Sansar Daily Current Affairs, 14 January 2018
GS Paper 3:
Topic: नवाचार को बढ़ावा देने में सरकार की पहल
- नीति आयोग, DIPP और CII ने “इंडिया इनोवेशन इंडेक्स” का शुभारंभ किया.
- देश के पहले ऑनलाइन इनोवेशन इंडेक्स पोर्टल के जरिए नवाचार (innovation) को आधार रखकर सभी भारतीय राज्यों को रैंक किया जा रहा है.
- उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों की क्षमताओं को पहचानने के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon 2018) और स्मार्ट इंडिया हार्डवेयर हैकथॉन का भी शुरुआत किया गया है.
- IMPRINT project और उच्चतर आविष्कार योजना (UAY) के जरिये अनुसंधान और नवीनता को बढ़ावा दिया जायेगा.
- स्टार्ट-अप इंडिया की पहल ने भी अभिनव विचारों को पहचानने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है.
GS Paper 3:
Topic: जंगल में आग
- पश्चिमी घाट में स्थित चर्मडी घाट (Charmadi Ghat) के जंगल में आग लग गई थी.
- यह घाट कर्नाटक क्षेत्र में स्थित है.
- मानसून के दौरान यहाँ 7000 मिमी. से भी अधिक भारी वर्षा होती है.
- अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को अलग पेज में खोलें>> Wikipedia >> Charmadi
GS Paper 3:
Topic: TRIFED
- 1987 में TRIFED अस्तित्व में आया.
- यह भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था.
- TRIFED का full form है – Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India.
- ट्राइफेड देश के आदिवासियों की हस्तकला को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
- TRIFED गेहूँ और चावल की खरीद के लिए FCI के एजेंसी के रूप में भी काम करता है.
GS Paper 3:
Topic: अनुभव अवार्ड
- सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुभव अवार्ड देने की योजना बनाई.
- सरकारी नौकरी के दौरान उनका अनुभव कैसा रहा, यह व्यक्त करने के लिए मंच भी प्रदान किया गया.
- इस अवार्ड को देने के पीछे एक उद्देश्य यह भी था कि सरकारी नौकरी में जो भावी युवा आ रहे हैं, उन्हें सरकारी नौकरी और काम-काज को लेकर प्रोत्साहन मिले.
ये भी पढ़ें >>
Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 January 2018