Sansar डेली करंट अफेयर्स, 15 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 15 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

  1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का शुभारम्भ डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती पर तेलंगाना राज्य में किया गया.
  2. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य गरीब परिवारों तक एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) कनेक्शन पहुँचाना है.
  3. इस योजना के अंतर्गत सामाजिक-आर्थिक-जाति-जनगणना (SECC) के माध्यम से पहचान किये गए गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की वयस्क महिला सदस्य को केंद्र सरकार द्वारा प्रति कनेक्शन 1600 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है.
  4. यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लागू की जा रही है.

GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic: एशियन प्रीमियम

  1. OPEC संगठन द्वारा जारी किए गए “एशियन प्रीमियम (Asian Premium)” के  विरुद्ध आवाज उठाने के लिए भारत चीन और अन्य एशियाई देशों के साथ समन्वय करने की योजना बना रहा है.
  2. इन देशों को ऐसी उम्मीद है कि इस विरोध से OPEC देशों से तेल के बेहतर मूल्य प्राप्त किये जा सकेंगे.
  3. दरअसल एशियन प्रीमियम तेल का वह अतिरिक्त शुल्क है जो OPEC एशियाई देशों के साथ तेल बिक्री करते समय एकत्र करता है.
  4. तेल की इस आधिकारिक बिक्री मूल्य (official selling price)  का निर्धारण सऊदी अरब, ईरान, इराक और कुवैत करते हैं.
  5. ये देश संयुक्त रूप से दुनिया में 15% कच्चे तेल की आपूर्ति करते हैं.
  6. भारत अपने कच्चे तेल का लगभग 85% ओपेक सदस्य देशों से आपूर्ति करता है.
  7. इसलिए वह चाहता है कि OPEC देश एशियन प्रीमियम (Asian Prelimium) छोड़कर उल्टा छूट की पेशकश करें क्योंकि आज पूरा विश्व खरीददार को प्राथमिकता (buyers’ market) देता है.

GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic: OPEC

  1. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) एक स्थायी, अंतर्देशीय संगठन है जिसका गठन 1960 में ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेजुएला द्वारा आयोजित बगदाद सम्मेलन में किया गया था.
  2. वर्तमान में इस संगठन के कुल 14 सदस्य देश हैं.
  3. ओपेक का मुख्यालय इसके गठन के पहले पाँच वर्षों तक जिनेवा, स्विट्जरलैंड में था पर कालांतर में  1 सितंबर, 1965 में इसके मुख्यालय को ऑस्ट्रिया के विएना में स्थानांतरित कर दिया गया.
  4. ओपेक का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच पेट्रोलियम नीतियों का समन्वय और एकीकरण करना है जिससे पेट्रोलियम उत्पादकों के लिए उचित और स्थिर कीमत सुनिश्चित की जा सके.

GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic: FAME इंडिया योजना

  1. FAME का full-form है – Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid &) Electric Vehicles.
  2. पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने 2015 में भारत में (FAME – INDIA) योजना की शुरुआत की थी.
  3. फेम इंडिया योजना का लक्ष्य है कि दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया यात्री वाहन, हल्के वाणिज्यिक वाहन और बसों सहित सभी वाहन क्षेत्रों में बिजली के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाए.
  4. इस योजना के तहत संकर एवं इलेक्ट्रिक तकनीकियों, जैसे – सशक्त संकर तकनीक (strong hybrid), प्लग-इन शंकर तकनीक (plug-in hybrid) और बैटरी/बिजली तकनीक को प्रोत्साहित किया जाता है.
  5. इस योजना को भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा चालाया जा रहा है.

GS Paper 3: Source: Wikipedia

Topic: IUCN

  1. IUCN का full-form है – International Union for Conservation of Nature
  2. IUCN की स्थापना 1948 में हुई थी.
  3. इसका मुख्यालय Gland, स्विट्ज़रलैंड में हैं.
  4. 1948 से 1956 तक इसका नाम International Union for the Protection of Nature था फिर 1990–2008 में इसका नाम World Conservation Union रख दिया गया. 2008 से इसका नाम IUCN चल रहा है.
  5. यह एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और उनके सतत उपयोग के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रहा है.
  6. यह डेटा एकत्रीकरण और विश्लेषण, शोध, फील्ड प्रोजेक्ट, प्रचार और शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी शामिल है.
  7. यह संयुक्त राष्ट्र में पर्यवेक्षक और परामर्शदाता की भी भूमिका निभाता है.
  8. इसका प्रशासी निकाय यूसीएन परिषद् (UCN Council) है.
  9. आईयूसीएन द्वारा जारी की जाने वाली लाल सूची जैविक प्रजातियों की वैश्विक संरक्षण की अवस्था को प्रदर्शित करने वाली एक विस्तृत सूची है.
  10. IUCN Red List या Red Data List की स्थापना 1964 में हुई थी.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]