Sansar डेली करंट अफेयर्स, 19 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 19 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ रिज़र्व

  1. यह रिजर्व आंध्र प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी घाटी में स्थित है.
  2. कृष्णा नदी इस बाघ अभ्यारण्य की उत्तरी सीमा बनाती है.
  3. इस पहाड़ी पर्वतमाला के खानाबदोश आदिम जनजाति “chenchs
  4. इस अभयारण्य के जंगलों के बीच “चेंचू” नामक जनजाति रहती है.
  5. यहाँ दक्षिणी उष्णकटिबंधीय शुष्क मिश्रित पर्णपाती वन पाए जाते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय विशाल सौर टेलीस्कोप

  1. राष्ट्रीय विशाल सौर टेलीस्कोप भूमि पर स्थित 2-m क्लास ऑप्टिकल और इंफ्रा-लाल (IR) से लैस एक निगरानी सुविधा है.
  2. यह टेलिस्कोप सौर चुंबकीय क्षेत्रों की उत्पत्ति और गतिशीलता से संबंधित वैज्ञानिक मुद्दों को प्रकाश में लाएगा.
  3. दूरबीन को भारत में जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में मेरक गांव रखा जाना है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: हबल अंतरिक्ष दूरबीन

  1. हबल दूरबीन ने वरुण गढ़ के रहस्यमय तूफान को ट्रैक किया है.
  2. इसका नाम खगोल विज्ञानी एडविन हबल के नाम पर रखा गया है.
  3. यह दुनिया की पहली बड़ी अंतरिक्ष-आधारित ऑप्टिकल दूरबीन है.
  4. हबल नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बीच एक संयुक्त परियोजना है.
  5. इस अंतरिक्ष-आधारित ऑप्टिकल दूरबीन की ऊर्जा का स्रोत सूर्य है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: कॉफ़ी की खेती

  1. भारत में कॉफी की खेती 1990 और 2015 के बीच 150% बढ़ गई है.
  2. हालांकि अरेबिका कॉफी अधिक स्वादिष्ट होती है पर कॉफ़ी को उगाने वाले किसान रोबस्टा किस्म वाली कॉफ़ी को उगाना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि इसमें कम संसाधन की आवश्यकता होती है.
  3. अरेबिका कॉफ़ी को आम तौर पर छायादार क्षेत्रों और रोबस्टा को धूपदार क्षेत्रों में उगाया जाता है.
  4. एक सर्वेक्षण में पता चला है कि रोबस्टा और अरेबिका फार्मों में आम तौर पर पक्षियाँ प्रचुर संख्या में रहती हैं क्योंकि यहाँ कीटनाशक का उपयोग कम होता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]