Sansar डेली करंट अफेयर्स, 17 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 17 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: नवाचार और उद्यमशीलता उत्सव – (FINE)

  1. FINE का full-form है – Festival of Innovation and Entrepreneurship.
  2. भारत के राष्ट्रपति भवन में शीघ्र ही FINE अर्थात् नवाचार और उद्यमशीलता उत्सव का उद्घाटन करने वाले हैं.
  3. इस अवसर पर वे सतत तकनीकियों एवं संस्थाओं के लिए अनुसंधान एवं पहल से सम्बंधित सोसाइटी द्वारा स्थापित गाँधी युवा तकनीकी नवाचार पुरस्कार भी बाँटेंगे.
  4. FINE नवाचार को मान्यता देने, सम्मानित करने, उसे आगे लाने तथा पुरस्कृत करने के लिए गठित एक संस्था है.
  5. यह उत्सव राष्ट्रपति भवन विज्ञान तकनीकी विभाग तथा भारत के राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भारत के क्षेत्रीय नव वर्ष

  1. भारत के उपराष्ट्रपति ने उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादी एवं चैती चाँद के पवित्र अवसर पर लोगों को बधाई दी है.
  2. उगादी जिसे युगादी भी कहते हैं तेलगु और कन्नड़ क्षेत्रों के लिए नववर्ष का उत्सव होता है.
  3. गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र में मनाया जाता है जो हिंदू चान्द्र-सौर पंचांग के पहले दिन पड़ता है.
  4. चैत्र शुक्लादी पारम्परिक हिंदू पंचांग का नववर्ष है जो नए चाँद के उदय से सम्बन्धित है तथा चैत के महीने के पहले दिन पड़ता है.
  5. चैती चाँद सिन्धी हिंदू नववर्ष के रूप में मनाते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: साक्षर भारत योजना

  1. “साक्षर भारत” केंद्र संपोषित योजना है जो वयस्क शिक्षा एवं कौशल विकास से सम्बन्धित है.
  2. यह कार्यक्रम 2009 में राष्ट्रीय स्तर पर 80% साक्षरता स्तर लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया था. इसके लिए वयस्क महिला साक्षरता पर बल दिया जाएगा.
  3. इसके लिए देश के उन 26 राज्यों और एक केंद्र शासित के ग्रामीण क्षेत्रों को लिया गया है जहाँ साक्षरता दर 2001 जनगणना के अनुसार 50% से कम था.
  4. आशा की जाती है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 15 वर्ष और उसके ऊपर की आयु वाले सात करोड़ असाक्षर वयस्कों को साक्षर बना लिया जाएगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

  1. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण ने उपभोक्ता सेवाओं के लिए jagograhakjago.gov.in नामक पोर्टल का शुभारम्भ किया.
  2. हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  3. इस साल का थीम था – Making Digital Markets Fairer
  4. सरकार एक नया उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम लाने का विचार कर रही है जो इस विषय में 30 वर्ष पहले 1986 में बने उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम (COPRA) की जगह लेगा.
  5. COPRA का full-form है- Consumer Protection Act.
  6. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस से से अलग है. यह 1986 को COPRA के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]