Sansar डेली करंट अफेयर्स, 10 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 10 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: समर्थ (SAMARTH SCHEME)

  1. समर्थ योजना का व्यापक उद्देश्य युवाओं को वस्त्र प्रक्षेत्र (textile sector) में लाभप्रद और सतत रोजगार प्राप्त करने के लिए कुशल बनाना है.
  2. यह कौशल वस्त्र प्रक्षेत्र के सभी अंगों में, धागा तैयार करने (spinning) और बुनाई (weaving) को छोड़कर, प्रदान करने का लक्ष्य है.
  3. इससे युवाओं को कपड़ा उद्योग में रोजगार मिलने की संभावना बनेगी.
  4. इस योजना के तहत 10 लाख लोगों को तीन वर्षों के अन्दर प्रशिक्षित करने का उद्देश्य है.
  5. इनमें से 9 लाख लोगों को असंगठित क्षेत्र में तथा एक लाख को संगठित क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जायेगा.
  6. प्रशिक्षण के लिए 1300 करोड़ का प्रावधान है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: NSQF

  1. NSQF का full-form है – National Skills Qualifications Framework.
  2. यह एक प्रकार Chart है जिसमें विभिन्न श्रेणियों की नौकरियों के लिए मानक शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का निर्धारण किया होता है.
  3. इस प्रकार के chart विदेशों में भी होते हैं जिसके आधार पर रोजगार देने का कार्य किया जाता है.
  4. इस चार्ट में रोजगार के 10 स्तर तय किये गए हैं.
  5. भारत में NSQF को 27 दिसम्बर, 2013 में अधिसूचित किया गया था.
  6. इससे सामान्य और व्यवसायिक दोनों प्रकार की पढ़ाइयों में परिणाम-आधारित ज्ञान अर्जित करने को प्रोत्साहन मिलेगा.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Strategic Petroleum Reserve (SPR) Programme

  1. भारत ने मैंगलोर शहर में एक विशाल पेट्रोलियम भंडार बनाया है.
  2. यह भंडार Indian Strategic Petroleum Reserves Ltd (ISPRL) ने बनाया है.
  3. हाल ही में इस भंडार के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) ने पहला तेल जहाज (oil cargo) रवाना किया है.
  4. ज्ञातव्य है कि ISPRL का ADNOC के साथ एक समझौता हुआ था जिसके अंतर्गत अबू धाबी मैंगलोर पेट्रोलियम भंडार में अपने व्यय पर 5.86 trillion बैरल कच्चा तेल जमा कर सकेगा.
  5. समझौते में यह प्रावधान है कि युद्ध जैसी आकस्मिक स्थिति में भारत इस भंडार का उपयोग कर सकता है.
  6. समझौते के अनुसार ADNOC भंडार किये हुए तेल में से एक निश्चित अंश को भारतीय तेल कम्पनियों को व्यवसायिक लाभ के लिए दे सकती है.
  7. SPR Prog:>> भारत सरकार ने ऐसे और दो भंडार विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) और पुदुर (कर्नाटक) में बनाए हैं.
  8. भारत सरकार 2017-18 बजट में यह घोषणा की थी कि ऐसे ही दो और भंडार अगले चरण में बीकानेर (राजस्थान) और उड़ीसा के जयपुर जिले में चंडीखोल में निर्मित किये जायेंगे.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए कौन योग्य हैं?

  1. प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना सब के लिए नहीं वरन् समाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के लिए है.
  2. पिछड़ेपन का आधार Socio-Economic Caste Census-2011 में अंकित विवरणों को बनाया गया है.
  3. गाँवों में इस योजना का लाभ निम्नलिखित परिवार ही उठा पायेंगे —
  1. ग्रामीण क्षेत्र में एक कमरे में रहने वाला परिवार जिनका घर कच्चा हो.
  2. वे परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की उम्र का कोई व्यक्ति न हो.
  3. जिस परिवार की मुखिया महिला हो और जिसमें कोई व्यस्क पुरुष न हो.
  4. जिस परिवार में कोई दिव्यांग हों और कोई भी सक्षम शरीर वाला पुरुष न हो.
  5. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का परिवार
  6. भूमिहीन परिवार जिसकी मुख्य आमदनी दिहाड़ी मजदूरी से होती हो.

इस योजना का लाभ इन्हें भी स्वतः मिल जाएगा–

  1. छप्पर के बिना घर वाले परिवार
  2. अतिनिर्धन
  3. भिखारी
  4. सफाई करने वाले
  5. आदिम जनजाति
  6. बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराये गए लोग

GS Paper 3 Source: Times of India

Topic: गोकुल ग्राम

gokul_mission

  1. राष्ट्रीय गोकुल योजना को देशी गायों और भैसों की नस्लों के विकास और उनके संरक्षण के उद्देश्य से शुरू किया गया है जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है.
  2. इस योजना के तहत “गोकुल ग्राम” नामक देशी केन्द्रों की स्थापना के लिए राशि दी जायेगी.
  3. गाँवों में गोकुल ग्राम की स्थापना उन क्षेत्रों में की जायेगी जहाँ देशी नस्लों का मूल स्थान है.
  4. शहरी पशुओं को बड़े-बड़े नगरों के नजदीक रखा जायेगा.
  5. गोकुल ग्राम केन्द्रों में देशी नस्ल के पशु विकसित किए जायेंगे और यहाँ से किसानों को सच्चे देशी नस्ल के पशुओं की आपूर्ति की जायेगी.
  6. गोकुल ग्राम एक आत्म-निर्भर केंद्र होगा जिसकी आमदनी इन स्रोतों से होगी — A2 दूध की बिक्री, गोबर खाद, केंचुआ खाद, गोमूत्र का अर्क, बायो-गैस से उत्पन्न बिजली जिसकी खपत गोकुल धाम में ही होगी आदि.
  7. ये ग्राम किसानों, प्रजनन व्यवसाइयों और कृत्रिम गर्भाधान में MAITRI कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित गौसेवकों के लिए अत्याधुनिक प्रशीक्षण केंद्र का काम करेगा.
  8. इस गोकुल ग्राम में रखे जाने पशुओं में 60% दुधारू पशु और 40% बूढ़े पशु रखे जायेंगे.
  9. गोकुल ग्राम में 1000 तक पशु रखे जा सकते हैं.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]