Sansar डेली करंट अफेयर्स, 12 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 12 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: MAA कार्यक्रम

  1. MAA का full-form है – Mother’s Absolute Affection
  2. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को लागू किया है.
  3. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशा (ASHA – Accredited Social Health Activists) को गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं तक पहुँचने और माताओं को स्तनपान के लाभ के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: POCSO e-Box

  1. बच्चों के यौन शोषण से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराने हेतु केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक ई-बॉक्स लॉन्च किया गया है.
  2. इसके जरिए बच्चों पर किये जाने वाले यौन शोषण की शिकायत ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है.
  3. इसका पूरा नाम पोक्सो ई-बॉक्स (POCSO e-Box) है.
  4. एक सर्वेक्षण में एक चौंका देनी वाली बात सामने आयी है कि भारत में लगभग 53% बच्चों ने अपने जीवनकाल में एक या एक से अधिक बार यौन शोषण का सामना किया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: AIIB

  1. AIIB का full-form है – Asian Infrastructure Investment Bank
  2. AIIB बैंक एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में है.
  3. इस बैंक को एशियाई क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से बनाया गया है.
  4. यह बैंक चीन की सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था.
  5. हाल ही में भारत, चीन की अगुवाई वाली एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का सबसे बड़ा लाभार्थी के रूप में उभरा है.
  6. इसकी स्थापना 2014 में हुई थी.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक

  1. हेरिटेज फाउंडेशन ने आर्थिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2017 जारी किया है.
  2. हेरिटेज फाउंडेशन वॉशिंगटन में स्थित एक अमेरिकी थिंक टैंक है.
  3. भारत का आर्थिक स्वतंत्रता स्कोर 54.5 है.
  4. इस स्कोर को पाकर भारत ने इस वर्ष 526 अंकों के साथ 130वाँ स्थान प्राप्त किया.
  5. पिछले वर्ष भारत का स्थान 143वाँ था.
  6. आर्थिक स्वतंत्रता को 12 मात्रात्मक और गुणात्मक कारकों के आधार पर मापा जाता है जिसे आर्थिक स्वतंत्रता की चार व्यापक स्तंभों में बांटा गया है:-
  • कानून का नियम (संपत्ति के अधिकार, सरकारी अखंडता, न्यायिक प्रभावशीलता)
  • सरकारी आकार (सरकारी खर्च, टैक्स बोझ, वित्तीय स्वास्थ्य)
  • विनियामक क्षमता (व्यापार स्वतंत्रता, श्रम स्वतंत्रता, मौद्रिक स्वतंत्रता)
  • खुला बाजार (व्यापार स्वतंत्रता, निवेश स्वतंत्रता, वित्तीय स्वतंत्रता)

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भारत-म्यांमार-थाईलैंड (IMT) त्रिभुज राजमार्ग

IMT-map-rajmarg

  1. इस त्रिभुज राजमार्क की लम्बाई 1,360 किलोमीटर है.
  2. भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग का विस्तार मणिपुर के मोरेह (Moreh) से म्यांमार होते हुए थाईलैंड के मए सॉट (Mae Sot) जिले तक है.
  3. इस राजमार्ग से माल की आसानी से आवाजाही हो सकेगी.
  4. इस राजमार्ग के जरिये भारत दक्षिण पूर्व एशिया के साथ अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बना सकेगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]