Sansar डेली करंट अफेयर्स, 12 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 12 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Freight Village क्या होता है?

  1. हाल ही में भारत सरकार ने हरयाणा के नंगल चौधरी गाँव में freight village स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है.
  2. ज्ञातव्य है भारत सरकार की योजना है कि Delhi-Mumbai Industrial Corridor के अंतर्गत इस प्रकार के एक से अधिक गाँव स्थापित किये जाएँ.
  3. माल-ढुलाई गाँव (freight village) वास्तव में यातायात के नाभिक केंद्र (hub) होंगे जहाँ यातायात से सम्बंधित सभी प्रकार की सुविधाएँ होंगी.
  4. Freight village में स्थानीय खुदरा विक्रेता, गोदाम संचालक, माल-ढुलाई सेवा देने वाले अपने-अपने कार्यालय प्रस्थापित कर सकते हैं.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Intellectual Property (IP) mascot – IP Nani

ip-nani

  1. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर बौद्धिक संपदा (intellectual property) के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
  2. इस अभियान के तहत भारत में भी कुछ कदम उठाये गए हैं.
  3. इनमें एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए IP का mascot तैयार किया गया है जिसका नाम IP Nani रखा गया है.
  4. यह बच्चों को बौद्धिक संपदा के बारे में रोचक ढंग से जानकारी देगी.
  5. यह नानी बौद्धिक संपदा से सम्बंधित अपराध के मामलों को अपने नाती छोटू (आदित्य) के साथ मिलकर समाधान करेगी.
  6. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन संयुक्त राष्ट्र की 17 विशेष एजेंसियों में से एक है.
  7. इस संगठन में 188 सदस्य हैं और यह संगठन 26 संधियों की देख-रेख करती है.
  8. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: National Intellectual Property Rights (IPR) Policy

  1. नई राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार (New National Intellectual Property Rights) नीति भारत सरकार के द्वारा May 2016 में बनाई गई थी.
  2. New IPR policy का मुख्य उद्देश्य रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और देश में आविष्कार को उत्प्रेरित करना है.
  3. इस नीति में स्वास्थ्य सुविधा, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया गया है.
  4. नीति में कहा गया है कि WTO में जो बौद्धिक संपदा के प्रावधान हैं, उनके पालन के लिए भारत प्रतिबद्ध है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: CIPAM

  1. CIPAM का full-form है – Cell for IPR Promotion and Management
  2. IPR नीति को लागू करने के लिए एक कोषांग बनाया गया है जिसका नाम CIPAM है.
  3. CIPAM का नारा (slogan) है – “रचनात्मक भारत और नवाचारी भारत/Creative India; Innovative India”
  4. यह कोषांग लोगों में बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करेगा.
  5. यह बौद्धिक संपदा को पेटेंट कराने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
  6. यहाँ कोई आविष्कारक अपने आविष्कार के लिए patent दायर कर सकेगा जिससे कि वह अपने अविष्कार का व्यावसायिक लाभ उठा सकें.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: ‘Bharat Inclusion Seed Fund’

  1. IIM अहमदाबाद ने ‘Bharat Inclusion Initiative’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है.
  2. इसके अंतर्गत आजीविका, शिक्षा, कृषि, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में start-up आरंभ करने को प्रोत्साहन दिया जायेगा.
  3. इसके लिए Bill and Melinda Gates Foundation, the Michael and Susan Dell Foundation और Omidyar Network के द्वारा 1 करोड़ 25 लाख डॉलर की राशि दी गई है.
  4. इस राशि से चुने गए स्टार्ट-अपों को 4 साल तक आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: GM Mustard

  1. Genetic Engineering Appraisal Committee (GEAC) ने GM सरसों को विकसित करने वालों को यह निर्देश दिया है कि वे खेत में इसकी फसल लगाकर यह जाँच करे कि मधुमक्खियों या दूसरे परागवाहकों पर तथा साथ ही साथ मिट्टी पर क्या असर पड़ता है.
  2. ज्ञातव्य है कि इस GM mustard का विकास Centre for Genetic Manipulation of Crop Plants of the Delhi University द्वारा किया गया है.
  3. यह केंद्र GEAC के अनुपालन में अलग-अलग जगहों पर 5 acre में GM mustard लगाएगा और आवश्यक जाँच करके प्रतिवेदन देगा.
  4. यदि जाँच में सही परिणाम आया तो GEAC GM सरसों की व्यावसायिक बिक्री की अनुमति दे सकेगा.
  5. ज्ञातव्य है कि GEAC पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन GM (genetically modified) मामलों के लिए Environment Protection Act, 1986 के अनुसार गठित सर्वोच्च निकाय है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]