Sansar डेली करंट अफेयर्स, 15 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 15 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: महिलाओं की स्थिति विषयक संयुक्त राष्ट्र आयोग (CSW)

  1. महिला की स्थिति विषयक आयोग (Commission on the Status of Women) संयुक्त राष्ट्र के मुख्य अंगों में से एक है.
  2. हाल ही में आयोग की एक बैठक में भारतीय ग्रामीण उद्यमी सुनीता कश्यप को महिला सशक्तीकरण के प्रतीक के रूप में स्वागत किया गया.
  3. सुनीता कश्यप ने महिला उमंग प्रोड्यूसर्स कंपनी की स्थापना की है जो महिला किसानों और उत्पादकों द्वारा अपने उत्पादों को बाजार में बेचने के लिए सहायता करती है.
  4. इस कंपनी द्वारा एक सूक्ष्म ऋण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर रिपोर्ट

  1. हाल ही में जलवायु परिवर्तन को लेकर जारी की गई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमेज़न और मेडागास्कर समेत 33 जैव विविध क्षेत्रों में पाई जाने वाली 50% प्रजातियाँ वैश्विक तापवृद्धि (global warming) के कारण कुछ दशकों में विलुप्त हो जायेंगी.
  2. इन भरे-पूरे जैव विविधता वाले क्षेत्रों में दुनिया की सबसे असामान्य स्थलीय प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
  3. इन स्थलीय प्रजातियों में लुप्तप्राय या स्थानिक पौधे और जानवर शामिल हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वैश्विक संतुष्टि रिपोर्ट 2018

  1. इस रिपोर्ट (World Happiness Report) को U.N. सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क (SDSN) द्वारा जारी किया जाता है.
  2. इस रिपोर्ट में 56 देशों को प्रति व्यक्ति आय, सामाजिक सहयोग, आयु की लम्बाई, सामाजिक स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार के अभाव आदि पैमाने के आधार पर अंक दिए गए.
  3. रिपोर्ट में उभरती हुई स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मोटापे, अवसाद और नशे की लत (opioid crisis/opioid epidemic) पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.
  4. 2018 में शीर्ष 10 संतुष्ट देशों में स्कैण्डिनेवियाई देशों का वर्चस्व देखा गया.
  5. ये शीर्ष 10 देश हैं – फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विटज़रलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया.
  6. भारत 133वाँ स्थान लाया है.
  7. वह सार्क देशों में सबसे पीछे रह गया.
  8. 2014 से भारत वैश्विक संतुष्टि सूचकांक में लगातार पिछड़ रहा है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: SIPRI रिपोर्ट

  1. हाल ही में SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013-17 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश था.
  2. 2013-17 के बीच भारत में अमेरिका ने सर्वाधिक हथियार निर्यात किया है.
  3. पिछले वर्षों की तुलना में 2013-17 में अमेरिका ने भारत में 550% अधिक हथियार निर्यात किया है जिससे वह रूस के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश बन गया है.
  4. 2013 और 2017 के बीच भारत के कुल हथियार के आयात में रूस का हिस्सा 62% रहा.
  5. विश्व में कुल हथियार के आयात में भारत का हिस्सा 12% है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

 

Read them too :
[related_posts_by_tax]