Sansar डेली करंट अफेयर्स, 17 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 17 May 2018


GS Paper 3 Source: PIB

Topic : PMMMNMTT

  1. PMMMNMTT का full-form है – Pandit Madan Mohan Malviya National Mission on Teachers and Teaching.
  2. PMMMNMTT मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है.
  3. इस योजना का लक्ष्य विद्यालयी और उच्चतर शिक्षा के स्तर ऊँचा करना है.
  4. इसके लिए शिक्षा से सम्बंधित हर पहलू पर ध्यान दिया जायेगा, जैसे – शिक्षक, शिक्षण, शिक्षक की तैयारी, व्यवसायिक विकास, पाठ्यक्रम की रुपरेखा, मूल्यांकन पद्धति का रूपांकण एवं विकास, बालशिक्षा में शोध.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Regional Anti-Terrorist Structure (RATS)

  1. पाकिस्तान पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अधीन RATS की बैठक की मेजबानी इस्लामाबाद में कर रहा है.
  2. बैठक में SCO एवं RATS की कार्यकारिणी समितियों के सदस्य तथा आठ सदस्य-देशों के कानूनी सलाहकार शामिल होंगे.
  3. ये सदस्य-देश हैं – चीन, कजाखस्तान, किर्गिज़स्तान, रूस, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान
  4. इस बैठक में होने वाली वार्ता के मुख्य विषय आतंकवाद से होने वाले खतरे एवं उनसे निपटने के उपाय होंगे.
  5. क्षेत्रीय आतंक-विरोधी संरचना (RATS) का headquarter उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में है.
  6. RATS शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का स्थायी अंग है.
  7. यह संगठन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद की तीन बुराइयों के खिलाफ सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है.
  8. RATS के प्रमुख का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है.
  9. हर सदस्य देश एक स्थाई प्रतिनिधि RATS को भेजता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Brahmos Missile

  1. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को हाल ही में बालासोर ओडिशा के Integrated Test Range (ITR) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
  2. ब्रह्मोस भारत के DRDO और रूस के NPOM का एक संयुक्त उद्यम है.
  3. यह मिसाइल भारतीय की तीनों सेनाओं – थल सेना, नौसेना और वायुसेना के द्वारा प्रयोग में लाई जाएगी.
  4. ब्रह्मोस की मारक क्षमता शुरुआत में 300 km की थी जो अब बढ़कर 450 km की हो गई है.
  5. इसकी गति की दर 2.8 मैक है एवं यह लगभग 300 किग्रा पारम्परिक विस्फोटक ले जा सकता है.

GS Paper 2 Source: PRS Legislative Research

Topic : Model Contract Farming Act, 2018

model contracting farming act

  1. हाल ही में भारत सरकार ने एक अधिनियम पारित किया है जिसका नाम है – आदर्श कृषि उत्पाद एवं मवेशी संविदा-कृषि तथा सेवाएँ (प्रोत्साहन एवं सुविधा) कानून, 2018 (Model Contract Farming Act, 2018).
  2. यह अधिनियम नियामक (regulatory) प्रकृति का नहीं है अपितु प्रोत्साहन एवं सुविधा प्रदान करने हेतु बनाया गया है.
  3. बजट 2017-18 में भारत के वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह शीघ्र ही संविदा कृषि के विषय में एक आदर्श संविदा कृषि विधेयक (Model Contract Farming Bill) लायेंगे और यह अधिनयम इसी आलोक में पारित किया गया है.
  4. अधिनियम में जिस संविदा (contract) का उल्लेख है, वह संविदा किसान और थोक खरीदारों/क्रेताओं के बीच होने वाली समझौते से सम्बंधित है.
  5. पर सवाल उठता है कि ये खरीददार कौन हो सकते हैं?
  6. ये खरीददार कृषि प्रसंस्करण कारखाने, निर्यातक, व्यापारिक फर्म आदि हो सकते हैं.
  7. Model Contract में किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है और यदि विवाद हो तो उसके लिए भी एक प्रणाली विकसित की गई है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : International Day for Biological Diversity 2018

  1. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर साल 22 मई को जीवों के निवास-स्थलों के नाश, समुद्री प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
  2. इस साल की थीम है – जैव-विविधता के लिए किये गए कार्यों के 25 वर्ष / “Celebrating 25 Years of Action for Biodiversity.”
  3. यह दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के तत्त्वाधान में 1993 में मनाया गया था.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : NIDAAN

  1. राजस्थान सरकार ने निदान नामक एक सॉफ्टवेर का शुभारम्भ किया है जो मौसमी एवं असंक्रमणीय रोगों की पहचान, अनुश्रवण और विशेष क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों से सम्बंधित है.
  2. इस सॉफ्टवेर में 46 रोगों की ऑनलाइन जानकारी अंकित है.
  3. यह भी बताया गया है कि किसी रोग का उपचार किस संस्था से हो सकता है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]