Sansar Daily Current Affairs, 15 January 2018
GS Paper 3:
Topic: SAREX – 18
- SAREX – 18 भारत और जापान का संयुक्त अभ्यास है जिसमें खोज और बचाव का काम किया जाता है.
- इसका उद्देश्य समुद्री लूटपाट पर रोक लगाना है.
- इस साल यह अभ्यास चेन्नई के पास किया जा रहा है.
GS Paper 3:
Topic: LEADS सूचकांक
- LEADS का fullform है – Logistics Ease Across Different States
- यह भारत के राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ढुलाई की सुविधा का संकेतक सूचकांक है.
- यह सूचकांक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा हितधारकों के बीच कराये गए सर्वेक्षण पर आधारित है.
- इस सूचकांक के अनुसार व्यापार ढुलाई के मामले में गुजरात, पंजाब और आंध्र प्रदेश को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.
GS Paper 3:
Topic: काला अजार
- भारत को काला अजार रोग 2017 तक समाप्त कर देना था पर वह यह लक्ष्य पूरा नहीं कर सका.
- काला अजार को ख़त्म करने का अर्थ यह था कि यह स्थिति ला दी जाए कि 10,000 की जनसंख्या में इस रोग का एक से अधिक मामला न हो.
- अंग्रेजी में इस रोग को Visceral leishmaniasis (VL) कहते हैं.
- यह रोग protozoan Leishmania parasites के कारण होता है.
- यह sandfly नामक मक्खी से फैलता है.
- इस रोग के लक्षण हैं – रह-रह कर बुखार, वजन में कमी, प्लीहा और लीवर का सूजन, खून की कमी.
ये भी पढ़ें >>
14 Jan, Sansar Daily Current Affairs