Sansar Daily Current Affairs, 10 June 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Iceberg B-15
- 18 साल पहले 2000 में अंटार्कटिका के रॉस आइस शेल्फ से आइसबर्ग बी -15 टूट कर अलग हो गया था.
- इसकी लम्बाई 296 km और चौड़ाई 35 km है.
- यह आज तक का सबसे बड़ा हिमखंड है.
- धीरे-धीरे यह टुकड़े-टुकड़े होकर के बिखर जायेगा.
- यह उत्तरी भाग की ओर बढ़ रहा है जहाँ तामपान अपेक्षाकृत अधिक रहता है.
- समुद्री धाराओं के प्रवाह के कारण यह Drake Passage नहीं बढ़ पाया.
- Drake Passage समुद्र का वह भाग है जो दक्षिणी अमेरिका के Cape Horn और अन्टार्कटिका के South Shetland Islands के बीच स्थित है.
- यहाँ पर प्रशांत महासागर, अटलांटिक एवं दक्षिणी समुद्र मिलते हैं.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Rail Madad
- MADAD का full-form है – Mobile Application for Desired Assistance During travel
- भारतीय रेलवे ने पहली बार शिकायत प्रबंधन प्रणाली को पूर्णतः डिजिटल कर दिया है.
- इसके लिए एक app बनाया गया है जिसका नाम है Rail MADAD.
- यह यात्री की शिकायत को न्यूनतम सूचना लेकर पंजीकृत कर लेता है. इसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प भी होता है.
- यह app तत्काल एक unique ID निर्गत कर देता है और शिकायत को ऑनलाइन सम्बंधित क्षेत्रीय अधिकार को प्रेषित कर देता है.
- यह कई हेल्पलाइन नंबर को भी दर्शाता है, जैसे – सुरक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि.
- Rail MADAD app सीधे फ़ोन करने की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे कि तत्काल मदद मिल सके.
- इस app के जरिये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के शिकायतों को एक जगह रखा जाता है जिससे यह पता लगाने में सुविधा होती है कि किन मामलों में शिकायत निवारण की आवश्यकता है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : G7 Bloc
- कनाडा के क्यूबेक शहर में G7 का 44वाँ वार्षिक शिखर सम्मलेन हो रहा है.
- इसमें विश्व 7 प्रमुख सशक्त देश शामिल होते हैं – अमेरिका, कनाडा, UK, फ़्रांस, जर्मनी, जापान और इटली.
- इस सम्मलेन में विश्व भर के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होती है.
- वे आपसी सहमति से नीतियाँ बनाते हैं और फिर सम्बंधित मुद्दों का समाधान ढूँढते हैं.
- कनाडा ने इस बार के सम्मलेन के लिए सात विषयों का एजेंडा रखा है –
- ऐसे विकास में विनिवेश करना जो सब के लिए लाभप्रद हो.
- भविष्य के लिए आजीविका का सृजन करना.
- जलवायु परिवर्तन, समुद्र एवं स्वच्छ ऊर्जा के लिए मिल-जुलकर काम करना.
- अधिक शांतिमय और सुरक्षित विश्व का निर्माण.
- लैंगिक समानता और स्त्री-सशक्तिकरण को बढ़ावा देना.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Uranium Contamination
- वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि भारत के 16 राज्यों में भूजल यूरेनियम द्वारा प्रदूषित है.
- प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा निर्धारित स्तर से ऊपर है.
- इस प्रदूषण का मुख्य कारण प्राकृतिक है परन्तु इसमें मानव का भी योगदान इस प्रकार से है कि उसके द्वारा दोहन के कारण भूगर्भ जल का स्तर नीचे चला गया है और नाइट्रेट के प्रयोग के कारण इसमें नाइट्रेट की मात्रा बढ़ गयी है.
- जल के यूरेनियम प्रदूषण का प्राकृतिक कारण भूजल के नीचे स्थित चट्टानों में यूरेनियम के कण का होना है जो पानी में घुलते रहते हैं.
- WHO के मानदंड के अनुसार पानी में यूरेनियम की मात्रा हद से हद 30 माइक्रोग्राम प्रति लीटर होनी चाहिए.
- वर्तमान में भारतीय मानक पेयजल ब्यूरो ने अभी तक यूरेनियम को प्रदूषक की मान्यता नहीं दी है.
- भूजल के स्तर को ऊँचा करने और नाइट्रेट के प्रयोग को घटाने से यूरेनियम प्रदूषण में कमी आ सकती है. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Deocha-Pachami coal block
- केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को Deocha-Pachami नामक कोयला खदान सौंप दिया है.
- कहा जाता है कि यह ब्लॉक विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोयला भंडार है.
- यह कोयला ब्लॉक पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Maulana Abul Kalam Azad (MAKA) Trophy
- MAKA trophy विश्वविद्यालयों को अंतर-विश्वविद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता में तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.
- हाल ही में इसके मानदंडों में युवा मामले और खेलकूद मंत्रालय द्वारा कुछ सुधार किये गये हैं.
- इन सुधारों में एक सुधार यह है कि पुरस्कार के लिए पहले विश्वविद्यालयों से आवेदन माँगने और उसका निरीक्षण करने का काम भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) किया करता था पर अब यह दोनों काम खेलकूद मंत्रालय ही करेगा.
- Maulana Abul Kalam Azad Trophy 1956 से वितरित की जा रही है.
- शुरूआत में यह ट्राफी भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाती थी.
- यह ट्राफी भारत के राष्ट्रपति द्वारा दी जाती है.
Click here to read Daily Current Affairs >>> Sansar DCA