Sansar डेली करंट अफेयर्स, 14 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 14 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ऐहोल

  1. ऐहोल चालुक्यों से सम्बन्धित एक स्थल है जो कर्नाटक में स्थित है.
  2. इसका निर्माण 450 ई. – 650 ई. के बीच हुआ था.
  3. यह मेगुती पहाड़ियों के पास से बहती हुई मालाप्रभा नदी के तट पर स्थित था.
  4. चालुक्यों की प्राचीनतम राजधानी यहीं अवस्थित थी.
  5. ऐहोल में 100 से अधिक मंदिर हैं जो स्थापत्य के विभिन्न चरणों को दर्शाते हैं.
  6. सबसे पुराने मंदिर शिलाओं को काट कर बनाए गए हैं जबकि बाद के मन्दिर चट्टानों के ऊपर चट्टान चिपकाकर तैयार किये गए हैं.
  7. यहाँ हिंदू, बौद्ध और जैन सभी धर्मों से सम्बन्धित मन्दिर हैं.
  8. बादामी और पत्तदकल आसपास में स्थित दो अन्य महत्त्वपूर्ण चालुक्य स्थल हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान

  1. 10 अप्रैल 1917 के चंपारण सत्याग्रह की याद में इस वर्ष इसी तिथि को सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का आयोजन किया गया.
  2. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के मानकों को बनाये रखना है.
  3. सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत लोगों के स्वच्छता के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना है.
  4. एक सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ पर 10 अप्रैल, 2018 को विशेष समारोह के साथ समाप्त हुआ.

(पढ़ें – चंपारण आंदोलन)


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रक्षा, एरोस्पेस के लिए SME फंड

  1. रक्षा उत्पादन विभाग ने रक्षा और एयरोस्पेस को समर्पित एक लघु एवं मध्यम उद्यम (SME – Small and Medium Enterprises) निधि के निर्माण की घोषणा की है.
  2. इस फंड को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) में पंजीकृत किया जाएगा जहाँ निवेशकों द्वारा आंशिक रूप से हिस्सेदारी ली जा सकती है.
  3. यह फंड तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो रक्षा गलियारों में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: PMNCH Delegation

pmnch-partnership child health

  1. PMNCH का full-form है – Partnership for Maternal, Newborn and Child Health
  2. PMNCH 77 देशों के हजार से अधिक संगठनों का एक गठबंधन है जहाँ स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों, जैसे – मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य, यौन-स्वास्थ्य, प्रजनन, नवजात, बच्चे और किशोरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर चर्चा होती है.
  3. यह साझेदारी एक बोर्ड द्वारा संचालित है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के जिनेवा स्थित परिसर में कार्यशील है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF)

  1. GEF का full-form है – Global Environmental Facility.
  2. इसकी स्थापना 1992 के रियो पृथ्वी शिखर सम्मलेन के अवसर परहुई थी.
  3. इसका लक्ष्य हमारी पृथ्वी के पर्यावरण से सम्बन्धित विकट समस्याओं का समाधान करना है.
  4.  यह एक वित्तीय संगठन है जो स्वतंत्र रूप से निधि मुहैया कराता है जो इन परियोजनाओं से सम्बंधित हैं – जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीय जल, भूमि क्षरण, ओजोन परत, जैविक प्रदूषण, पारा, सतत वन प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा, आत्मनिर्भर नगर आदि.
  5. इस निधि में 18 एजंसियों (संयुक्त राष्ट्र संघ एजेंसियाँ, विकास बैंक, अन्तराष्ट्रीय NGO आदि) और 183 देशों की भागीदारी है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]