Sansar Daily Current Affairs, 13 February 2018
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: ग्लोबल थियेटर ओलंपिक
- भारत के उपराष्ट्रपति नई दिल्ली में 8वें ग्लोबल थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन करेंगे.
- यह आयोजन 17 फरवरी – 08 अप्रैल तक चलेगा.
- संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा पहली बार इस प्रकार का नाटकीय आयोजन किया जा रहा है.
- 8वें ग्लोबल थियेटरओलंपिक की थीम है – “मैत्री का ध्वज/Flag of Friendship“.
- इसका उद्देश्य नाटकीय कला के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों, विश्वासों और विचारधाराओं के लोगों को एक साथ लाना है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: डकोटा DC3 एयरक्राफ्ट
- भारतीय वायुसेना ने हाल ही में DC3 डकोटा विमान प्राप्त किया जिसको पुनःनिर्मित किया गया है.
- DC3 डकोटा विमान का नाम “परशुराम” रखा गया है.
- यह एक परिवहन विमान है.
- इस सैन्य परिवहन विमान ने 1947 भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
- ब्रिटेन में छह साल तक इसके पुनर्निर्माण का कार्य किया गया.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: LPG पंचायत
- भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में एलपीजी पंचायत की मेजबानी की.
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया था.
- LPG पंचायत ने एलपीजी उपभोक्ताओं को एक दूसरे के साथ बातचीत और अनुभव साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया.
- प्रत्येक एलपीजी पंचायत में लगभग 100 एलपीजी ग्राहक एक साथ आये.
- अगले डेढ़ साल में इस योजना के तहत देश में एक लाख एलपीजी पंचायतों को सक्रिय किया जाएगा.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs