Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 13 February 2018


GS Paper 3: Source: PIB

Topic: ग्लोबल थियेटर ओलंपिक

  1. भारत के उपराष्ट्रपति नई दिल्ली में 8वें ग्लोबल थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन करेंगे.
  2. यह आयोजन 17 फरवरी – 08 अप्रैल तक चलेगा.
  3. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा पहली बार इस प्रकार का नाटकीय आयोजन किया जा रहा है.
  4. 8वें ग्लोबल थियेटरओलंपिक की थीम है –  “मैत्री का ध्वज/Flag of Friendship“.
  5. इसका उद्देश्य नाटकीय कला के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों, विश्वासों और विचारधाराओं के लोगों को एक साथ लाना है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: डकोटा DC3 एयरक्राफ्ट

  1. भारतीय वायुसेना ने हाल ही में DC3 डकोटा विमान प्राप्त किया जिसको पुनःनिर्मित किया गया है.
  2. DC3 डकोटा विमान का नाम “परशुराम” रखा गया है.
  3. यह एक परिवहन विमान है.
  4. इस सैन्य परिवहन विमान ने 1947 भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  5. ब्रिटेन में छह साल तक इसके पुनर्निर्माण का कार्य किया गया.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: LPG पंचायत

  1. भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में एलपीजी पंचायत की मेजबानी की.
  2. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया था.
  3. LPG पंचायत ने एलपीजी उपभोक्ताओं को एक दूसरे के साथ बातचीत और अनुभव साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया.
  4. प्रत्येक एलपीजी पंचायत में लगभग 100 एलपीजी ग्राहक एक साथ आये.
  5. अगले डेढ़ साल में इस योजना के तहत देश में एक लाख एलपीजी पंचायतों को सक्रिय किया जाएगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]