Sansar डेली करंट अफेयर्स, 10 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 10 January 2018


GS Paper 3:

Topic: जलवायु परिवर्तन पर भारत की राज्य कार्ययोजना

  1. जलवायु परिवर्तन पर भारत की राज्य कार्ययोजना पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लागू की जाती है.
  2. भारत ने 2005 में जो प्रदूषक तत्त्व वायुमंडल में जाते थे उसमें 2030 तक 33% कमी लाने का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प किया है. इसके लिए अपनी ऊर्जा का 40% नवीकरणीय उर्जा (renewable energy) से उत्पन्न करना होगा.
  3. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्यों का सहयोग बहुत आवश्यक है.
  4. अंडर 2 गठबंधन जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए दुनिया भर से महत्त्वाकांक्षी सरकारों का एक प्रतिबद्ध समूह है.
  5. जहाँ तक भारत का सम्बन्ध है, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ इस समूह के सदस्य हैं.

GS Paper 3:

Topic: ISRO का 100वाँ उपग्रह

  1. संभावना है कि ISRO अपना स्वदेश-निर्मित 100वाँ उपग्रह प्रक्षेपित करेगा जिसके साथ अन्य 30 उपग्रह भी प्रक्षेपित होंगे.
  2. ये उपग्रह एक ही रॉकेट से छोड़े जायेंगे.
  3. ये 31 अन्तरिक्षयान पीएसएलवी-सी 40 के द्वारा प्रक्षेपित किये जायेंगे जिनमें मौसम को बताने वाला Cartosat-2 शृंखला का उपग्रह भी शामिल होगा.
  4. Cartosat, एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जो स्वदेशी तौर पर भारत में तैयार किया गया है.
  5. यह श्रीहरिकोटा के सतीशधवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा जायेगा.

GS Paper 3:

Topic: पहला भारतवंशीय सांसदों का सम्मेलन

  1. 9 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में पहली PIO (Parliamentarians of Indian Origin) भारतवंशीय सांसदों का सम्मेलन आयोजित किया गया.
  2. इसमें वे सांसद आये जो भारतीय मूल के हैं पर संसार के अन्य देशों में सांसद के रूप में कार्यरत हैं.
  3. यह सम्मेलन विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया.
  4. नीति आयोग ने जो 2020 तक का कार्रवाई एजेंडा बनाया है उसमें भारतवंशियों का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है, अतः इस सम्मलेन में उनको सम्मानित किया गया.
  5. संसार के 20 लोकतांत्रिक देशों के भारतवंशी सांसदों को इस सम्मलेन में बुलाया गया था. इन्होंने अपने-अपने देशों की अच्छी संसदीय प्रक्रियाओं से एक-दूसरे को अवगत कराया.

GS Paper 3:

Topic: आइसलैंड ने समान वेतन का कानून बनाया

  1. आइसलैंड पुरुष और महिलाकर्मियों को समान वेतन देने का कानून बनाने वाला पहला देश बन गया है.
  2. आइसलैंड ने एक नया कानून बनाया जिसके तहत सभी प्रकार की फर्मों को यह साबित करना होगा कि वे अपने सभी कर्मचारियों को समान रूप से भुगतान करते हैं चाहे वे किसी भी लिंग के हों.

ये भी पढ़ें >

Sansar Daily Current Affairs, 9 January, 2018

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]