Sansar Daily Current Affairs, 16 April 2018
GS Paper 3: Source: Economics Times
Topic: विश्व बैंक रिपोर्ट
- विश्व बैंक ने अपने द्वि-वार्षिक दक्षिण एशिया फाइनेंस फोकस रिपोर्ट को ‘Jobless Growth’ का नाम दिया है.
- विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के एक प्रतिशत बढ़ने पर 750,000 रोजगार का सृजन होता है.
- 2005 से 2015 के बीच भारत में महिला रोजगार की दर में प्रत्येक वर्ष 5% की गिरावट आई है.
- दूसरी ओर पुरुष रोजगार की दर में बहुत ही कम गिरावाट देखी गई है.
- निर्यात में वृद्धि भारत में रोजगार की वृद्धि की कुंजी है यानी जितना निर्यात बढ़ेगा उतना ही रोजगार बढ़ेगा.
- यद्यपि 2005 के बाद भारत की वृद्धि दर अधिक तेज रही है तथापि रिपोर्ट के अनुसार 2005-2015 के बीच रोजगार में वृद्धि कम गई है.
- विश्व बैंक ने 2017-18 में भारत की वृद्धि दर के 6.7% रहने का अनुमान लगाया है.
GS Paper 3: Source: Economics Times
Topic: डालमेशियन पेलिकन
- पश्चिमी अल्बेनिया में Divjaka Lagoon में डालमेशियन पेलिकन फिर से आने लगे हैं.
- अल्बेनिया की दलदली भूमि एड्रियेटिक बेसिन (Adriatic basin) में स्थित है.
- अल्बेनिया की यह दलदली भूमि प्रवासी वन्यजीवों तथा पेलिकन के प्रजनन स्थल के रूप में जाना जाता है.
- IUCN ने डालमेशियन पेलिकन को अपनी लाल सूची में डाल रखा है.
- यूरोप में डालमेशियन पेलिकन के 80% प्रजनन स्थल समाप्त हो चुके हैं.
GS Paper 3: Source: Economics Times
Topic: 2018 में भारत में बाघों की संख्या का अनुमान
- भारत में 2006 से हर चौथे वर्ष चलने वाला All India Tiger Estimation का कार्य इस वर्ष चल रहा है.
- यह कार्य इस साल hi-tech तरीके से किया जा रहा है. अतः इस वर्ष की गणना पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सटीक होगी.
- गिनती का यह कार्य राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और वन्यजीव संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
- इस गणना में आंकड़ों को इकट्ठा करने और उनका विश्लेषण करने में एंड्रॉइड फोन-आधारित एप्लिकेशन और M-STrIPES (Monitoring System for Tigers-Intensive Protection and Ecological Status) के डेस्कटॉप संस्करण का उपयोग किया जाएगा. M-STrIPES के विषय में UPSC एक बार प्रश्न पूछ चुका है.
GS Paper 3: Source: Times of India
Topic: विश्व हीमोफीलिया दिवस 2018
- साधारण चोट से भी खून आने और उसके नहीं जमने की वंशानुगत बीमारी को हीमोफीलिया कहते हैं.
- इस रोग के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day) अर्थात् 17 अप्रैल को कुतुबमीनार को लाल रंग से सजाया जाएगा.
- इस साल की theme है – “ज्ञान जितना फैलेगा हम उतने ही सशक्त होंगे – Sharing Knowledge Makes us Stronger”.
GS Paper 3: Source: Economics Times
Topic: प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2018 को अधिसूचित किया है.
- इस नियम के अंतर्गत बहुस्तरीय प्लास्टिक (Multilayered Plastic – MLP) को धीरे-धीरे समाप्त करने का प्रावधान किया गया है, जिसका फिर से कोई उपयोग नहीं हो सकता है.
- बहु-स्तरीय प्लास्टिक (MLP) वह पहला आवरण (cover) है जिसका प्रयोग स्नैक्स, चिप्स, तंबाकू आदि उत्पादों की पैकेजिंग में किया जाता है.
- यह संशोधित नियम निर्माता, आयातक या ब्रांड के मालिक के पंजीकरण के लिए एक केंद्रीय पंजीकरण प्रणाली का प्रावधान करता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: वृक्ष (VRIKSH)
- “वृक्ष (VRIKSH)” हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है जो लकड़ी एवं लकड़ी के बने सामानों के कानूनी पक्ष की जाँच करता है.
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य है किसी भी लकड़ी के विषय में यह जानकारी देना कि वह कहाँ से आई है और वह वैध तरीके से प्राप्त की गई है अथवा नहीं.
- इस कार्यक्रम में जिन मापदंडों का प्रयोग होता है वे CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora) के द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप होते हैं.
- दलबर्जिया प्रजाति (Dalbergia’s species) में आने वाली लकडियाँ – रोजवूड और शीशम – की आवाजाही के पहले इनके लिए EPCH (Export Promotion Council for Handicrafts) से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs