Sansar डेली करंट अफेयर्स, 17 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 17 April 2018


GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: DARPAN-PLI App

  1. DARPAN का full-form है – Digital Advancement of Rural Post Office for A New India
  2. संचार मंत्री ने हाल ही में DARPAN-PLI नामक एक ऐप्लीकेशन का शुभारम्भ किया.
  3. यह app डाक घर के किसी भी शाखा में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का premium जमा करने में काम आएगा.
  4. इसके जरिये पालिसी का ऑनलाइन updation भी संभव है.
  5. डाक विभाग ने ग्रामीण डाक शाखाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए दर्पण परियोजना का शुभारम्भ किया है.
  6. इस परियोजना का उद्देश्य देश में सभी 1.29 लाख ग्रामीण डाकघरों को एक दूसरे से जोड़ना है और उन्हें ऑनलाइन डाक सेवा और वित्तीय लेनदेन में सक्षम बनाना है.
  7. डाक जीवन बीमा देश का सबसे पुराना जीवन बीमा है.

GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: UN ECOSOC Elections

  1. ECOSOC. का full-form है – Economic and Social Council
  2. यह संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीनस्थ एक गैर-सरकारी संगठन है.
  3. भारत ने इस गैर-सरकारी संगठन की समिति के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की है.
  4. यह सतत विकास के तीनों आयामों – आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण – को आगे बढ़ाने पर बल देता है.

GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: Atal Tinkering Lab (ATL)

  1. नीति आयोग ने अटल इनोवेशन मिशन (AIM) तैयार किया है. इसके तहत चुने हुए 1500 अतिरिक्त स्कूलों में Atal Tinkering Labs (ATLs) स्थापित किये जायेंगे.
  2. ATLs वे प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स, सेंसर टेक्नोलॉजी उपकरण, इन्टरनेट प्रणाली और सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था होती है.
  3. प्रयोगशाला का उद्देश्य है कि बच्चे पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान की परिधि से बाहर निकलकर रचनात्मक गतिविधियाँ सम्पन्न करें.
  4. अटल इनोवेशन स्कीम मिशन (AIM) का लक्ष्य है देश के 98% अधिक स्मार्ट शहरों में और 93% जिलों में ऐसी प्रयोगशालाएँ तैयार हों.
  5. मिशन का स्वप्न है कि देश के 10 लाख बच्चों को भविष्य के innovators के रूप में विकसित किया जाए और 1500 नए स्कूलों में ATL स्थापित करने के इस कदम से इस दिशा में सफलता मिलेगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Bagh-e-Naya Qila

  1. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) गोलकुंडा किले के अंदर Bagh-e-Naya Qila के आस-पास के धरातल का नक्शा तैयार करेगा.
  2. Bagh-e-Naya Qila एक बगीचा है जिसकी हाल में खुदाई हुई है.
  3. यह कार्य एक ऐसे रडार (Ground penetrating radar) की सहायता से किया जायेगा जो जमीन के अन्दर की भी जानकारी प्राप्त कर सकेगा.
  4. इस कार्य के लिए IIT Madras की सहायता ली जा रही है.
  5. इस बगीचे को दक्कन के शासकों ने बनाया था.
  6. Bagh-e-Naya Qila भारत के चुने हुए समतल बगीचों में से एक है.
  7. इस बगीचे में कई पत्थर की मूर्तियाँ हैं और भित्तियों पर जानवर और कई विचित्र आकृतियाँ उत्कीर्ण हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Ground Penetrating Radar

  1. GPR रडार स्पन्दन (radar pulses) के माध्यम से जमीन के अन्दर का चित्र तैयार करने में सहायक होता है.
  2. इस पद्धिति से पुरातत्व स्थलों की कोई भी क्षति नहीं होती.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: एक साथ चुनाव

  1. विधि आयोग ने एक श्वेत पत्र का प्रारूप उपस्थापित किया है जिसमें 2019 में लोक सभा और सभी विधान सभाओं के चुनाव एक ही समय करने की अनुशंषा की गई है.
  2. इस आयोग ने यह भी परामर्श दिया है कि एक साथ चुनाव करने के लिए संविधान में उचित संशोधन किया जाए.
  3. विधि आयोग सरकार द्वारा गठित एक कार्यकारी निकाय है.
  4. इसका मुख्य कार्य कानून में सुधार करना है.
  5. इसके सदस्य मुख्य रूप से कानून के विशेषज्ञ होते हैं.
  6. इस आयोग का गठन हर तीन साल पर नए सिरे से किया जाता है.
  7. यह विधि एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत एक सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करता है.
  8. इसका सबसे पहले गठन 1834 में चार्टर कानून अधिनियम 1833 के अंतर्गत हुआ था.
  9. भारत के स्वतंत्र होने के पहले अंग्रेजों के समय में ऐसे तीन और आयोग गठित हुए थे.
  10. स्वतंत्र भारत का पहला विधि आयोग 1955 में गठित हुआ था.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]