Sansar डेली करंट अफेयर्स, 11 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 11 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Coal Bed Methane (CBM)

  1. भारत में कोयले का विश्व का तीसरा सबसे बड़ा भंडार  है इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि भारत में Coal Bed Methane मिलने की अधिक संभावना है.
  2. कोल बेड मिथेन कोयला भंडारों के खनन के दौरान निकाला जाता है.
  3. इसे यदि कुशलता से निकाला जाए तो यह ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण संभावित स्रोत बन कर उभर सकता है.
  4. भारत में कोयला खानों से मिथेन को निकालने और उसका उपयोग करने में नवीनतम प्रौद्योगिकी का अभाव और विषेषज्ञता व अनुभव की कमी आड़े आ रही है.
  5. आर्थिक मामलों से सम्बंधित कैबिनेट कमेटी ने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और उसकी सहायक कंपनियों को अपने क्षेत्रों में Coal Bed Methane की खोज करने और उसके दोहन करने की अनुमति दे दी है.
  6. पृथ्वी के गर्भ में पौधों से जब कोयला बनने लगता है तो उसी समय इस प्रक्रिया से मिथेन भी उत्पन्न हो जाता है.
  7. CBM में अन्य तत्त्व कम से कम होते हैं जिस कारण इसे स्वच्छतम ईंधन माना जाता है.
  8. CBM को sweet gas भी कहते हैं. यह खट्टे गैस से भिन्न है जिसमें हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) होता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ताडोबा राष्ट्रीय बाघ सुरक्षित क्षेत्र

  1. यह बाघ सुरक्षित क्षेत्र (tiger reserve) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में फैला है.
  2. यहाँ 50 से अधिक बाघ हैं.
  3. अंधारी वन्यजीव अभयारण्य इसी सुरक्षित क्षेत्र में आता है. इस वन्यजीव अभयारण्य का नाम “अंधारी” यहाँ पर बहने वाली नदी “अंधारी” पर पड़ा है.
  4. ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र का सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है.
  5. ताडोबा झील महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बारहमासी जल-स्रोत है.
  6. ‘ताडोबा’ शब्द भगवान् “ताडोबा” या “तारू” के नाम से लिया गया है जिन्हें इस क्षेत्र के स्थानीय जनजाति पूजती हैं.
  7. इस टाइगर रिज़र्व में स्थित जंगल दक्षिणी उष्णकटिबंधीय सूखे पर्णपाती सागवान पेड़ों  (teak trees) से भरा हुआ है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: MIMO तकनीक

  1. MIMO का full-form है – Multiple-input multiple-output
  2. MIMO Technology एक रेडियो संचार प्रौद्योगिकी या RF (Radio frequency) प्रौद्योगिकी है जिसका कई नई प्रौद्योगिकियों में इन दिनों प्रयोग किया जा रहा है.
  3. इन दिनों वाई-फाई, LTE एवं कई अन्य रेडियो, वायरलेस और RF टेक्नोलॉजी MIMO वायरलेस तकनीक का उपयोग कर रही है ताकि लिंक की क्षमता और विस्तार (area) को बढ़ाया जा सके.
  4. MIMO technology के द्वारा wireless technology जैसे आपके घर के wifi या आपके रेडियो द्वारा छोड़े जाने वाले  waves/signals को दीवारों, छतों आदि से कई बार टकराता है और बिना क्षति के antenna में कई बार पहुँचता है जिससे इन wireless devices की क्षमता और range बढ़ जाती है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: IRNSS-1I उपग्रह

  1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पीएसएलवी-सी 41 के माध्यम से IRNSS -1I उपग्रह छोड़ा है.
  2. यह पीएसएलवी-XL संस्करण की 20 वीं उड़ान थी.
  3. इस उपग्रह के द्वारा धरातल पर चलने वाले वाहनों, वायुयानों और समुद्र में चलने वाले जहाज़ों की स्थिति, दिशा और समय की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रत्नागिरि विशाल शोधसंयंत्र

  1. IOCL, BPCL, HPCL और Saudi Aramco ने मिलकर एक स्मृतिपत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र में एक विशाल शोधसंयंत्र (Ratnagiri Mega Refinery) और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जायेगी.
  2. इस रणनीतिक भागीदारी से कच्चे तेल की आपूर्ति, स्रोत, प्रौद्योगिकी, अनुभव और विशेषज्ञता के क्षेत्र में इन कम्पनियों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो विश्व के कई कोनों में व्यवसाय करती हैं.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]