Sansar Daily Current Affairs, 13 January 2018
GS Paper 2:
Topic: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग
- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ पत्रकार सम्मलेन में अपनी बात रखी.
- इस सन्दर्भ में न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने की संभावना पर भी चर्चा चल पड़ी है.
- Article 124 (4) में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की बर्खास्तगी का प्रावधान है. इसमें यह बतलाया गया है कि दुर्व्यवहार और अक्षमता के आधार पर उसे हटाया जा सकता है.
- संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के आदेश से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को उसके पद से महाभियोग लगाकर हटाया जा सकता है.
- राष्ट्रपति ऐसा आदेश तभी जारी कर सकेगा जब संसद इस आशय का अनुरोध राष्ट्रपति से करे.
- संसद का यह अनुरोध दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए.
- विशेष बहुमत का अर्थ है उपस्थित और वोट देने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत.
- अभी तक किसी भी सुप्रीम कोर्ट के जज पर महाभियोग नहीं लगाया गया है.
GS Paper 3:
Topic: U5MR (Under 5 Mortality Rate)
- भारत में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु-दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
- पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु-दर को बाल मृत्यु-दर कहते हैं. इस समूह में 1 महीने से लेकर 4 वर्ष तक के बच्चे आते हैं.
- बाल मृत्यु-दर का आकलन प्रत्येक 1000 जीवित बच्चों के आधार पर किया जाता है.
- भारत में यह दर 39 है अर्थात् प्रत्येक 1000 बच्चों में 39 बच्चों की मृत्यु हो जाती है.
GS Paper 3:
Topic: IMR (Infant Mortality Rate)
- शिशु मृत्यु-दर एक वर्ष की आयु से कम आयु वाले बच्चों की मृत्यु की दर है.
- शिशु मृत्यु-दर का आकलन प्रत्येक 1000 जीवित 1 वर्ष से कम के बच्चों के आधार पर किया जाता है.
- भारत में यह दर 34 है.
GS Paper 3:
Topic: उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना
- उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना को पूरा करने के लिए जल संसाधन मंत्रालय और गंगा कायाकल्प विभाग के बीच एक स्मृतिपत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
- इसके लिए राशि का प्रावधान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक सिंचाई निधि (LTIF) से और शेष राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा.
- यह परियोजना उत्तरी कोयल नदी पर स्थित है जो सोन नदी की सहायक नदी है.
- यह झारखंड और बिहार के सबसे पिछड़े और सूखाग्रस्त जिलों में सिंचाई प्रदान करेगी.
GS Paper 3:
Topic: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य सिंचित क्षेत्र में वृद्धि करना और जल के कुशलतापूर्वक उपयोग को बढ़ावा देना है.
- यह योजना कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आती है.
- PMKSY योजना को निम्नलिखित योजनाओं को मिलाकर बनाया गया है –
- त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (AIBP), [जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय (MoWR,RD&GR)]
- समेकित जलच्छादन प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP), [भू-राजस्व विभाग (DoLR)]
- खेत में जल प्रबन्धन कार्यक्रम (OFWM) , [कृषि और सहकारिता विभाग (DAC)]
ये भी पढ़ें >>
Sansar Daily Current Affairs, 12 Jan, 2018