Sansar डेली करंट अफेयर्स, 18-20 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 18 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: HAMMER नाम का अन्तरिक्ष यान

  1. नासा ने एक विशाल आणविक अंतरिक्ष यान बनाने की सोची है जो अन्तरिक्ष में घूमते हुए खतरनाक चट्टानों को नष्ट कर पृथ्वी को सुरक्षित करेगा.
  2. इस अन्तरिक्ष यान का नाम HAMMER यानी हथौड़ा है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: कूबड़ वाला डॉलफिन

  1. S. Sahulensis सौसा परिवार की एक विशेष प्रजाति है जिसमें कूबड़ वाले डॉलफिन होते हैं.
  2. यह प्रजाति उत्तरी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी न्यू गिनी में बहुतायत से पाई जाती है.
  3. इस प्रजाति को अभिलुप्त होने वाली सूची (Red List) में रखा गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वित्तीय स्थिरता बोर्ड 

  1. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (Financial Stability Board – FSB) ने क्रिप्टो करेंसी के विषय में एक प्राथमिक आकलन प्रस्तुत किया है.
  2. यह बोर्ड एक अंतर्राष्ट्रीय निकाय है जो वैश्विक वित्तीय प्रणाली का अनुश्रवण करता है और अपनी अनुशंसाएँ देता है.
  3. यह 20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह के वित्तीय नियमों का समन्वयन करता है.
  4. इसका मुख्यालय बेसल, स्विट्ज़रलैंड में है.

Sansar Daily Current Affairs, 19 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य

  1. पोबितोरा  वन्यजीव अभयारण्य असम के मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ वाले मैदानी इलाके में स्थित है.
  2. यहाँ गैंडों की संख्या का घनत्व विश्व में सबसे अधिक है.
  3. काजीरंगा के बाद यहाँ गैंडों का सबसे बड़ा जमावड़ा है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सक्षम छात्रवृत्ति योजना

  1. यह योजना 2014-15 में शुरू की गई थी.
  2. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग छात्रों को डिप्लोमा और डिग्री स्तरों पर तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना है.
  3. इस योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है.
  4. इसी नाम की अन्य योजनाएँ निम्नलिखित हैं – 
  • प्रोजेक्ट सक्षम – वित्त मंत्रालय – इसका उद्देश्य केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के नये अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क को विकसित करना है.
  • प्रोजेक्ट सक्षम – रेल मंत्रालय – यह भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम है.
  • सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय – ईंधन संरक्षण
  • सक्षम – ग्रामीण विकास मंत्रालय – रिमोट सेंसर और GIS टूल के द्वारा काम की निगरानी करना.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सेशल्स में स्थित प्रवाल भित्ति

  1. प्रवाल भित्ति को बचाने के लिए सेशल्स में एक कार्यक्रम चल रहा है.
  2. पानी के अन्दर प्रवाल के टुकड़ों को फिर से उगाने का प्रयास किया जा रहा है.
  3. उसके बाद इन्हें वहाँ से उठाकर उनके प्राकृतिक आवास में लगा दिया जाएगा.
  4. 1998 में “Bleaching” नामक प्राकृतिक घटना के कारण सेशल्स में 90% प्रवाल भित्तियाँ नष्ट हो गई थीं.
  5. “Bleaching” के अंतर्गत गर्म पानी में स्थित प्रवाल अपने कंकाल के भीतर स्थित पोषक और रंगीन काई को निकाल देता है जिससे उसमें पोषकता का अभाव हो जाता है और वह मर जाता है.
  6. नए कोरल उगाने के लिए अब “सुपर कोरल” का प्रयोग किया जा रहा है जिसपर bleaching का असर नहीं होता है.

Sansar Daily Current Affairs, 20  March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व जल विकास रिपोर्ट

  1. संयुक्त राष्ट्र की गणना है कि अनुमानत: 3.6 अरब लोग उन क्षेत्रों में रहते हैं जहाँ वर्ष भर में कम से कम एक महीने पानी की किल्लत होती है.
  2. WWDR (World Water Development Report) एक वार्षिक और विषयगत रिपोर्ट है जो हर साल विभिन्न जल विषयक मुद्दों पर प्रकाशित होता है.
  3. WWDR संयुक्त राष्ट्र का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट माना जाता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व गौरैया दिवस

  1. विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है.
  2. यह दिवस गौरैया के अस्तित्व के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए मनाया जाता है.
  3. जैसा कि हम जानते हैं आज प्रदूषित शहरी वातावरण के कारण और इन्हें आश्रय देने के प्रति लोगों की उदासीनता के फलस्वरूप गौरैये लुप्त हो रहे हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पर्माफ्रॉस्ट विगलन का प्रभाव

  1. एक नए अध्ययन से पता चला है कि उत्तरी आर्कटिक के सबसे ठंडे क्षेत्र में स्थित पर्माफ्रॉस्ट अर्थात् मिट्टी-युक्त स्थायी बर्फ अभूतपूर्व तेजी से पिघल रही है.
  2. इस पिघलाव का अर्थ यह होगा कि इससे ग्रीनहाउस गैस, जैसे – कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन, वातावरण में विमुक्त हो जायेंगे.
  3. पर्माफ्रॉस्ट उत्तरी गोलार्द्ध के 24% क्षेत्र में मिट्टी की ऊपरी परत के नीचे सदियों से जमा पड़ा है.
  4. पर्माफ्रॉस्ट क्षेत्र हैं – साइबेरिया और रूस के कुछ अन्य भाग, तिब्बती पठार, अलास्का, उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और स्कैंडिनेविया के कुछ हिस्से.
  5. पर्माफ्रॉस्ट कार्बन से भरा होता है क्योंकि इसमें उन पशुओं और वनस्पतियों के अंश होते हैं जो मर के जम गए पर ठण्ड के कारण उनके अवशेष क्षरित नहीं हुए.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]