Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 13 January 2018


GS Paper 2:

Topic: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग

  1. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ पत्रकार सम्मलेन में अपनी बात रखी.
  2. इस सन्दर्भ में न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने की संभावना पर भी चर्चा चल पड़ी है.
  3. Article 124 (4) में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की बर्खास्तगी का प्रावधान है. इसमें यह बतलाया गया है कि दुर्व्यवहार और अक्षमता के आधार पर उसे हटाया जा सकता है.
  4. संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के आदेश से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को उसके पद से महाभियोग लगाकर हटाया जा सकता है.
  5. राष्ट्रपति ऐसा आदेश तभी जारी कर सकेगा जब संसद इस आशय का अनुरोध राष्ट्रपति से करे.
  6. संसद का यह अनुरोध दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए.
  7. विशेष बहुमत का अर्थ है उपस्थित और वोट देने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत.
  8. अभी तक किसी भी सुप्रीम कोर्ट के जज पर महाभियोग नहीं लगाया गया है.

GS Paper 3:

Topic: U5MR (Under 5 Mortality Rate)

  1. भारत में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु-दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
  2. पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु-दर को बाल मृत्यु-दर कहते हैं. इस समूह में 1 महीने से लेकर 4 वर्ष तक के बच्चे आते हैं.
  3. बाल मृत्यु-दर का आकलन प्रत्येक 1000 जीवित बच्चों के आधार पर किया जाता है.
  4. भारत में यह दर 39 है अर्थात् प्रत्येक 1000 बच्चों में 39 बच्चों की मृत्यु हो जाती है.

GS Paper 3:

Topic: IMR (Infant Mortality Rate)

  1. शिशु मृत्यु-दर एक वर्ष की आयु से कम आयु वाले बच्चों की मृत्यु की दर है.
  2. शिशु मृत्यु-दर का आकलन प्रत्येक 1000 जीवित 1 वर्ष से कम के बच्चों के आधार पर किया जाता है.
  3. भारत में यह दर 34 है.

GS Paper 3:

Topic: उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना

  1. उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना को पूरा करने के लिए जल संसाधन मंत्रालय  और गंगा कायाकल्प विभाग के बीच एक स्मृतिपत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
  2. इसके लिए राशि का प्रावधान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक सिंचाई निधि (LTIF) से और शेष राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा.
  3. यह परियोजना उत्तरी कोयल नदी पर स्थित है जो सोन नदी की सहायक नदी है.
  4. यह झारखंड और बिहार के सबसे पिछड़े और सूखाग्रस्त जिलों में सिंचाई प्रदान करेगी.

GS Paper 3:

Topic: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)

  1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य सिंचित क्षेत्र में वृद्धि करना और जल के कुशलतापूर्वक उपयोग को बढ़ावा देना है.
  2. यह योजना कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आती है.
  3. PMKSY योजना को निम्नलिखित योजनाओं को मिलाकर बनाया गया है –
  • त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (AIBP), [जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प  मंत्रालय (MoWR,RD&GR)]
  • समेकित जलच्छादन प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP), [भू-राजस्व विभाग (DoLR)]
  • खेत में जल प्रबन्धन कार्यक्रम (OFWM) , [कृषि और सहकारिता विभाग (DAC)]

ये भी पढ़ें >>

Sansar Daily Current Affairs, 12 Jan, 2018

Read them too :
[related_posts_by_tax]