Sansar डेली करंट अफेयर्स, 14 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 14 January 2018


GS Paper 3:

Topic: नवाचार को बढ़ावा देने में सरकार की पहल

  1. नीति आयोग, DIPP और CII ने “इंडिया इनोवेशन इंडेक्स” का शुभारंभ किया.
  2. देश के पहले ऑनलाइन इनोवेशन इंडेक्स पोर्टल के जरिए नवाचार (innovation) को आधार रखकर सभी भारतीय राज्यों को रैंक किया जा रहा है.
  3. उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों की क्षमताओं को पहचानने के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon 2018) और स्मार्ट इंडिया हार्डवेयर हैकथॉन का भी शुरुआत किया गया है.
  4. IMPRINT project और उच्चतर आविष्कार योजना (UAY) के जरिये अनुसंधान और नवीनता को बढ़ावा दिया जायेगा.
  5. स्टार्ट-अप इंडिया की पहल ने भी अभिनव विचारों को पहचानने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है.

GS Paper 3:

Topic: जंगल में आग

  1. पश्चिमी घाट में स्थित चर्मडी घाट (Charmadi Ghat) के जंगल में आग लग गई थी.
  2. यह घाट कर्नाटक क्षेत्र में स्थित है.
  3. मानसून के दौरान यहाँ 7000 मिमी. से भी अधिक भारी वर्षा होती है.
  4. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को अलग पेज में खोलें>> Wikipedia >> Charmadi

GS Paper 3:

Topic: TRIFED

 

  1. 1987 में TRIFED अस्तित्व में आया.
  2. यह भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था.
  3. TRIFED का full form है – Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India.
  4. ट्राइफेड देश के आदिवासियों की हस्तकला को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
  5. TRIFED गेहूँ और चावल की खरीद के लिए FCI के एजेंसी के रूप में भी काम करता है.

GS Paper 3:

Topic: अनुभव अवार्ड

  1. सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुभव अवार्ड देने की योजना बनाई.
  2. सरकारी नौकरी के दौरान उनका अनुभव कैसा रहा, यह व्यक्त करने के लिए मंच भी प्रदान किया गया.
  3. इस अवार्ड को देने के पीछे एक उद्देश्य यह भी था कि सरकारी नौकरी में जो भावी युवा आ रहे हैं, उन्हें सरकारी नौकरी और काम-काज को लेकर प्रोत्साहन मिले.

ये भी पढ़ें >>

Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 January 2018

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]