Sansar Daily Current Affairs, 16 May 2018
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic: ToneTag
- ToneTag बंगलौर में स्थित एक वित्तीय तकनीक कम्पनी है.
- कहा जाता है कि इसने ध्वनि तरंगों पर आधारित डाटा स्थानान्तरण की तकनीक का सूत्रपात किया है.
- यह तकनीक किसी हार्डवेयर की मोहताज नहीं है और ऐसे उपकरणों में भी काम करती है जिनमें माइक्रोफोन या स्पीकर नहीं है.
- यह तकनीक वित्तीय भुगतान को अत्यंत सुरक्षित बनाता है.
- ToneTag तकनीक प्रयोग में सरल है और साथ ही बाधारहित है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: World Bee Day
- विश्व मधुमक्खी दिवस 20 मई को मनाया जाता है.
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन तथा यूरोपीय संघ ने मधुमक्खियों और अन्य पराग संवाहकों के संरक्षण का आह्वान किया है क्योंकि ये खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं.
- विश्व मधुमक्खी दिवस 20 मई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन आधुनिक मधुमक्खी-विज्ञान के प्रणेता स्लोवानिया के रहने वाले Anton Jansa (1734-1773) का जन्म हुआ था.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: विश्व पर्यावरण दिवस का भारत में आयोजन
- 5 जून, 2018 को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को भारत में मनाया जायेगा.
- इस साल की theme है – प्लास्टिक प्रदूषण को मिटाना / “Beat Plastic Pollution”.
- यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के तत्त्ववधान में 1972 से मनाया जाता रहा है.
- इसमें विश्व भर के हजारों समुदाय शामिल होते हैं.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: INSV Tarini
- INSV तरणी के संचालक महिला क्रू (women crew) ने पूरे विश्व का चक्कर लगाने का ऐतिहासिक कार्य पूरा कर लिया है.
- भारत की दृष्टि से ऐसा पहली बार हुआ है कि मात्र महिलाओं द्वारा संचालित किसी जहाज ने पूरे विश्व की परिक्रमा की हो.
- इस अभियान का नाम “नाविका सागर परिक्रमा” रखा गया था जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण नीति के अनुरूप नारी शक्ति के पूर्ण विकास को बढ़ावा देना था.
- पूरा अभियान 254 दिन चला और जहाज ने अपनी परिक्रमा 22,000 Nautical माइल चलकर पूरी की.
- इस क्रम में यह इन पाँच देशों से होकर गुजरी – ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, फौकलैंड (UK), साउथ अफ्रीका और मॉरिशस.
- विश्व की नाव-परिक्रमा के लिए आवश्यक सभी शर्तें इस अभियान में पूरी की गयीं, जैसे – i) दो बार भूमध्यरेखा को पार करना ii) सभी देशान्तरों से होकर गुजरना iii) विश्व के तीन बड़े अंतरीपों (Cape Leeuwin, Cape Horn और Cape of Good Hope) से होकर गुजरना.
- स्वदेश में निर्मित INSV तरणी को 2017 में ही सेना के लिए कमीशन किया गया था.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: Nipah Virus
- हाल ही में केरल राज्य में Nipah Virus (NiV) से कुछ मौतें होने की सूचना आई है.
- इसको दृष्टि में रखते हुए राज्य सरकार ने एक कार्यदल का गठन किया है जो ऐसे मामलों पर नजर रखते हुए इनकी रोकथाम की उपाय सुझाएगा.
- बताया जाता है कि निपाह वायरस से ग्रस्त होने पर 70% रोगी मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार निपाह वायरस एक नया वायरस है जो पशु से मनुष्य में संक्रमण करता है.
- इस वायरस की प्रजाति Henipavirus बताई जाती है.
- यह वायरस ज्यादातर एक विशेष चमगादड़ से फैलता है जिसे fruit bat कहते हैं.
- इस वायरस का नाम निपाह इसलिए रखा गया है क्योंकि इसका पता सबसे पहले 1998 में मलेशिया के Nipah गाँव में चला था.
- निपाह वायरस से होने वाले रोग के लक्षण इन्फ्लुएंजा के सामान होते हैं – बुखार, माँसपेशी में दर्द, सांस में दिक्कत.
- Nipah virus के लिए अभी तक कोई टीका नहीं बना है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs