Sansar डेली करंट अफेयर्स, 18 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 18 April 2018


GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: भारतीय पोषण समस्या विषयक राष्ट्रीय परिषद्

  1. हाल ही में भारतीय पोषण समस्या विषयक राष्ट्रीय परिषद् की पहली बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई.
  2. इस परिषद् की स्थापना पोषण अभियान के तहत की गई थी, जो सभी पोषण आधारित योजनाओं के निर्माण, निर्देशन और अनुश्रवन करने वाला सर्वोच्च निकाय है.
  3. National Council on India’s Nutrition Challenges को सौंपे गए कार्य हैं –
  • भारत की राष्ट्रीय पोषणगत चुनौतियों के समाधान के लिए नीति निर्देशित करना.
  • विभिन्न मंत्रालयों के बीच इस कार्य के लिए समन्वय बनाना और योजनाओं के संयुक्त क्रियान्वयन की समीक्षा करना.
  • हर चौथे महीने पोषण विषयक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP)

  1. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Program) पर एक अवधारणा टिप्पणी जारी की है.
  2. NCAP स्वच्छ वायु के लिए की गई सरकारी पहलों की खामियों को दूर करना चाहता है.
  3. NCAP का लक्ष्य है कि भारत के सभी नगरों में वायु प्रदूषण के लिए विश्व स्तर पर निर्धारित आदर्श मापदंडों को लागू किया जाए.
  4. NCAP की योजना है कि वह अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए भारवर्ष में 1000 हस्तचालित एवं स्वचालित वायु गुणवत्ता स्टेशन स्थापित करेगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Hope Spots

  1. 2013 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीप समूह को “hope spots अर्थात् आशा स्थली” का नाम दिया गया था.
  2. इन द्वीपों को यह नाम  International Union for Conservation of Nature (IUCN) एवं Mission Blue के द्वारा दिया गया.
  3. Mission Blue एक संगठन है जो समुद्र के अध्ययन का कार्य करता है.
  4. Hope Spots का नाम उस विशेष स्थान को दिया जाता है जो सम्बंधित समुद्र के स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक होते हैं.
  5. Hope Spots किसी महासागर का वह क्षेत्र है जहाँ इसमें रहने वाले वन्यजीव और जल के अन्दर महत्त्वपूर्ण जीवों की बस्ती को सुरक्षित रखने से महासागर का स्वास्थ्य बना रहेगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Groundswell Report

  1. हाल ही में विश्व बैंक ने  Groundswell Report जारी किया है.
  2. यह जलवायु-परिवर्तन की घटनाओं से प्रभावित होकर एक देश के अन्दर अथवा एक देश से दूसरे देश में लोगों के परिव्रजन की जाँच-पड़ताल करता है.
  3. जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक सहारा के दक्षिणी क्षेत्र के देशों, दक्षिणी एशिया और लैटिन अमेरिका में 14 करोड़ लोग अपने-अपने देश के अन्दर इधर से उधर जायेंगे.
  4. ये तीनों क्षेत्र जलवायु परिवर्तन के सबसे बड़े संभावित भूभाग हैं जहाँ विकासशील देशों की 55% जनसंख्या रहती है.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: E-SANAD

  1. राष्ट्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने भारत में शिक्षा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए E-SANAD पोर्टल और NAD (राष्ट्रीय शैक्षणिक कोष – National Academic Depository) दोनों की एकीकृत कर दिया है.
  2. e-Sanad ऑनलाइन आवेदन के लिए तैयार किया गया एक पोर्टल है जिसका उद्देश्य है सम्पर्करहित, नकदरहित, कागज़रहित दस्तावेज-अभिप्रमाणन (document attestation) की व्यवस्था स्थापित करना.
  3. यह पोर्टल भारत में रहने वाले आवेदकों के लिए है परन्तु ऐसा प्रस्ताव है कि भविष्य में धीरे-धीरे विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए भी यह पोर्टल खोल दिया जायेगा.
  4. NAD (National Academic Depository) एक 24×7 घंटे चलने वाला ऑनलाइन संग्रह है जहाँ सभी प्रकार के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र उपलब्ध होते हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]