Sansar डेली करंट अफेयर्स, 11 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 11 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: स्वाधार गृह योजना

  1. हाल ही में जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि देश में वर्तमान में 559 स्वाधार गृह कार्यरत हैं जिनमें 17231 लाभार्थी हैं.
  2. 2002 में कठिन परिस्थितियों से गुजर रही महिलाओं के पुनर्वास के लिए  महिला और बाल विकास मंत्रालय ने स्वधार योजना शुरू की थी.
  3. इस योजना के जरिये जरूरतमंद  महिलाओं / लड़कियों को आश्रय, भोजन, कपड़े और देखभाल प्रदान किया जाता है.
  4. इस योजना के लाभार्थी हैं – परिवार और रिश्तेदारों द्वारा निर्वासित विधवाएं, जेल से रिहा वे महिला कैदी जिन्हें परिवार से कोई मदद नहीं मिल रहा, प्राकृतिक आपदाओं से बचीं महिलाएँ, आतंकवाद / अतिवादी हिंसा आदि से पीड़ित महिलाएँ.
  5. इस योजना का कार्यान्वयन मुख्य रूप से एनजीओ ही करते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद्

  1. महिला और बाल विकास मंत्रालय राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद् (NWEC) स्थापित करने पर विचार कर रहा है.
  2. NWEC उद्यमिता को बढ़ावा देगी.
  3. राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद् सामाजिक-आर्थिक लैंगिक समानता, वित्तीय समावेश और भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निर्मित सर्व-समावेशी एक मंच है.
  4. महिला उद्यमियों के मास्टरकार्ड सूचकांक के मुताबिक, भारत कुल 41.7 अंक हासिल करके विश्वभर में 54 अर्थव्यवस्थाओं में 49वाँ स्थान लाया.
  5. इस प्रकार स्पष्ट है कि महिला उद्द्यमियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: जनार्दियाह सांस्कृतिक उत्सव

  1. जनार्दियाह सांस्कृतिक उत्सव हर वर्ष सऊदी अरब में मनाया जाता है.
  2. इस वर्ष सऊदी अरब ने भारत को सम्मानित (guest of honor) अतिथि के रूप में बुलाया है.
  3. जनार्दियाह रियाद (सऊदी अरब की राजधानी) के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित एक गाँव का नाम है.
  4. यह उत्सव सऊदी अरब को अपनी विरासत को संजोने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]