Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 13 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: स्वच्छ सर्वेक्षण 2018

  1. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का परिणाम आ चुका है.
  2. यह सर्वेक्षण आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया गया.
  3. पिछले सर्वेक्षण के तुलना में इस बार के सर्वेक्षण में लोगों के फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया गया.
  4. यह सर्वेक्षण सरजमीन पर एक स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा करवाया गया था.
  5. इसके लिए स्वच्छता से सम्बंधित आँकड़े तीन स्रोतों से लिए गए थे – सेवा स्तर के कार्यक्रम, प्रत्यक्ष निरीक्षण, नागरिकों का फीडबैक.
  6. इस सर्वेक्षण में इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में उभरा. उसके बाद भोपाल और चंडीगढ़ का स्थान रहा.
  7. इंदौर पिछले वर्ष भी स्वच्छता के शीर्ष पर था.
  8. जहाँ तक राज्य का प्रश्न है झारखण्ड को स्वच्छता के मामले में सबसे शीर्षस्थ राज्य माना गया जिसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का स्थान रहा.
  9. राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में : ग्रेटर मुंबई
  10. बड़े शहरों में – विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Ebola

  1. Ebola virus रोग एक जानलेवा रोग है.
  2. इसका वायरस जंगली जानवरों से इंसान में संक्रमित होता है.
  3. हाल ही में WHO ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसके अनुसार इस रोग का Republic of Congo में प्रचंड प्रकोप है.
  4. जनता को इस रोग के प्रति जागरूक बनाने, आवश्यक औषधियाँ उपलब्ध कराने और समाज के अन्दर विशेष सावधानी रखने से इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है.
  5. यदि रोग को शुरू ही में पकड़ लिया जाए और रोगी खूब पानी पिला जाए तो इस रोग को तेजी से बढ़ने से रोका जा सकता है.
  6. अभी तक इस रोग से लड़ने के लिए कोई कारगर दवा नहीं निकली है.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: BSE को उपाधि

  1. Bombay Stock Exchange (BSE) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है.
  2. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के Securities and Exchange Commission (SEC) के द्वारा “ओफशोर सिक्यूरिटी मार्किट/Designated Offshore Securities Market’ (DOSM)” की उपाधि प्रदान की गई है.
  3. यह उपाधि मिलने से यह लाभ होगा कि अब अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंजों में भी भारतीय कंपनियों के शेयर बेचे/खरीदे जा सकेंगे और इसके लिए कोई अलग से registration कराने की आवश्यकता नहीं होगी.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: GRACE mission

  1. NASA के Grace mission से पता चला है कि धरती पर पानी का जमाव इधर से उधर हो रहा है.
  2. इसके चलते मध्य-अक्षांशों में स्थित देशों में पानी सूख रहा है और इसके बदले उष्ण कटिबंध एवं ऊँचे अक्षांशों में स्थित क्षेत्रों में पानी की मात्रा बढ़ रही है.
  3. इसके लिए ये कारण बताये जा रहे हैं – बहुत बड़ी मात्रा में मानव द्वारा भूमिजल का निकाला जाना और छोटे-छोटे प्राकृतिक परिवर्तन.
  4. यदि सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो संभावना है कि घनी आबादी के क्षेत्रों में पानी का संकट उत्पन्न हो जायेगा.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: Cyclone Sagar

  1. Cyclone Sagar अरब सागर में आने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात है.
  2. इस ऋतु में हिन्द महासागर में उत्पन्न होने वाला यह पहला चक्रवात है.
  3. वर्तमान में यह चक्रवात Gulf of Aden में चल रहा है और यह सोमालिया, इथियोपिया को प्रभावित कर सकता है.
  4. वसंत और पतझड़ की ऋतुओं के समय हिन्द महासागर में इस तरह का चक्रवात आम बात है.
  5. ग्रीष्मकालीन मानसून के समय दक्षिण-पूर्व के दिशा में तेज हवाएँ चलती हैं और जाड़ों में मानसून के समय उत्तर-पूर्व के दिशा में ऐसी ही हवाएँ चलती हैं. इन दोनों मानसूनों के बीच की अवधि में ऐसे चक्रवात अधिक बनते हैं.
  6. साल दो साल में अरबी प्रायद्वीप में इस तरह के चक्रवात आते हैं.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]