Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 13 March 2018


GS Paper 3: Source: PIB

Topic: उन्नति (UNNATI) परियोजना

  1. 2014 में जहाजरानी मंत्रालय द्वारा UNNATI परियोजना शुरू की गई.
  2. संक्षेप में कहा जाए तो यह परियोजना बंदरगाहों के आधुनिकीकरण की योजना है.
  3. परियोजना के तहत दक्षता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए वैश्विक मानदंड को अपनाया गया.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: स्वामिनाथन समिति

  1. महाराष्ट्र के किसानों ने विभिन्न मांगों की पूर्ती के लिए विरोध प्रदर्शन किया जिनमें से एक माँग स्वामिनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करना था.
  2. जैसा कि हम जानते हैं कि 2004 में सरकार ने कृषि वैज्ञानिक एवं हरित क्रांति के जमक एम.एस स्वामिनाथन की अध्यक्षता में किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषक आयोग (NCF -National Commission on Farmers) का गठन किया था.
  3. इस समिति ने जो रिपोर्ट प्रस्तुत किया वह भारतीय कृषि प्रक्षेत्र, खाद्य उत्पादन एवं ग्रामीण प्रक्षेत्र पर एक अद्यतन प्रतिवेदन (status paper) था.
  4. इस रिपोर्ट में किसानी से सम्बन्धित संकटों की व्यापक व्याख्या की गई थी तथा इससे उबरने के उपाय बताये गए थे.
  5. रिपोर्ट में मुख्यतः भूमि सुधार, सिंचाई, कृषि-ऋण और बीमा, कृषि उत्पादन, खाद्य सुरक्षा और किसानों के द्वारा की जाने वाली आत्महत्या के मामलों पर प्रकाश डाला गया था.
  6. खाद्य सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय कृषक आयोग ने पूरे देश में जनवितरण प्रणाली (PDS) को विस्तारित करने, राष्ट्रीय खाद्य गारंटी अधिनियम लागू करने, सामुदायिक भोजन की व्यवस्था करने तथा जल बैंक स्थापित करने का सुझाव दिया.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: लौह युग के पहले की वस्तुएँ

  1. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग ने ओडिशा की प्राची घाटी में स्थित कटक जिले के जलालपुर गाँव में लौह युग के पहले की वस्तुएँ खोजी हैं.
  2.  पाई गई वस्तुएँ हैं – पशुओं के अवशेष, जले हुए अनाज, पत्थर एवं हड्डियाँ आदि.
  3. जहाँ तक बर्तनों का प्रश्न है, अग्रलिखित प्रकार के मृदभांड पाए गए हैं – मिट्टी के लाल, काले और धूसर पके बर्तन.
  4. प्राची घाटी सभ्यता ने विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के एकीकरण, आत्मसात और प्रसार में बहुत अधिक योगदान दिया है.
  5. प्राची नदी महानदी की एक सहायक नदी है और यह भुवनेश्वर से लगभग 10 किमी दूर है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: बोडी पहाड़ी

  1. तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में आग लगने के कारण 10 ट्रैकर हादसे का शिकार हो गए.
  2. ये ट्रैकर बोडी तलहटी में कुरंगानी पहाड़ियों में ट्रैकिंग कर रहे थे.
  3. बोडी पहाड़ी तेनी जिले में स्थित है जो तमिलनाडु और केरल राज्य की सीमा पर है.
  4. यह पहाड़ी दक्षिणी-पश्चिमी घाट का हिस्सा है.
  5. लोकप्रिय हिल स्टेशन मुन्नार इस क्षेत्र के करीब है.
  6. INO project के लिए बोडी पहाड़ी को चुना गया था.
  7. प्रस्तावित INO परियोजना मुख्य रूप से बोडी पहाड़ियों की 1300 मीटर गहरी गुफाओं में वातावरणिक न्यूट्रिनो (neutrinos) का अध्ययन करेगी.
  8. न्यूट्रिनो के विषय में जानने के लिए क्लिक करें >> न्यूट्रिनो (Wikipedia)

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]