Sansar डेली करंट अफेयर्स, 11 July 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 11 July 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Criminal Law (Amendment) Bill, 2018

  1. गृह मंत्रालय (MHA) ने संबंधित अध्यादेश को प्रतिस्थापित करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट के पास आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2018 अनुमोदनार्थ भेज दिया है.
  2. ज्ञातव्य है कि 2015 की तुलना में 2016 में भारत में बाल बलात्कार के मामलों में 82% की वृद्धि हुई है.
  3. इस विधयेक में निम्नलिखित प्रावधान प्रस्तावित हैं –
  • 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने वाले के लिए 20 साल की सजा से लेकर मौत की सजा दी जाए.
  • 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में अपराधी को ताउम्र कैद की सजा दी जाए.
  • 16 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार के मामले में न्यूनतम सजा 10 साल से बढ़ाकर 20 साल कर दी जाए.
  • 16 साल से कम उम्र की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में अपराधी को ताउम्र कैद की सजा दी जाए.
  • महिला से बलात्कार की न्यूनतम सजा को सात साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी जाए.
  • विधेयक में कहा गया है कि जाँच और मुकदमे का काम जल्दी-से-जल्दी पूरा किया जाए.
  • जाँच के लिए अधिकतम 2 महीने की समय-सीमा प्रस्तावित है. मुक़दमे के लिए भी इतना ही समय दिया गया है.
  • अपील के निपटारे लिए भी एक समयसीमा दी गयी है जो 6 महीने की है.
  • 16 वर्ष के अन्दर की लड़की के साथ बलात्कार के मामले में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं रखा गया है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Eat Right Movement

  1. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने “सही खाओ आन्दोलन/The Eat Right Movement” अभियान का आरम्भ किया है जिससे कि खाद्य उद्योग भोज्य पदार्थों पर लेबल लगाने से सम्बंधित (food labelling regulation) नियमों का पालन कड़ाई से किया जा सके.
  2. इस अभियान का उद्देश्य लोगों द्वारा नमक, चीनी एवं तेल की खपत को अगले तीन वर्षों में 30% घटाना है.
  3. इस अभियान के दो प्रमुख नारे हैं – “स्वस्थ खाओ” और “सुरक्षित खाओ”.
  4. अभियान से आशा की जा रही है कि लोग अपने स्वास्थ्य पर अधिक-से-अधिक ध्यान देंगे और सही भोजन करते हुए दीर्घायु को प्राप्त करेंगे.

FSSAI क्या है ?

  1. FSSAI का full form है – Food Safety and Standards Authority of India.
  2. इसकी स्थापना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत की गई है.
  3. 2006 के पहले खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित कई अधिनियम एवं आदेश थे जो विभिन्न मंत्रालयों द्वारा निर्गत किये गये थे. इन सभी को समेकित कर 2006 में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 पारित किया गया था.
  4. इस अधिनियम के तहत स्वस्थ भोजन के लिए निर्माण, भंडारण, वितरण, विक्रय-निर्यात आदि सभी स्तरों पर खाद्य-पदार्थ के लिए विज्ञान पर आधारित मानक निर्धारित किये गये हैं.
  5. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार FSSAI का प्रशासनिक मंत्रालय है.
  6. इसका अध्यक्ष भारत सरकार के सचिव-स्तर का होता है.
  7. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : India-Korea Technology Exchange Centre

  1. भारत-कोरिया प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र का हाल ही में नई दिल्ली में उद्घाटन किया गया.
  2. यह नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) परिसर में स्थापित किया गया है.
  3. इस केंद्र का उद्देश्य भारत और कोरिया के बीच सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए एक साझा-मंच तैयार करना है जहाँ ये देश आपस में अपनी नवीनतम तकनीकों का विनिमय करने के साथ-साथ प्रबंधन कौशल एवं नई-नई प्रौद्योगिकियों का आदान-प्रदान कर सकें.
  4. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) एक मिनि-रत्न सरकारी लोक-उपक्रम है जिसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा 1955 में हुई थी.
  5. यह भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीनस्थ है.
  6. NSIC सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की कई योजनाओं के लिए नोडल कार्यालय है जैसे प्रदर्शन एवं साख रेटिंग, एकल प्वाइंट पंजीकरण, MSME डाटाबेस, राष्ट्रीय SC/ST Hub, विपणन सहायता योजना इत्यादि.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Ease of Doing Business Ranking of States

  1. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीनस्थ औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) ने व्यवसाय करने में आसानी (Ease of Doing Business) के लिए राज्यों की नई रैंकिंग घोषित की है.
  2. इस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा शीर्ष तीन स्थानों पर हैं. झारखंड और गुजरात क्रमशः चौथे और पाँचवें स्थान पर रहे.
  3. 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली का स्थान 23वाँ स्थान रहा जबकि 2016 में दिल्ली का रैंक 18वाँ था.
  4. यह रैंकिंग बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) को लागू करने में राज्यों के प्रदर्शन पर आधारित है.
  5. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) और विश्व बैंक मिलकर बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) के तहत Ease of Doing Business के आकलन की कवायद करते हैं.
  6. इस कवायद का उद्देश्य प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से केंद्र सरकार के विभिन्न नियामक कार्यों और सेवाओं की अदायगी में सुधार लाना है.
  7. 2017 में BRAP में दो नए प्रक्षेत्र शामिल किये गये हैं – स्वास्थ्य देखभाल और आतिथ्य-सेवा.
  8. विश्व बैंक की व्यवसाय सुविधा से सम्बंधित अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग (Ease of Doing Business 2018) में भारत इस वर्ष 190 देशों में 100वें स्थान पर है जबकि वह पिछले वर्ष 129वें स्थान पर था.

Prelims Vishesh

Marshall Islands

  • भारत के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने हाल में मार्शल द्वीप की यात्रा की जो भारत के द्वारा किसी भी मंत्री कि इस देश की पहली यात्रा है.
  • यह मध्य प्रशांत महासागर में स्थित है.
  • यहाँ प्रवाल के छोटे-छोटे टापुओं की दो समान्तर श्रेणियाँ हैं, जिन्हें राटक (Ratak) एवं रैलिक (Ralik) कहा जाता है.
  • इस गणराज्य की राजधानी Majuro है.

Samsung

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत के नोयडा में मोबाइल विनिर्माण संयंत्र खोला है जो उत्पादन क्षमता के हिसाब से विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल संयंत्र है.

Lonely Planet’s top five “2018 Best in Asia” list

Lonely Planet पत्रिका ने एशिया के सबसे अधिक भ्रमणीय 10 स्थलों की सूची प्रकाशित की है. विदित हो कि इस पत्रिका को यात्रा जगत में बाइबिल की तरह महत्त्व दिया जाता है.

  1. बुसान, दक्षिण कोरिया.
  2. ताशकंद, उज्बेकिस्तान.
  3. हो-ची मिन्ह शहर, वियतनाम.
  4. पश्चिमी घाट, भारत.

Click here to read all Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]