Sansar Daily Current Affairs, 18 May 2018
GS Paper 3 Source: PIB
Topic : Pakal Dul hydro power project
- पाकल दुल पनबिजली परियोजना 1000 MW की बिजली उत्पादन की क्षमता रखती है.
- यह जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी की सहायक नदी मारुसादर नदी (Marusadar River) पर बनाई गई है.
- इस परियोजना के द्वारा जम्मू-कश्मीर को 12% बिजली मुफ्त में दी जाएगी.
- यह परियोजना जम्मू-कश्मीर की न केवल सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना है अपितु राज्य की सबसे पहली भंडारण इकाई भी है.
GS Paper 2 Source: PIB
Topic : Mission Innovation
- नवाचार अभियान (mission innovation) की मंत्रिस्तरीय बैठक स्वीडन के मालमो शहर में हो रही है.
- भारत भी इस बैठक में भाग ले रहा है.
- नवाचार अभियान में 23 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
- इस अभियान का उद्देश्य बढ़े हुए सरकारी वित्त पोषण तथा सार्वजनिक क्षेत्र/निजी क्षेत्र की बढ़ी हुई भागीदारी एवं अधिक-से-अधिक वैश्विक सहयोग के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा नवाचार (clean energy innovation) को गति प्रदान करना है.
- इस अभियान के अंतर्गत भागीदारी करने वाले देशों को पाँच साल में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में शोध एवं विकास (R&D) के लिए निवेश को दुगुना कर देना है.
- साथ ही इन देशों द्वारा निजी क्षेत्र के उपक्रमों को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक-से-अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है.
- यह अभियान 30 नवम्बर, 2015 में हुए पेरिस समझौते से सम्बंधित है.
- भारत इस अभियान की Steering Committee का संस्थापक सदस्य (founding member) है.
- साथ ही यह इसकी दो उप-समूहों – संयुक्त शोध एवं सक्षमता निर्माण उपसमूह (Joint research and Capacity Building) एवं निजी क्षेत्र भागीदारी उपसमूह (Private Sector Engagement) – का सदस्य भी है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : World Health Assembly
- जिनेवा में 71वें विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) की पूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है.
- इस बैठक की तीन मुख्य themes हैं – संगठन की 70वीं वर्षगाँठ, अल्मा-आटा (Alma-Ata) की 40वीं वर्षगाँठ और WHO की सर्वोच्च प्राथमिकता अर्थात् सबको स्वास्थ्य.
- इन थीमों के अतिरिक्त स्वास्थ से सम्बंधित इन क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी –> यौन और प्रजनन स्वास्थ्य; शिशु विकास; माँ, शिशु और बच्चों का पोषण; पोलियो और वैश्विक टीकाकरण कार्ययोजना (Global Vaccine Action Plan).
- विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) वह मंच है जिसके माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) अपने 194 सदस्य देशों के साथ विश्व स्वास्थ्य की समस्याओं पर विचार करता है.
- WHO का headquarter जेनेवा में है जहाँ हर वर्ष मई महीने में विश्व स्वास्थ सभा आयोजित होती है.
- विश्व स्वास्थ्य सभा के प्रमुख कार्य हैं –
- WHO की नीतियों का निर्धारण
- WHO के निदेशक (director general) की नियुक्ति
- World Health Org. की वित्तीय नीतियों का पर्यवेक्षण
- और इसके बजट की मंजूरी
GS Paper 3 Source: PIB
Topic : Asita project
- राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन/National Mission for Clean Ganga (NMCG) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को यमुना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोना (असिता) को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया है.
- असिता परियोजना (Asita Project) का उद्देश्य यमुना नदी के जलछाजन क्षेत्र को फिर से जीवित करना और उसका पुनर्निर्माण करना है जिससे कि दिल्ली के लोगों के लिए वह सुगम हो सके.
- ज्ञातव्य है कि यमुना नदी का एक प्रयाय “असिता” भी है.
- इस परियोजना का मुख्य आकर्षण इसके किनारे-किनारे भ्रमण योग्य पथ का निर्माण है.
- इस योजना के अनुसार नदी के किनारे एक हरित गलियारा भी बनेगा जो 300 मीटर चौड़ा होगा.
- इस गलियारे में विभिन्न जलपक्षियों और जीवों को बसाया जायेगा.
- पिछले 22 वर्षों में यमुना की सफाई पर 2,000 करोड़ खर्च हो चुके हैं फिर भी यह एक मृत नदी मानी जाती है क्योंकि इसके जल में ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त नहीं है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Yamuna Action Plan
- भारत सरकार ने यमुना की सफाई के लिए Yamuna Action Plan I, II एवं III की स्वीकृति दी है.
- इन तीनों योजनाओं का कार्यान्वयन जापान के सहयोग से होगा.
- इसके लिए जापान ने 17.7 बिलियन की राशि मुहैया की है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs