Sansar Daily Current Affairs, 18 January 2018
GS Paper 3:
Topic: सूरत शहर बना न. 1 स्मार्ट शहर
- सूरत ने न. 1 स्मार्ट शहर का खिताब पाया है.
- सूरत में अन्य स्मार्ट शहरों की तुलना में सबसे अधिक संख्या में परियोजनाएँ लागू की गई हैं.
- दूसरे नंबर पर पुणे शहर रहा.
- तीसरे से आठवें स्थान पर क्रमशः विशाखापत्तनम, उदयपुर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयम्बटूर, जयपुर और इंदौर रहे.
GS Paper 3:
Topic: विश्व भविष्य ऊर्जा सम्मेलन
- विश्व भविष्य ऊर्जा सम्मेलन (WFES) एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो भविष्य की ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है.
- WFES का आयोजन इस साल अबू धाबी में हुआ.
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ने हाल ही में आयोजित किये गए WFES में भाग लिया है.
GS Paper 3:
Topic: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)
- ISA (International Solar Alliance) की स्थापना CoP21 पेरिस घोषणा के अनुसार हुई है.
- इस alliance का उद्देश्य है सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना जिससे पेट्रोल, डीजल पर निर्भरता कम की जा सके.
- यह एक अंतर्राष्ट्रीय, अंतर-सरकारी alliance है जो आपसी समझौते पर आधारित है.
- अब तक 19 देशों ने इस समझौते को अपनी मंजूरी दे दी है और 48 देशों ने इसके framework agreement को हस्ताक्षरित कर दिए हैं.
- यह 121 ऐसे देशों का alliance है जो सौर ऊर्जा की दृष्टि से समृद्ध हैं.
- ये देश पूर्ण या आंशिक रूप से कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं.
- इसका मुख्यालय भारत में है और इसका अंतरिम सचिवालय फिलहाल गुरुग्राम में बन रहा है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs