GS Paper 2 Source : The Hindu
UPSC Syllabus : Art and Culture.
Topic : Subramania Bharati
संदर्भ
11 सितंबर को तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि थी. इस दिवस को तमिलनाडु सरकार ने महाकवि दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.
सुब्रमण्यम भारती कौन हैं?
- सुब्रमण्यम भारती का जन्म 11 दिसंबर, 1882 को मद्रास प्रेसीडेंसी के ‘एड्रायपुरम’ में हुआ था.
- इन्हें महाकवि भरतियार के नाम से भी जाना जाता है.
- भारती एक जुझारू शिक्षक, देशप्रेमी और महान् कवि थे.
- इन्हें 3 विदेशी भाषाओं सहित 14 भाषाओं में महारत प्राप्त थी.
- वे उत्तर भारत व दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु समान थे.
- “स्वदेश गीतांगल” (स्वदेश गीत: 1908) तथा “जन्मभूमि” (1909) उनके देशभिक्तपूर्ण काव्य माने जाते हैं, जिनमें राष्ट्रप्रेम् और ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति ललकार के भाव मौजूद हैं.
- अन्य रचनाएँ: “कण्णन् पाट्टु” (वर्ष 1917: कृष्ण के लिये गीत), “पांचाली सपथम” (वर्ष 1912: पांचाली का व्रत), “कुयिल् पाट्टु” (वर्ष 1912: कुयिल का गीत), “पुड़िया रूस” और “ज्ञानारथम” (ज्ञान का रथ).