Sansar Daily Current Affairs, 15 April 2021
GS Paper 1 Source : The Hindu
UPSC Syllabus : Issues related to Women.
Topic : Marry your Rapist
संदर्भ
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 देशों में अभी भी बलात्कारियों को आपराधिक कार्रवाई से बचाने के लिए पीड़ितों से शादी करने की अनुमति दी जाती है.
प्रमुख बिन्दु
- हाल ही में निर्गत संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की एक वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार, पूरे विश्व में 20 देश अभी भी ऐसे हैं जहाँ यदि बलात्कारी पीड़ित महिला से शादी के लिए तैयार हो जाता है, तो उस पर आपराधिक कार्रवाई नहीं की जाती है. इन देशों में रूस, थाईलैंड और वेनेजुएला जैसे देश भी आते हैं.
- इन देशों में कानूनी रूप से इस प्रकार के प्रावधान किए गए हैं.
मेरी राय – मेंस के लिए
विभिन्न देशों की सरकारों को अपने क़ानूनों में महिलाओं के अधिकारों के हनन की अनुमति नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही गंभीर स्थिति है जहाँ आपसे कहा जाता है कि अपने अपराधी के साथ आप शेष जीवन बिताओ. यह उनके लिए एक प्रकार की सजा है.
एक ओर जहाँ महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए सख्त कानून बनाने की माँग उठती रही है, वहीं दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ बलात्कारियों की पीड़ित से शादी कराई जाती है, ताकि उन्हें कानूनी प्रक्रिया से बचाया जा सके. यह प्रथा महिला अधिकारों के विरुद्ध है. अतः इस पर विभिन्न राष्ट्रीय सरकारों को त्वरित रूप से कार्यवाई करनी चाहिए.
इस प्रकार के कानून उस संस्कृति को दर्शाते हैं जहाँ महिलाओं को अपने हिसाब से निणर्य लेने की स्वतंत्रता नहीं है और उन्हें परिवार की संपत्ति के रूप में देखा जाता है, अर्थात महिला को वस्तु के रूप में देखा जाता है.
हालाँकि विशेषज्ञों का कहना है कि लैंगिक भेदभाव वाले इन कानूनों को बदलना बहुत कठिन नहीं है. उदाहरण के तौर पर मोरक्को में एक महिला ने तब आत्महत्या कर ली जब उससे अपने बलात्कारी से शादी करने को कहा गया. इस घटना के बाद मोरक्को की सरकार को कानून में बदलाव करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
GS Paper 2 Source : Business Standard
UPSC Syllabus : Effect of policies and politics of developed and developing countries on India’s interests, Indian diaspora.
Topic : Iran calls blackout at Natanz atomic site ‘nuclear terrorism’
संदर्भ
ईरान ने वक्तव्य निर्गत किया है कि नतांज परमाणु साइट को अक्रियाशील (blackout) करना परमाणु आतंकवाद के रूप में एक कार्यवाही है. ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है. इस बीच ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख अली अकबर सालेही ने देश के नातान्ज परमाणु इकाई में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को ‘परमाणु आतंकवाद’ बताया है.
नतांज परमाणु साइट
नतांज साइट ईरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम का केंद्र बिंदु है तथा इसकी निगरानी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) द्वारा की जा रही है.
प्रभाव
ईरान को 2015 के परमाणु समझौते पर वापस लाने के लिए अमेरिकी प्रयासों को इससे झटका लगेगा. अमेरिका चाहता है कि ईरान समझौते में वापस आए और अपने परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम को रोक दे. कहा जा रहा है कि यह धमाका इतना जोरदार था कि ईरान अब कम से कम अगले नौ महीने तक यूरेनियम को संवर्द्धित नहीं कर पाएगा. अगर यह मामला उलझता है तो एक नए युद्ध की पृष्ठभूमि भी तैयार होगी.
इजरायल का रुख
इजराइल वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का विरोध करता है. साथ ही, उसकी यह भी इच्छा है कि अमेरिका को एक नवीन समझौते के बिना ईरान पर से प्रतिबंधों को निरस्त नहीं करना चाहिए. साथ ही, इस नए समझौते के तहत ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल्स और इजराइल के साथ संघर्ष में संलग्न उसके छद्म बलों को भी संबोधित करना चाहिए.
परमाणु आतंकवाद
- परमाणु आतंकवाद को हिंसा और विनाश के कृत्यों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जहाँ विनाश के साधनों में परमाणु हथियारों व उपकरणों का उपयोग किया जाता है.
- यह खतरों के एक व्यापक विस्तार को शामिल करता है जैसे- परमाणु बम का विस्फोट, एक असैन्य परमाणु अवस्थापना पर हमला या रेडियोलॉजिकल सामग्रियों का प्रसार (डर्टी बम/dirty bom) आदि.
GS Paper 3 Source : The Hindu
UPSC Syllabus : IP related issues.
Topic : GI Tag
संदर्भ
हाल ही में कोल्हापुरी के गुड़ को जीआई टैग (GI tag) प्राप्त हुआ है.
