Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 13 June 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Interstellar Mapping and Acceleration Probe

  1. NASA की योजना है कि वह 2024 में एक यान अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित करेगा जो तारों के बीच के अंतराल से पृथ्वी की ओर आने वाले कणों (particles) का नमूना लेगा, उनका विश्लेषण करेगा तथा उसका मैप बनाएगा.
  2. इस मिशन से प्राप्त होने वाले आँकड़ों से सूरज के चारों ओर फैले अन्तरिक्ष (heliosphere) की सीमाओं को समझने में सहायता मिलेगी.
  3. सूर्य के प्रभाव वृत्त को जानने की दिशा में NASA का इस प्रकार का यह पाँचवा मिशन है.
  4. सूर्य के प्रभाव वृत्त के अन्दर ब्रह्मांडीय किरणों (cosmic rays) की उत्पत्ति के बारे में भी इस मिशन के जरिये पता लगेगा.
  5. ब्रह्मांडीय किरणें स्थानीय रूप से बनती हैं और आकाशगंगा से भी आती हैं.
  6. ये किरणें अन्तरिक्ष यात्रियों और तकनीकी उपकरणों के लिए घातक हैं.
  7. सूरज से सौर्य पवन (solar wind) निकलते हैं जो ब्रह्मांडीय किरणों के दुष्प्रभाव को सीमित कर देते हैं.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : River Bhavani

  1. तमिलनाडु के मेट्टुपालयम तालुक में भवानी नदी के किनारे-किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ की चेतावनी दी गई है.
  2. भवानी नदी कावेरी नदी की सहायक नदी है.
  3. भवानी नदी तमिलनाडु के पश्चिमी घाट पर स्थित नीलगिरि पहाड़ों के दक्षिण-पश्चिम कोने से निकलती है.
  4. यह तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक राज्यों से होकर बहती है. >>> Tamil Nadu (87%), Kerala (9%) और Karnataka (4%)
  5. यह तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी नदी है.
  6. यह कर्नाटक होते हुए केरल के सबसे बड़े जिले पल्लकड़ में प्रवेश करती है.
  7. यह केरल के Silent Valley National Park से होकर भी गुजरती है.
  8. केरल में 12 छोटी-छोटी नदियाँ भवानी नदी में मिल जाती हैं.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar
stamp Sanchi Stupa _Pho Minh Pagoda

Topic : Sanchi Stupa of India and Pho Minh Pagoda of Vietnam

  1. भारत और विएतनाम ने मिलकर एक संयुक्त डाक-टिकट जारी किया है.
  2. इस डाक-टिकट पर भारत के साँची स्तूप और विएतनाम के Pho Minh Pagoda का चित्रण है.
  3. साँची स्तूप को अशोक ने तीसरी शताब्दी ई.पू. में बनाया था.
  4. यह मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से 46 km. उत्तर-पूर्व में स्थित है.
  5. यह UNESCO द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित है.
  6. Pho Minh Pagoda 11वीं शताब्दी में ली वंश (Li dynasty) के राजाओं के द्वारा स्थापित किया गया था.
  7. यहाँ मैंडरिन और ट्रान राज दरबार के अभिजात वर्ग के लोग पूजापाठ किया करते थे.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : North Eastern Council

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री के नामांकन के लिए उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) से प्राप्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
  2. इसके अतिरिक्त केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर-पूर्वी परिषद् के उपाध्यक्ष के रूप में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के नाम को मंजूरी दे दी है.
  3. वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री परिषद् के सदस्य होंगे.
  4. NEC की स्थापना 1971 में उत्तर-पूर्वी राज्यों के विकास-कार्यों के समन्वयन के लिए हुई थी.
  5. 2002 के बाद इस परिषद् को उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए योजना आयोग के रूप में कार्य करने का दायित्व मिला है. योजना-निर्माण में यह परिषद् उन योजनाओं को प्राथमिकता देगी जो एक से अधिक राज्यों से सम्बंधित हैं.
  6. सिक्किम के लिए यह परिषद् विशेष योजनाओं को बनाने का कार्य करेगी.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Dam Safety Bill, 2018

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांध सुरक्षा विधेयक, 2018 को संसद में प्रस्तुत करने की मंजूरी दे दी है.
  2. यह विधेयक देश के सभी चिन्हित बांधों की उचित देख-रेख, ​​निरीक्षण, संचालन और रख-रखाव का प्रावधान करता है जिससे कि बांधों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जा सके.
  3. इस विधेयक (Dam Safety Bill, 2018) के अनुसार एक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा समिति बनाई जो बाँधों की सुरक्षा के लिए नीतियों का निर्माण करेगी और आवश्यक नियमों की अनुशंसा करेगी.
  4. यह भी प्रावधान है कि एक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकार का गठन किया जायेगा जो आयोग द्वारा बनाई गई नीतियों का अनुपालन सुनिश्चित करेगा.
  5. इस विधयेक में कहा गया है कि राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी बाँध सुरक्षा समिति गठित करेंगी.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Water Management Index

  1. नीति आयोग एक समग्र जल प्रबंधन सूचकांक आरम्भ करने की योजना बना रहा है.
  2. इस सूचकांक से जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन को लेकर उपयुक्त रणनीतियों को तैयार करने और उन्हें कार्यान्वित करने में केंद्र सरकार के सम्बंधित मंत्रालयों और राज्य सरकारों को मदद मिलेगी.
  3. सूचकांक से सभी राज्यों को जल के आदर्श उपयोग करने और उसके बार-बार प्रयोग (recycling) करने की प्रेरणा मिलेगी.
  4.  Water Management Index जल प्रबंधन के मूल्यांकन एवं उसमें सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा.

Click here for Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]