुप्रीम कोर्ट ने इन पहलुओं में एक और पहलू जोड़ दिया है और वह है भोजन का अधिकार (right to food).
- इसका उद्देश्य यह है कि हर भूखा व्यक्ति सरकार पर भोजन के लिए दावा कर सकता है.
- संविधान में जीवन के अधिकार का उल्लेख है जिसको सुप्रीम कोर्ट ने भोजन के अधिकार से जोड़ दिया है.
- 2013 में इन्हीं सब अवधारणाओं का समावेश करते हुए National Food Security Act (NFSA) बना जिसकी लोगों ने बहुत प्रसंशा की.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Concern’s with Air India Disinvestments
- एयर इंडिया को खरीदने में रूचि दिखलाने का आवेदन समर्पित करने की तिथि निकल गई पर कोई भी bidder सामने नहीं आया.
- ऐसा शायद इसलिए हो रहा है कि एयर इंडिया पर 33,000 करोड़ का कर्जा है जो कि खरीदने वाले को भरना होगा.
- 2017 जून में सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश करने का फैसला किया था.
- वैसे भी एयर इंडिया में कर्मचारियों की संख्या (26,978 employees) भारत की अन्य एयरलाइनों से अधिक है.
- एक समय एयर इंडिया में विचार चल रहा था कि स्टाफ की संख्या घटाई जाए जिससे कि आर्थिक बोझ हल्का हो, पर ऐसा हो नहीं पाया.
- विशेषज्ञों का कहना है कि भारत सरकार ने विनिवेश में 24% हिस्सा अपने पास रखने का जो प्रस्ताव रखा है उससे खरीददार लोग बिदक गये हैं.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Inter-Species Social Behaviour
- पक्षियों में अंतर-प्रजातीय सामाजिक व्यवहार पर हाल ही में एक शोध हुआ है.
- यह शोध बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के अधीनस्थ पर्यावरण विज्ञान केंद्र (Centre for Ecological Sciences) के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है.
- “Birds of a feather flock together” एक पुरानी कहावत है जिसमें यह दर्शाया गया है लोग अपने जैसे ही लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं.
- पशुओं में आपसी सामाजिक व्यवहार को लेकर बहुत शोध पहले भी हुए हैं परन्तु अंतर-प्रजातीय सामाजिक व्यवहार का अध्ययन नहीं हुआ था.
- इस शोध से यह पता चला है कि एक ही प्रजाति के पक्षियों के बीच का सामाजिक व्यवहार जिन कारणों और जिन लाभों के लिए होता है, उन्हीं कारणों और लाभों के लिए अंतर-प्रजातीय सामाजिक व्यवहार भी होता है.
Click to read >> Sansar DCA