कोल्हापुर के गुड़ (Jaggery of Kolhapur)
- भारत के महाराष्ट्र राज्य में भी किसान बड़े पैमाने पर गन्ना की खेती करते हैं तथा इस राज्य के कोल्हापुर में गुड़ का उत्पादन पर्याप्त रूप से होता है. यह गुड़ उत्पादन का एक बड़ा केंद्र हैं.
- कोल्हापुरी गुड़ की गुणवत्ता काफी अच्छी है और इसका स्वाद भी अपने आप में लाजवाब होता है. यही कारण है कि कोल्हापुरी गुड़ न केवल भारत के अन्य हिस्सों में बल्कि यह यूरोप, मध्य-पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में भी निर्यात किया जाता है.
- कोल्हापुरी गुड़ को अनेक प्रकार से बनाया जाता है.
GI Tag क्या है?
- GI का full-form है – Geographical Indicator
- भौगोलिक संकेतक के रूप में GI tag किसी उत्पाद को दिया जाने वाला एक विशेष टैग है.
- नाम से स्पष्ट है कि यह टैग केवल उन उत्पादों को दिया जाता है जो किसी विशेष भगौलिक क्षेत्र में उत्पादित किये गए हों.
- इस टैग के कारण उत्पादों को कानूनी संरक्षण मिल जाता है.
- यह टैग ग्राहकों को उस उत्पाद की प्रामाणिकता के विषय में आश्वस्त करता है.
- डब्ल्यूटीओ समझौते के अनुच्छेद 22 (1) के तहत GI को परिभाषित किया गया है.
- औद्योगिक सम्पत्ति की सुरक्षा से सम्बंधित पहली संधि के अनुसार GI tag को बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का एक अवयव माना गया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर GI WTO के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के व्यापार से सम्बंधित पहलुओं पर हुए समझौते से शाषित होता है. भारत में वह भौगोलिक वस्तु संकेतक (पंजीकरण एवं सुरक्षा) अधिनयम, 1999 से शाषित होता है.
भौगोलिक संकेतक पंजीयक
- भौगोलिक वस्तु संकेतक (पंजीकरण एवं सुरक्षा) अधिनयम, 1999 के अनुभाग 3 के उप-अनुभाग (1) के अंतर्गत पेटेंट, रूपांकन एवं व्यापार चिन्ह महानिदेशक की नियुक्ति GI पंजीयक के रूप में की जाती है.
- पंजीयक को उसके काम में सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर अधिकारियों को उपयुक्त पदनाम के साथ नियुक्त करती है.
Namma Kolhapuri Slippers :- GS Paper 3 Source : The Economic Times UPSC Syllabus : Infrastructure- Energy. संदर्भ केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने दीर्घावधि बिजली खरीद अप्रयुक्त होने के बाद लघु अवधि की बिजली खरीद बिक्री के लिए कई सुधारों का प्रस्ताव दिया है. मंत्रालय ने विद्युत एक्सचेंजों में एकीकृत डे-अहेड मार्केट (DAM) का प्रस्ताव दिया है जो स्वच्छ और परंपरागत ऊर्जा की ट्रेडिंग को मिश्रित करेगा, कीमत को बेहतर बनाएगा और विद्युत उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान में सुधार लाएगा. भविष्य में मंत्रालय सभी विद्युत एक्सचेंजों के डीएएम को एक इकाई में विलय करने पर भी विचार कर रहा है जो अक्षय ऊर्जा और परंपरागत ऊर्जा दोनों के लिए एक दिन पूर्व की बोलियों के कारोबार पर निगरानी रखेगी. एकीकृत डे-अहेड मार्केट अगले दिन वितरण के लिए एक विद्युत व्यापार बाजार है. यहाँ से कम समय में हरित विद्युत (green electricity) की खरीद हो सकेगी. सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल देश के नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) में क्षमता वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सहायता करेगी. इस मंच की शुरुआत से नवीकरणीय ऊर्जा से समृद्ध राज्यों पर बोझ कम होगा और राज्यों को अपने स्वयं के नवीकरणीय खरीद दायित्त्व (RPO) से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक देश में 175 GW नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निधारित किया है, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा का पूरे देश में विस्तार हो रहा है. ‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’ (GTAM) प्लेटफॉर्म से नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों को नवीकरणीय ऊर्जा बेचने के लिये अतिरिक्त अवसर प्राप्त होंगे. यह हरित बिजली खरीदने के लिये पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं और संस्थाओं को एक मंच प्रदान करेगा. Satkosia Tiger Reserve :- Bombay Natural History Society (BNHS) :- Click here to read Sansar Daily Current Affairs – Current Affairs Hindi February, 2020 Sansar DCA is available Now, Click to Downloadइस टॉपिक से UPSC में बिना सिर-पैर के टॉपिक क्या निकल सकते हैं?
Topic : Ministry has proposed an integrated day-ahead market (DAM) in power exchanges
एकीकृत डे-अहेड मार्केट
विद्युत एक्सचेंज
विद्युत् एक्सचेंजों के लाभ
मेरी राय – मेंस के लिए
Prelims Vishesh