Sansar Daily Current Affairs, 19 June 2018
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Banks Board Bureau
- Bank Board Bureau (BBB) ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यरत 22 जनरल मैनेजरों को कार्यकारी निवेशकों के रूप में प्रोन्नति देने की अनुशंसा की है.
- ये अनुशंसाएँ बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा योग्य उम्मीदवारों की अंतर्वीक्षा (interview) के आधार पर उन रिक्तियों के लिए की गई हैं जो 2018-19 की अवधि में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विद्यमान थीं.
- इस सम्बन्ध में अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के द्वारा लिया जाएगा, जिसके अध्यक्ष प्रधानमन्त्री हैं.
- बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना RBI द्वारा नियुक्त नायक समिति की अनुशंसा पर एक स्वायत्त निकाय के रूप में फरवरी 2016 में की गई थी.
- ऐसा सरकार की इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत किया गया था.
- ब्यूरो की स्थापना का उद्देश्य बैंकों में शीर्ष-स्तरीय नियुक्तियों के लिए सरकार को परामर्श देना तथा बैंकों को पूँजी संग्रहण की योजनाओं तथा डूबे हुए ऋणों से निपटने की रणनीतियों की सलाह देना है.
महत्त्वपूर्ण क्यों है?
- Prelims के लिए : BBB की संरचना और कार्य, नायक समिति.
- Mains के लिए : इंद्रधनुष योजना, नायक समिति की सिफारिशें
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : India BPO Promotion Scheme
- डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत BPO को बढ़ावा देने की योजना (BPO promotion scheme) को विस्तारित करने की योजना केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही है.
- सरकार का प्रस्ताव है कि इस योजना के तहत सीटों की संख्या बढ़ाकर दुगुनी कर दी जाए.
- डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत अभिकल्पित भारतीय BPO बढ़ावा योजना (India BPO Promotion scheme – IBPS) का लक्ष्य है देश भर में BPO/ITES के लिए पूरे देश में 48,300 सीट की स्थापना को प्रोत्साहित करना.
- इस योजना के लिए 493 करोड़ रु. की बजटीय व्यवस्था है जिसे राज्यों के बीच जनसंख्या के अनुपात में वितिरित किया जायेगा.
- इस योजना में पहाड़ी राज्यों यथा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को प्राथमिकता दी गई है.
- इसमें महिलाओं के साथ-साथ दिव्यांग लोगों की आजीविका पर विशेष बल दिया जायेगा.
- BPO का सञ्चालन तीन शिफ्टों में होता है. अतः लगभग डेढ़ लाख प्रत्यक्ष रोजगार का इससे सृजन होने की संभावना है.
- साथ ही इस योजना से अच्छी खासी संख्या में अप्रत्यक्ष आजीविका का भी निर्माण होगा.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए: IBPS योजना के लक्ष्य एवं मुख्य तत्त्व
- Mains के लिए: देश में BPO उद्द्योग का विकास एवं इसकी चुनौतियाँ
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : National Data Centre
- केंद्र भोपाल में पाँच लाख आभासी सर्वरों (virtual servers) के साथ देश का सबसे बड़ा नेशनल डाटा केंद्र स्थापित करने जा रहा है.
- इसकी स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय सूचना केंद्र (National Informatics Centre – NIC) के द्वारा की जायेगी.
- विदित हो कि इससे पहले चार नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे में स्थापित हुए थे.
- NIC सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अन्दर आने वाला एक सर्वोच्च वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगठन है जो सरकार की सूचना एवं संचार तकनीकी मामलों (Information and Communication Technology – ICT) को देखता है.
- आजकल देशवासी ऑनलाइन सेवाओं को चाहने लगे हैं और सरकार ने भी कई ई-गवर्नेंस की परियोजनाएँ बनाई हैं जिसके कारण इन केन्द्रों का महत्त्व बढ़ता जा रहा है.
- ऊपर बताई गई अपेक्षाओं को देखते हुए NIC ने सभी स्तरों पर सरकार के लिए नवीनतम सुविधाओं से युक्त राष्ट्रीय डाटा केंद्र स्थापित किये हैं.
- ये केंद्र 24 घंटे संचालित होते हैं और इनपर कुशल कर्मियों द्वारा सूचना प्रणालियों का प्रबन्धन किया जाता है.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए: NIC और NDC- मुख्य तत्त्व और उद्देश्य
- Mains के लिए : ICT एवं देश में इसका विकास
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : International Classification of Diseases (ICD-11)
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रोगों का एक नया अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण निर्गत किया है जिसे ICD -11 की संज्ञा दी गई है.
- ICD मृत्यु एवं रुग्णता (mortality) के लिए वैश्विक सूचना मापदंड को कहते हैं.
- ICD का प्रयोग रोगों की चिकित्सा एवं उनसे सम्बंधित शोध में बढ़ता ही जा रहा है.
- इसके आधार पर स्वास्थ्य की देखभाल का प्रबंधन, प्रतिफलों की निगरानी तथा धन का आवंटन किया जाता है.
- ICD का प्रयोग मृत्य से सम्बंधित आँकड़ों को प्रतिवेदित करने के लिए सौ से अधिक देशों द्वारा किया जाता है.
- Millennium Development Goals की दिशा में हुई प्रगति को मापने के लिए एवं विश्व-भर में मृत्यु तथा रोग की दरों की निगरानी में इसका प्रयोग होता है.
- ICD -11 में स्वास्थ्य से सम्बंधित रुझानों और आँकड़ों के बारे में सूचना रहती है.
- इसमें चोटों, रोगों और मृत्यु के कारणों से सम्बंधित लगभग 55,000 unique codes होते हैं.
- नई ICD -11 में औषधियों एवं वैज्ञानिक शोध में हुई प्रगति का ब्यौरा भी रहता है, उदाहरण के लिए – एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस से सम्बंधित इसके कोड Global Antimicrobial Resistance Surveillance System (GLASS) के अधिक अनुरूप हैं.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims और Mains के लिए: ICD क्या है? इसका उपयोग और महत्त्व.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Cop Connect
- Cop Connect एक mobile application है जिसे तेलंगाना पुलिस ने अपने आंतरिक संचार के उद्देश्य से बनाया है.
- यह WhatsApp की तर्ज पर तैयार किया गया है.
- इससे तेलंगाना पुलिस को न केवल बाधा-रहित संचार की सुविधा मिलेगी अपितु इससे सूचनाएँ सुरक्षित भी रहेंगी.
- WhatsApp में हद से हद तक 256 लोगों का ग्रूप बनाया जा सकता है पर इस app में ग्रूप की सदस्यों की संख्या असीमित होगी.
- तेलंगाना में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मी हैं जो राज्य-भर के 31 जिलों में फैले हुए हैं.
- यह app इनको जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा.
- इससे पुलिस की आंतरिक सूचनाएँ पूर्णतः सुरक्षित रहेंगी क्योंकि इससे जुड़ा सर्वर पुलिस विभाग के नियंत्रण में होगा.
Read Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA