Sansar Daily Current Affairs, 19 April 2018
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: रक्षा योजना समिति (DPC)
- केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अध्यक्षता में एक रक्षा योजना समिति (Defence Planning Committee) की स्थापना की है.
- इस समिति की स्थापना विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एवं रक्षा बलों के लिए “व्यापक” योजना को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है.
- इस समिति में शामिल होंगे :-
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)
- विदेश सचिव
- कर्मचारी समिति प्रमुख के अध्यक्ष
- सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख
- व्यय विभाग के सचिव (व्यय विभाग वित्त मंत्रालय के अधीन है)
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: ग्राम समाज अभियान
- “ग्राम स्वराज अभियान” के अंतर्गत हाल ही में पूरे देश में “स्वच्छ भारत पर्व” आयोजित किया जा रहा है.
- “ग्राम स्वराज अभियान” का आयोजन 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 के बीच किया जा रहा है.
- इस अभियान की theme है – “सबका साथ, सबका गाँव, सबका विकास”.
- यह अभियान सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देगा और साथ ही साथ सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए उठाये कदम के विषय में ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाएगा.
- इस अभियान के जरिये सरकार यह जानने कि कोशिश करेगी कि ग़रीबों तक सरकारी सुविधाएँ पहुँचने में क्या-क्या बाधा आई.
- सरकार विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीण वर्गों से प्रतिक्रिया भी प्राप्त करना चाहती है.
- ये कल्याणकारी कार्यक्रम हैं – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: फिल्म फ्रेंडली अवार्ड
- मध्य प्रदेश राज्य को 19 अप्रैल 2018 को फ्रेंडली राज्य पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया गया.
- यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया.
- ज्यूरी के अध्यक्ष रमेश सिप्पी ने इस पुरस्कार की घोषणा की.
- यह पुरस्कार मध्य प्रदेश को इसलिए दिया गया क्योंकि यहाँ निर्माताओं को फिल्मांकन करने में सबसे अधिक सहूलियत महसूस होती है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: डार्क नेट
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार डार्क नेट (Dark Net) का प्रयोग नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों के व्यवसाय में किया जा रहा है.
- डार्क नेट एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जिसकी पहुँच कुछ ऐसे ही लोगों तक सीमित है जो नशीली दावाओं के अवैध व्यापार में संलग्न हैं.
- डार्क नेटवर्क तक किसी सर्च इंजन (जैसे गूगल सर्च, याहू सर्च) से पहुँचना संभव नहीं होता है.
- हाल ही में सिल्क रोड नामक एक ऑनलाइन डार्क मार्केट का पर्दाफाश हुआ जिसके द्वारा अवैध रुप से नशीली दवाओं और हथियारों का कारोबार किया जा रहा था.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) में सदस्यों की संख्या में परिवर्तन लाया है.
- पहले इस आयोग में एक अध्यक्ष और 6 सदस्य होते थे.
- अब एक अध्यक्ष और मात्र तीन सदस्य होंगे.
- प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 (अधिनियम) की धारा 8 (1) के अनुसार आयोग में केवल एक अध्यक्ष होगा और सदस्यों की संख्या कम से कम दो होगी और अधिक से अधिक छह होगी.
- अध्यक्ष और सदस्यों को नियुक्त केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है.
- आयोग के निम्नलिखित कार्य हैं :-
- व्यापार से सम्बंधित प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव करने वाले कारकों को रोकना
- बाजारों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और बनाए रखना.
- उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना.
- व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs