Sansar Daily Current Affairs, 12 January 2018
GS Paper 3:
Topic: स्फूर्ति App
- SFOORTI का फुल फॉर्म है – Smart Freight Operation Optimisation & Real Time Information
- इस एप्लीकेशन को रेलवे मंत्रालय ने बनाया है.
- इस app के माध्यम से मालगाड़ी और सवारी गाड़ी दोनों के चालन पर नजर रखी जा सकती है. यह जाना सकेगा कि गाड़ी किस Zone/Division/Section में है.
- इस app से मालगाड़ी के rack की स्थिति का पता लगेगा और माल के ढुलाई-चढ़ाई की जानकारी मिलेगी.
- इस app में GIS का प्रयोग होगा. GIS के प्रयोग के माध्यम से मालवाहन व्यवसाय की निगरानी में सुविधा मिलेगी.
GS Paper 3:
Topic: हुनर हाट
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मुंबई में 5वें “हुनर हाट” व्यापार मेले का आयोजन किया.
- यह प्रदर्शनी देश के विभिन्न भागों में “USTTAD” योजना के तहत आयोजित की जा रही है.
- “हुनर हाट” राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारीगरों, मिस्त्रियों और पाक-विशेषज्ञों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए एक सफल मिशन सिद्ध हुई है.
GS Paper 3:
Topic: USTTAD Scheme
- USTTAD Scheme का पूरा नाम Upgrading the Skills and Training in Traditional Arts/Crafts for Development है.
- इस योजना के तहत पारंपरिक कलाओं और कारीगरी में कौशल को upgrade किया जाता है.
- USTTAD योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की कला और कारीगरी की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना है.
- जो कारीगर, बुनकर आदि अपने पैत्रिक और पारम्परिक व्यवसाय में लगे हुए हैं, उनके कौशल को इस योजना को कार्यान्वित कर बढ़ाया जायेगा.
GS Paper 2:
Topic: Mullaperiyar Dam पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मुल्लापेरियार बांध के लिए आपदा प्रबंधन हेतु एक विशेष समिति का गठन करने का निर्देश दिया है.
- सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और केरल सरकारों को बांध को लेकर उनकी आपदा प्रबंधन योजना को तैयार करने का आदेश भी दिया था.
- 2014 में एक समिति बनाई गई थी, जिसका काम है बाँध की स्थिरता और आयु के विषय में जो चिंताएँ हैं, उन पर ध्यान देना और उनकी जाँच करना.
- यह बाँध पूर्ण रूप से केरल में मुल्लायार और पेरियार नदियों के संगम पर बनाया गया है.
- इस बाँध का सञ्चालन तमिलनाडु सरकार राज्य की सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए करती है.
ये भी पढ़ें >>
Sansar Daily Current Affairs, 11 January 2018