Sansar डेली करंट अफेयर्स, 19 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 19 April 2018


GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: रक्षा योजना समिति (DPC)

  1. केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अध्यक्षता में एक रक्षा योजना समिति (Defence Planning Committee) की स्थापना की है.
  2. इस समिति की स्थापना विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एवं रक्षा बलों के लिए “व्यापक” योजना को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है.
  3. इस समिति में शामिल होंगे :-
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)
  • विदेश सचिव
  • कर्मचारी समिति प्रमुख के अध्यक्ष
  • सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख
  • व्यय विभाग के सचिव (व्यय विभाग वित्त मंत्रालय के अधीन है)

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: ग्राम समाज अभियान

  1. “ग्राम स्वराज अभियान” के अंतर्गत हाल ही में पूरे देश में “स्वच्छ भारत पर्व” आयोजित किया जा रहा है.
  2. “ग्राम स्वराज अभियान” का आयोजन 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 के बीच किया जा रहा है.
  3. इस अभियान की theme है – “सबका साथ, सबका गाँव, सबका विकास”.
  4. यह अभियान सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देगा और साथ ही साथ सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए उठाये कदम के विषय में ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाएगा.
  5. इस अभियान के जरिये सरकार यह जानने कि कोशिश करेगी कि ग़रीबों तक सरकारी सुविधाएँ पहुँचने में क्या-क्या बाधा आई.
  6. सरकार विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीण वर्गों से प्रतिक्रिया भी प्राप्त करना चाहती है.
  7. ये कल्याणकारी कार्यक्रम हैं – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: फिल्म फ्रेंडली अवार्ड

  1. मध्य प्रदेश राज्य को 19 अप्रैल 2018 को फ्रेंडली राज्‍य पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया गया.
  2. यह पुरस्कार भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया.
  3. ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष रमेश सिप्‍पी ने इस पुरस्‍कार की घोषणा की.
  4. यह पुरस्कार मध्‍य प्रदेश को इसलिए दिया गया क्योंकि यहाँ निर्माताओं को फिल्‍मांकन करने में सबसे अधिक सहूलियत महसूस होती है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: डार्क नेट

  1. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार डार्क नेट (Dark Net) का प्रयोग नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों के व्यवसाय में किया जा रहा है.
  2. डार्क नेट एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जिसकी पहुँच कुछ ऐसे ही लोगों तक सीमित है जो नशीली दावाओं के अवैध व्यापार में संलग्न हैं.
  3. डार्क नेटवर्क तक किसी सर्च इंजन (जैसे गूगल सर्च, याहू सर्च) से पहुँचना संभव नहीं होता है.
  4. हाल ही में सिल्क रोड नामक एक ऑनलाइन डार्क मार्केट का पर्दाफाश हुआ जिसके द्वारा अवैध रुप से नशीली दवाओं और हथियारों का कारोबार किया जा रहा था.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) में सदस्यों की संख्या में परिवर्तन लाया है.
  2. पहले इस आयोग में एक अध्यक्ष और 6 सदस्य होते थे.
  3. अब एक अध्यक्ष और मात्र तीन सदस्य होंगे.
  4. प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 (अधिनियम) की धारा 8 (1) के अनुसार आयोग में केवल एक अध्यक्ष होगा और सदस्यों की संख्या कम से कम दो होगी और अधिक से अधिक छह होगी.
  5. अध्यक्ष और सदस्यों को नियुक्त केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है.
  6. आयोग के निम्नलिखित कार्य हैं :-
  • व्यापार से सम्बंधित प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव करने वाले कारकों को रोकना
  • बाजारों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और बनाए रखना.
  • उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना.
  • व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]