Sansar डेली करंट अफेयर्स, 12 July 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 12 July 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : World Population Day

  1. 11 जुलाई, 1989 को पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया था और तब से यह हर साल इसी तारीख को मनाया जाता है.
  2. संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर दुनिया भर में जनसंख्या से संबंधित मुद्दों से जनसाधारण को अवगत कराया जाता है.
  3. इस बार की theme थी – “परिवार नियोजन एक मानव अधिकार है”/Family Planning is a Human right.
  4. यह दिवस लगभग 30 वर्ष पूरा करने जा रहा है. यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.
  5. इस दिन आवश्यकता से अधिक जनसंख्या वृद्धि, आवश्कयता से कम जनसंख्या वृद्धि और जन्म-नियंत्रण जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाता है.
  6. वर्तमान में विश्व जनसंख्या लगभग 7 अरब है और UN की रिपोर्ट के अनुसार इसमें तेज वृद्धि जारी है.
  7. हर साल 8 करोड़ 30 लाख लोग विश्व जनसंख्या में जुड़ जाते हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Mahatma Gandhi International Sanitation Convention

  1. हाथ से मैला सफाई की प्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से केंद्र ने नवाचारकर्ताओं, गैर-सरकारी संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, कंपनियों और शहर-वासियों को ऐसी तकनीक आविष्कृत करने का अनुरोध किया है, जिससे कि नालों और सेप्टिक टैंकों को बिना आदमी के प्रवेश के साफ़ किया जा सके.
  2. यह अनुरोध 18 अक्टूबर, 2018 को मनाये जाने वाले महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के सन्दर्भ में किया गया है.
  3. यह सम्मलेन अपने-आप में पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन है जो महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर आयोजित किया जा रहा है.
  4. 70 से अधिक देशों के मंत्रियों को इस सम्मलेन में आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें गुजरात में ‘गांधी ट्रेल’ पर ले जाया जाएगा.
  5. विदित हो कि स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया था.
  6. इस प्रकार इसके चार वर्ष पूरे हो चुके हैं.
  7. सम्मलेन में सरकार इन चार वर्षों में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हुई प्रगति का ब्यौरा सामने रखेगी.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Target Olympic Podium Scheme

  1. “ओलिंपिक पदक-प्राप्ति लक्ष्य कार्यक्रम ” (Target Olympic Podium Scheme) के अंतर्गत Mission Olympic Cell ने पूरी भारतीय हॉकी टीम को सम्मिलित कर लिया है.
  2. ऐसा इसलिए किया गया है कि पिछले चैंपियन ट्राफी खेलों में इस टीम ने रजत पदक प्राप्त किया था.
  3. पहले भी अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों को पोडियम योजना (TOPS) में व्यक्तिगत रूप से शामिल किया गया था.
  4. परन्तु ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस योजना में पूरी की टीम को सम्मिलित कर लिया गया है.
  5. इस योजना को राष्ट्रीय खेल विकास कोष (NSDF) के दायरे में खेलकूद मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था.
  6. यह कार्यक्रम आगामी ओलिंपिक खेलों में भारतीय प्रतिभागियों द्वारा पदक पाने की क्षमता में वृद्धि के लिए चलाया जा रहा है.
  7. TOPS scheme के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार क्षमता में संवर्धन करने के लिए हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई जायेगी जिससे कि वे पदक पाने में सफल हो सकें.
  8. इस योजना के अंतर्गत भारतीय खेलकूद प्राधिकारण (SAI) के द्वारा क्षमतावान खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जायेगी.
  9. 2020 और 2024 में होने वाले ओलिंपिक में कौन-कौन खेलों में और कौन-कौन खिलाड़ियों को पदक मिल सकते हैं, इसका आकलन करने के लिए अभिनव बिंद्रा समिति का गठन किया गया है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Telecom Commission approves net neutrality

