Sansar डेली करंट अफेयर्स, 14 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 14 June 2018


GS Paper 1 Source: PIB

pib_logo

Topic : Swachh Iconic Places

  1. सरकार ने देश के 10 नए सुप्रसिद्ध स्थलों को स्वच्छता मिशन के अंतर्गत स्वच्छ आइकोनिक स्थल (Phase III) बनाने के लिए चुना है.
  2. Phase 1 के iconic स्थल हैं : अजमेर शरीफ दरगाह, सीएसटी मुंबई, स्वर्ण मंदिर (पंजाब), कामाख्या मंदिर (असम), मणिकर्णिका घाट (उत्तर प्रदेश), मीनाक्षी मंदिर (तमिलनाडु), श्री माता वैष्णो देवी भवन (जम्मू-कश्मीर), श्री जगन्नाथ मंदिर (ओडिशा), ताजमहल (उत्तर प्रदेश) और तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश).
  3. Phase 2 के iconic स्थल हैं : गंगोत्री, यमुनोत्री, महाकालेश्वर मंदिर (मध्यप्रदेश), चारमीनार (तेलंगाना), सेंट फ्रांसिस चर्च, कालडी (केरल), गोमतेश्वर (कर्नाटक), बैद्यनाथ धाम (झारखण्ड), गया तीर्थ (बिहार) और सोमनाथ मंदिर (गुजरात).
  4. Phase 3 के iconic स्थल हैं : राघवेंद्रस्वामी मंदिर (करनूल, आंध्र प्रदेश); हजारद्वारी पैलेस (मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल); ब्रह्म सरोवर मंदिर (कुरुक्षेत्र, हरियाणा); विदुरकुति (बिजनौर, उत्तर प्रदेश); मन गांव (चमोली, उत्तराखंड); पांगोंग झील (लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर); नागवासुकि मंदिर (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश); इमाकेथल /मार्केट (इम्फाल, मणिपुर); सबरीमाला मंदिर (केरल); और कण्वाश्रम (उत्तराखंड).
  5. Swachh Iconic Places (SIP) स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की एक पहल है.
  6. Swacch Iconic Places कार्यक्रम  का उद्देश्य सुप्रसिद्ध स्थलों को अति-स्वच्छ रखना है जिससे कि वहाँ पहुँचने वाले यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिले और ये स्थल स्वच्छता के लिए जाने जाएँ.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Khadi & Village Industries Commission (KVIC)

  1. खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने एक दिन में सबसे ज्यादा मधुमक्खी बॉक्स वितरित करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
  2. ज्ञातव्य है कि अब तक इस आयोग ने अधिकतम 1000 ऐसे बक्से World Honey Bee Day के अवसर पर असम में काजीरंगा क्षेत्र के मिशिंग जनजाति को बाँटे थे.
  3. इस बार आयोग ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के Zangalee Army area में 2330 मधुमक्खी बक्से बाँटे.
  4. खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) एक वैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना खादी ग्रामोद्योग आयोग 1956 के तहत हुई थी.
  5. यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत एक शीर्ष संगठन है.
  6. इसका कार्य खादी एवं ग्रामीण उद्योगों की स्थापना एवं विकास को संगठित करना और उनके विकास में सहायता देना है.
  7. आयोग के तीन मुख्य उद्देश्य हैं –
  • सामाजिक उद्देश्य – ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करना.
  • आर्थिक उद्देश्य – बिक्री योग्य सामान तैयार करना.
  • व्यापक उद्देश्य – लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें एक मजबूत ग्रामीण सामुदायिक भावना पैदा करना.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Maitri Irrigation Project

  1. भारत ने कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए नेपाल को लगभग 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है.
  2. इस राशि का उपयोग कम गहराई वाले 2,700 नलकूप (shallow tubes) लगाने में किया जायेगा जिससे कि खेतों को सिंचाई हो सके.
  3. यह भारत और नेपाल की मैत्री परियोजना (Nepal-Bharat Maitri Irrigation Project) की अंतिम क़िस्त है.
  4. मैत्री परियोजना पिछले साल 2017 में शुरू की गई थी.
  5. इन नलकूपों को नेपाल के 12 चयनित जिलों में लगाया जायेगा.
  6. इस परियोजना से 8,115 हेक्टर कृषि योग्य भूमि की सिंचाई हो सकेगी.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : World Day Against Child Labour – 12 June 2018

  1. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने 2002 में विश्व बाल श्रम विरोध दिवस का शुभारंभ किया.
  2. यह दिवस विश्व भर में बाल श्रम के प्रचलन और उसके निवारण के लिए आवश्यक कार्यों पर विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है.
  3. टारगेट 8.7 में यह संकल्प लिया गया कि 2030 तक किसी भी रूप में बाल श्रम बंद होना चाहिए.
  4. इस साल इस दिवस की theme है – “Generation Safe & Healthy”.

GS Paper 1 Source: PIB

pib_logo

Topic : Nalanda University

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यसभा में लंबित नालंदा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2013 को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
  2. 2009 में थाईलैंड में आयोजित चौथे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था कि भारत के नालंदा में एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संस्थान खोला जाये जो गैरसरकारी, लाभरहित, धर्मनिरपेक्ष और स्वायत्त हो.
  3. कालांतर में भारतीय संसद ने नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 पारित किया और यह विश्वविद्यालय 25 नवंबर 2010 से चालू हो गया.
  4. इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी देशों का सहयोग है.
  5. नालंदा भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक है.
  6. इसकी स्थापना गुप्तकाल में सम्राट कुमारगुप्त (5वीं शताब्दी) के समय हुई थी.
  7. तब से 800 वर्षों तक यह विश्वविद्यालय चलता रहा है.
  8. नालंदा में विश्वविद्यालय के साथ-साथ एक विशाल बौद्ध महाविहार हुआ करता था.
  9. 1193 ई. में तुर्की सेनापति बख्तियार खिलजी ने इसे जला कर ध्वस्त कर दिया.
  10. UNESCO ने नालंदा महाविहार को विश्व धरोहर sथल का दर्जा दिया है.

See Daily Current Affairs in Hindi >>> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]