  1. दूरसंचार आयोग (भारत के दूरसंचार विभाग के भीतर एक समूह) ने नेट तटस्थता (net neutrality) पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा की गई सिफारिशों को मंजूरी दे दी है.
  2. इस कदम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी वेब यातायात का न्यायपूर्वक प्रयोग हो और इंटरनेट सेवा प्रदाता किसी भी इन्टरनेट से सम्बंधित सामग्री या सेवाओं को अवरुद्ध नहीं करेंगे.
  3. भारत में नेट तटस्थता (net neutrality) नियमों के अनुसार मोबाइल ऑपरेटरों, इंटरनेट प्रदाताओं, सोशल मीडिया और इंटरनेट कंपनियाँ प्राथमिकतापूर्ण व्यवहार नहीं करेंगी और न ही इसकी माँग करेंगी.
  4. इस बात का निषेध किया गया है कि कोई भी कम्पनी विषयवस्तु के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी. इस हस्तक्षेप के कई रूप हो सकते हैं, जैसे – इन्टरनेट अवरुद्ध करना, गति को कम कर देना, इन्टरनेट की अलग-अलग गति रखना आदि.
  5. जब नेट तटस्थता (net neutrality) होगी तो ऑनलाइन सुविधा अबाधित एवं बिना भेद-भाव की होगी.
  6. सोशल मीडिया  की बड़ी-बड़ी हस्तियाँ और मोबाइल-इन्टरनेट कम्पनियाँ चाहती हैं कि वे विषय-वस्तु और सेवाओं पर पर अधिक से अधिक नियंत्रण रखें.
  7. इसलिए आज नेट तटस्था (net neutrality) एक बहुत ही विवादास्पद विषय बन चुका है.
  8. विदित हो कि हाल ही में फेसबुक ने मोबाइल साइटों तक पहुँचने के लिए एक कम्पनी को अनुमति दे दी थी जो एक बहुत बड़े विवाद का विषय बन गया था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : UNSC Resolution 2427

  1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNFC) ने संकल्प 2427 पारित किया है.
  2. इस संकल्प पर परिषद् के सभी 15 सदस्यों की निर्विवाद सहमति थी.
  3. इस संकल्प का उद्देश्य सशस्त्र संघर्षों में बच्चों की सुरक्षा को और अधिक सुनिश्चित करना है.
  4. ज्ञातव्य है कि कई बार ऐसे संघर्षों में बच्चों को भी सैनिक के रूप में गैर-सरकारी गुटों द्वारा बहाल कर लिया जाता है.
  5. इस संकल्प में ऐसे बाल-सैनिकों को शोषण का शिकार माना गया है.
  6. देखा जाता है कि बाल सैनिक बहुधा हत्या, बलात्कार, यौन हिंसा और अपहरण का शिकार होते हैं. ये संकल्प इन सब की घोर निंदा करता है.
  7. यह संकल्प स्कूलों और अस्पतालों पर हमलों की भी कड़ी निंदा करता है.
  8. विदित हो कि 2017 में जारी संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक रिपोर्ट में सूचित किया गया था कि सशस्त्र संघर्ष में बच्चों के अधिकारों के गंभीर उल्लंघन के 21,000 मामले देखे गये थे.
  9. इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा सशस्त्र संघर्ष में बच्चों के शोषण पर जारी रिपोर्ट के अनुसार इस संख्या में 15,000 की वृद्धि हो गई है.
  10. इस प्रकार के उल्लंघनों में मुख्य रूप से गैर-सरकारी गुट शामिल हैं पर कुछ सरकारी सेनाएँ भी इस अपराध की दोषी पाई गई हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Global Innovation Index

GII-2018 top 10 countries

  1. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GIII) ने वर्ष 2018 के लिए भारत को 130 देशों में  57वें स्थान पर रखा है.
  2. विदित हो कि गत वर्ष भारत का स्थान 60वाँ था और 2015 में इसका स्थान 81वाँ था.
  3. भारत ने निम्न मध्यम आय वर्ग वाले देशों में पाँचवा स्थान पाया है.
  4. यदि उच्च और निम्न-मध्यम वर्ग के देशों को मिला दिया जाए तो भारत का नवाचार में चीन के बाद दूसरा स्थान होगा.
  5. इस वर्ष नवाचार रैंकिंग में स्विट्ज़रलैंड का स्थान पहला रहा है.
  6. नीदरलैंड और स्वीडेन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान पाया है.
  7. चीन का स्थान इस लिस्ट में 17वाँ है.
  8. यह सूचकांक कॉर्नेल विश्वविद्यालय, INSEAD और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया जारी किया जाता है.
  9. GII 80 संकेतकों के आधार पर 126 अर्थव्यवस्थाओं को रैंक प्रदान करता है.
  10. 2018 का GII सूचकांक इस सूचकांक का 11वाँ संस्करण है.
  11. यह दुनिया भर में नवाचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों के विषय में डेटा एकत्र करता है.
  12. इस वर्ष की theme है – नवाचारों से विश्व को ऊर्जा देना/Energizing the World with Innovation.

You can get all feeds of Sansar Daily Current Affairs from this Link >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]